Skip to main content

Posts

विकास कार्यो के लिए शहरी विकास मंत्री का आभार जताया

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 व 5 की बैठक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में रामलीला मैदान भीमगोडा में सम्पन्न हुई। बैठक में रामलीला मैदान भीमगोड़ा के पूरे परिसर में टीन शेड लगवाने और बनखंडी आश्रम की सुरक्षा दीवार बनाने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनंदन क्षेत्र की जनता द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मंत्री प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री द्वारा भीमगोडा के पूरे रामलीला मैदान में टीन शेड लगाने का प्रस्ताव एवं वनखंडी आश्रम के पीछे पहाड़ की और सुरक्षा दिवार बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत होकर धन आवंटित हो गया है और जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। हरकीपौड़ी क्षेत्र का व अन्य घाटों का सौन्दर्यकरण सभी सड़कों पर आधुनिक लाईट, नेशनल हाईवे का जल्द निर्माण, हाईवे पर शहर क्षेत्र में पुलों का निर्माण कार्य व शहर के गली मौहल्लों में पानी व सीवर का कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा कराया जा रहा है।  जिला महामंत्री विकास तिवा...

आॅनलाईन खरीददारी पर रोक लगाने के साथ आर्थिक पैकेज घोषित करने की माग

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल के साथ साथ लाॅकडाउन व अनलाॅक में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा है। व्यापार चैपट हो चुका है। व्यापारी दिनभर दुकानों पर खाली समय व्यतीत कर रहे हैं। राज्य व केंद्र सरकार व्यापारियों को कोई राहत नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हालत बद से बदतर हो रही है। आॅनलाईन खरीददारी का असर व्यापारियों पर पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों से नहीं निकलते हैं। आॅनलाईन खरीददारी लाॅकडाउन व अनलाॅक में अत्यधिक इस्तेमाल की जा रही है। राज्य की सरकार को आॅनलाईन खरीददारी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए। व्यापारी आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। विशाल गर्ग ने कहा कि होटल व्यवसायी, ट्रैवल व्यवसायी, छोटे मझोले लघु व्यापारी अपने रोजगार को लेकर काफी परेशान हैं। शासन प्रशासन भी व्यापारियों की कोई मदद नहीं कर पा रहा है। भारी भरकम टैक्स, बिजली के बिल, स्कूल की फीस, बैंक की किश्तों आदि को लेकर व्यापारियों के परिवारों मानसिक परेशानियां बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज...

समस्याओं के समाधान को कांग्रेसियों ने दिया ईओ को ज्ञापन

हरिद्वार। सुभाष नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चन्द के संयोजन मे कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका शिवालिक नगर के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर सुभाष नगर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते सुभाष नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण नालियों व बरसात का पानी खाली प्लाटों में एकत्र हो रहा है। जिन स्थानों पर खाली प्लाट नहीं हैं वहां घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। एकत्र हो रहे गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। जिससे लोग संक्रामक रोगों का शिकार हो रहे हैं। कोरोना के साथ डेंगू का खतरा भी सुभाष नगर वासियों पर मंडरा रहा है। सुभाष नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाशचंद ने कहा कि सुभाष नगर की मुख्य सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी तालाब का रूप ले रहा है। क्षेत्र में नालियों की सफाई व पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से कोरोना महामारी के बीच डेंगू, मलेरिया, डायरिया...

दो युवको को देशी तमंचे,कारतूस के साथ किया गिरफ्रतार

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने मंगलवार रात बहादराबाद-सिडकुल रोड स्थित डेंसो चैक पर दो युवकों को देसी तमंचों और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। रात में ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। बुधवार सुबह मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों युवकों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। मंगलवार रात उपनिरीक्षक मनीष नेगी ड्यूटी पर थे। मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक लूटपाट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से डेंसों चैक पर खड़े हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लेने पर युवकों के पास एक-एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मोहित तोमर (30) निवासी दयानंद नगर थाना शामली हाल सिडकुल और आशु पांडेय (19) वर्ष निवासी मोहम्मदपुर तहसील कलीनगर थाना पुरणपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पास से एक-एक 315 बोर देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

चैकी प्रभारी के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद चैकी सील

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र की सप्तऋषि चैकी प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। बुधवार को पुलिस ने सप्तऋषि चैकी को एहतियात के तौर पर सील कर दिया है। अन्य पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं।बीते दिनों नगर कोतवाली में महिला दरोगा के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब चैकी प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट ने पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा दिया है। इससे पहले ही करीब 90 पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अगले दिन चैकी प्रभारी की जांच की गई जो कोरोना पॉजिटिव आई। दरोगा के पॉजिटिव आने के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने अपने-आप को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। उधर एहतियात के तौर पर चैकी को सील कर दिया है। चैकी के अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने टेस्ट कराए हैं कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

केआरएल में कार्यरत कर्मिर्यों को तीन दिन में वेतन नही मिलने पर काम बंद करने की चेतावनी

हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि केआरएल में कार्यरत कर्मचारियों को तीन दिन के अंदर अगर वेतन नहीं दिया गया तो काम बंद कर गैराज पर धरने पर बैठ जाएंगे। सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि कर्मचारियों को आर्थिक रूप से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। करीब चार माह से वेतन न मिलने से परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गए हैं। केआरएल के निदेशक को जब भी वेतन के संबंध में कहा जाता है तो वह शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन देते हैं। इसके सिवाय अतिरिक्त कुछ नही करते हैं। सफाई कर्मचारी कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई व्यवस्था को बिगड़ने नही दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद चार, चार तक माह वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कैसे वह अपना व बच्चों का भरण पोषण करेंगे। ऐसी स्थिति में कभी भी काम बंद कर सकते हैं। तीन दिन में वेतन नहीं दिया गया तो कर्मचारी विवश होकर काम बंद कर के गैराज पर धरना पर बैठ जाएंगे।

सुरक्षा प्रहरियों के बिना सुरक्षित रह पाना संभव नही है-डाॅ.प्रणव पण्ड्या

हरिद्वार। किसी देश, राज्य की सुरक्षा प्रहरियों की कर्तव्यनिष्ठा से वहां की प्रगतिशीलता का आंकलन किया जा सकता है। सुरक्षा प्रहरियों के बिना सुरक्षित रह पाना संभव नहीं है। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या सीआईएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा हरिद्वार के बीएचईएल में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रतिकुलपति ने कहा कि सीआईएसएफ के जवान जिस तरह केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न संस्थानों को सुरक्षित रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, प्रशंसनीय है। जवान जिस तरह प्रत्येक कार्यक्रमों में ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ दिन-रात अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। इससे सभी को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रहरी के जवान प्रायः हर त्योहार और निजी जिंदगी के ऐसे अनेक महत्वपूर्ण अवसर को हम सबकी सुरक्षा में लगा देता है, ताकि हम महफूज रह सकें।इस अवसर पर देसंविवि के प्रतिकुलपति ने जवानों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। सीआईएसएफ बीएचईएल इकाई के कमांडेंट टीएस रावत ने देश की रक्षा में सुर...