Skip to main content

Posts

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

हरिद्वार। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी तथा बसों का किराया बढ़ाए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रवि बहादुर इंजीनियर व शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर के नेतृत्व में घोड़ा बुग्गी के साथ कनखल चैक पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर लाॅकडाउन के चलते पहले ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे आम लोगों पर दोहरी मार कर रही है। कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। व्यापार पूरी तरह ठप्प है। समाज का प्रत्येक वर्ग आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की परेशानियों को और बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। सरकार की नीतियां जनता पर भारी पड़ रही हैं। रवि बहादुर इंजीनियर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता पर...

व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करे सरकार-संजीव चैधरी

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधी मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व मे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित कर कांवड मेला नहीं कराए जाने से व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रत्येक व्यापारी को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता व मार्च से दिसम्बर तक के बिजली, पानी के बिल माफ करने की मांग की है। संजीव चैधरी ने कहा कि लाॅकडाउन चलते सालाना सीजन, चारधाम यात्रा ना होने के बाद अब कांवड यात्रा पर रोक लगाए जाने से व्यापारी बेहद आर्थिक दुश्वारियों का सामना कर रहे हैं। लाॅकडाउन खुलने के बाद भी यात्रीयों के नहीं आने से हरिद्वार के बाजार सूने पड़े हैं। जिससे व्यापारियों की हालत बेहद खराब हो गयी है। वर्तमान हालात में आय शून्य हो जाने से व्यापारी परिवार का खर्च चलाने में भी बेबस हैं। ऐसे मे सरकार ने जिस प्रकार किसानो, मजदूरों और बड़े व्यापारी घरानो की सीधे सहायता की है। उसी प्रकार मध्यम व छोटे व्यापारियों को सीधे एक एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए। जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारी की हालत इस स...

आॅनलाईन जुआं,अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार। स्वास्तिक संकल्प संस्था के अध्यक्ष चेतन चैबे ने हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर को आॅनलाईन जुआ व अवैध नशे पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अध्यक्ष चेतन चैबे ने कहा कि विभिन्न अवैध नशे व आॅनलाईन जुआ के कारण अनेक घर टूट चुके हैं। वर्तमान समय में स्कूली बच्चे इस गिरोह का मुख्य शिकार बन रहे हैं, जिससे उनका वर्तमान व भविष्य दोनांे खराब हो रहा है। उन्हांेने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। जनता को नशे से दूर करने के लिए उनका जागरूक होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्तिक संकल्प संस्था द्वारा समय-समय पर नशे के दुष्परिणामों से जनता को बचाने के लिए जन जागरण के कार्य किये जाते रहेंगे, जिसमें जनता का सहयोग सर्वाेपरि है। इस मौके पर  जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्वास्तिक संकल्प संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए यथाशीघ्र इस संदर्भ में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष चेत...

मंागो को लेकर अनशनरत अधिवक्ताओं का कांग्रेस नेताओं ने किया समर्थन

हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता सहित विभिन्न मांगो को लेकर कचहरी परिसर में अनशन करने वालें अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने मांगों के प्रति समर्थन देने का ऐलान किया। धरना पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल व पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते समाज का प्रत्येक वर्ग आर्थिक कठिनाईयों से जूझ रहा है। न्यायालयों में काम बंद होने से अधिवक्ता वर्ग को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को नियमों का पालन कराते हुए न्यायालयों में कार्य शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए। जिससे अधिवक्ताओं ो राहत मिल सके। मेयर अनिता शर्मा व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि लंबे लाॅकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ा है। न्यायालयों में काम बंद होने से अधिवक्ताओं के साथ वादकारियों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अब सरकार जब सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों को शुरू कर रही है तो न्यायालयों में भी सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन कराते हुए कामकाज शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अधिवक्ताओं ...

राज्यमंत्री ने किया औषधि भंडार का औचक निरीक्षण,सामने आयी अनियमितताएं

हरिद्वार। उत्तखंड के पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पशु चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय केंद्रीय औषधि भंडार में औचक छापेमारी कर कई अनियमितताएं पकड़ी हैं। राज्यमंत्री ने करीब चार घंटे तक दवाईयों के स्टॉक, बिल और तमाम रजिस्टरों को खंगाला। उन्होंने मामले में घोटाले की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है। बुधवार सुबह करीब साढे दस बजे प्रदेश की पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने मायापुर रामलीला मैदान के पास बने पशु चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय केंद्रीय औषधि भंडार में औचक छापेमारी करने पहुंची। मंत्री को देख स्टोर प्रभारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मंत्री ने स्टोर के दफ्तर में सुबह करीब 10.45 बजे से दवाईयों के बिल, स्टॉक रजिस्टरों की जांच करनी शुरू की। दोपहर करीब 2.30 बजे तक जांच की गई। मंत्री की छापेमारी में सामने आया कि जितनी दवाईयों के बिल दिए गए हैं। उतना स्टॉक भी नहीं मिला। निरीक्षण में पाया गया कि खरीदी गई दवाई अभी तक भी गोदाम तक नहीं पहुंची जबकि रजिस्टर में दवाईयों का पूरा रिकॉर्ड दर्ज दिखाया गया है। दवाई को रजिस्टर में दर्ज किया है।...

स्वास्थ्य विभाग अन्तिम संस्कार में शामिल लोगों को पहचान के बाद कर रही आइसोलेट

मृतकों का संस्कार हो जाने के बाद पता चला,मृतक थे कोरोना संक्रमित, हरिद्वार। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर सड़क दुर्घटना में मारे गए ज्वालापुर के तीनों मृतक के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन के हाथ-पांव फूलनेे लगे। आनन-फानन में अन्तिम संस्कार में शामिल लोगों की पहचान कर आइसोलेट किया जा रहा है। तीनों मृतकों का  मंगलवार शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने अंतिम यात्रा में शामिल लोगों को आइसोलेट कर गली को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है। गत दिवस ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर कौड़ियाला से दो किलोमीटर दूर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में ज्वालापुर निवासी कार चालक और कार में सवार टिबड़ी निवासी एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि चालाक ससुर और भतीजा घायल हो गए था। वहीं चालक के ससुर ने रास्ते ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एम्स ऋषिकेश में तीनों मृतकों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर बैठे रहे और मंगलवार शाम को कनखल श्मशान घाट पर शवों का दाह संस्कार कर दिया गया। इस दौरान अनभिज्ञ होने के चलते अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने ...

पुलिस ने चैंकिग के दौरान चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस टीम ने 760 ग्राम चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। उसने पूछताछ में चरस तस्करी के धंधे से जुड़े कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी की कार को सीज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सप्लाई करने के उद्देश्य से चरस लेकर आया था। बीते कुछ दिनों से कनखल पुलिस को लगातार चरस क्षेत्र में आने की सूचना मिल रही थी। थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुरुकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास से कार सवार युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी में 460 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक ने पूछताछ में अपना नाम विकास मिश्रा पुत्र मनीष मिश्रा निवासी गुरूबाक्ष बिहार कनखल बताया आरोपी के पिता की घर के पास ही केमिकल की फैक्ट्री है। बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।