हरिद्वार। पतंजलि बाॅयो रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मिलेट्स हैदराबाद के मध्य बड़े मिशन के साथ एक महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए। इस एम.ओ.यू. के माध्यम से गाँव, खेत-खलिहान तथा दूर-दराज के किसानों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि अब पतंजलि एक सेंटर आॅफ एक्सिलेंस का निर्माण करने जा रहा है जिससे न केवल देश को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी अपितु देश के किसान की आय में भी वृद्वि होगी। इससे देश में समृद्वि आएगी तथा देश के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। हमारा प्रयास है कि देश में उत्पादित मिलेट का हम सही मूल्यांकन कर उच्च गुणवत्ता युक्त पदार्थों को विकसित कर सकें। उत्पादन के साथ ही हमारा प्रयास मिलेट्स के निर्यात को दुरुस्त करने का रहेगा। जिससे किसानों को उनकी उत्पादित पफसल का सही मूल्य मिल पाएगा। पतंजलि बाॅयो रिसर्च इंस्टीट्यूट जैविक कृषि के लिए किसानों को प्रेरित करने के साथ समय-समय पर जैविक कृषि का प्रशिक्षण भी देता है। अच्छी खेती के लिए मिट्टी की जाँच होनी नितान्त आवश्यक है। इसके लिए पतंजलि बाॅयो रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ‘धरती का डाॅक्टर’ किट क...
Get daily news #HARIDWAR