हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोष्ठ का गठन करते हुए आम लोगों के लिए दूरभाष नम्बर भी जारी कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आगामी 21 दिवस लाॅक डाऊन के दौरान जनपद के आम नागरिकों की सुंविधा/विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोष्ठ गठित किया गया है । प्रकोष्ठ का प्रभारी सीआईयू दरोगा राजीव चैहान को बनाया गया है,जबकि सिपाही शशिंकांत,उमेश तथा नरेन्द्र सिंह को प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है। आमजन के लिए दो मोबाइल नम्बर (9027471009, 7253009570) जारी किये गये है। उक्त प्रकोष्ठ आम जनता एवं औद्योगिक इकाईयों के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक समस्याओं के संज्ञान में आने पर तत्काल नियमानुसार शिकायतों का निवारण/समाधान किया जायेगा।
Get daily news #HARIDWAR