हरिद्वार। जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना वारियर्स की भूमिका भी लगातार बढ़ती जा रही है। कई संस्थाएं कोरोना वारियर्स का सम्मान कर उनका उत्साह बढ़ा रही हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही फार्मा कंपनी लूपिन के फाउंडेशन कि ओर से हरिद्वार में शहर से लेकर देहात तक विभिन्न कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। इस दौरान समिति के सचिव एसके तोमर ने कहा कि कोरोना की जंग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कोरोना वारियर्स ही निभा रहे हैं। मीडिया कर्मियों की भूमिका को भी कोरोना संक्रमण के दौर में अति महत्वपूर्ण है। भारत में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं, वह बहुत सराहनीय हैं। कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं ने भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि देश इस समय गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। हम सभी का सहयोग ही इस दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करना चाहिए तथा सभी को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जरूरी एहतियात उपाय अपनाने चाहिए। इस दौरान कोर...
Get daily news #HARIDWAR