हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 व 5 की बैठक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में रामलीला मैदान भीमगोडा में सम्पन्न हुई। बैठक में रामलीला मैदान भीमगोड़ा के पूरे परिसर में टीन शेड लगवाने और बनखंडी आश्रम की सुरक्षा दीवार बनाने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनंदन क्षेत्र की जनता द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मंत्री प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री द्वारा भीमगोडा के पूरे रामलीला मैदान में टीन शेड लगाने का प्रस्ताव एवं वनखंडी आश्रम के पीछे पहाड़ की और सुरक्षा दिवार बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत होकर धन आवंटित हो गया है और जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। हरकीपौड़ी क्षेत्र का व अन्य घाटों का सौन्दर्यकरण सभी सड़कों पर आधुनिक लाईट, नेशनल हाईवे का जल्द निर्माण, हाईवे पर शहर क्षेत्र में पुलों का निर्माण कार्य व शहर के गली मौहल्लों में पानी व सीवर का कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा कराया जा रहा है। जिला महामंत्री विकास तिवा...
Get daily news #HARIDWAR