हरिद्वार। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी तथा बसों का किराया बढ़ाए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर व शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर के नेतृत्व में घोड़ा बुग्गी के साथ कनखल चैक पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर लाॅकडाउन के चलते पहले ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे आम लोगों पर दोहरी मार कर रही है। कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। व्यापार पूरी तरह ठप्प है। समाज का प्रत्येक वर्ग आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की परेशानियों को और बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। सरकार की नीतियां जनता पर भारी पड़ रही हैं। रवि बहादुर इंजीनियर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता पर...
Get daily news #HARIDWAR