हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर कालेज मैदान में शुरू की गयी सत्यम क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के सचिव महिम वर्मा व मशहूर क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डे ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान महिम वर्मा ने कहा कि बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखण्ड के क्रिकेटरों व क्रिकेट प्रेमीयों में खुशी का माहौल था। कोरोना के चलते आए ब्रेक के बाद अब देश में फिर से क्रिकेट की शुरूआत हो रही है। एकडेमी शुरू करने पर संचालकों को बधाई देते हुए महिम वर्मा ने कहा कि एकेडमी में उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलने से बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाएं सामने आएंगी। यूपी के क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डे ने कहा कि हरिद्वार में क्रिकेट के लिए अपार संभावनाएं हैं। ऋषभ पंत जैसे उदीयमान क्रिकेटर हरिद्वार से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वे और वसीम जाफर हरिद्वार के युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे। एकेडमी के लिए मैदान उपलब्ध कराने पर कालेज के प्रिंसिपल का आभार। एकेडमी के नीरज चैधरी व कैप्टन जावेद ने बताया कि खिलाड़ियों को एकेडमी में तीन टर्फ विकेट, बाॅलिंग मशीन, इलेक्ट्रोनिक रोलर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी...
Get daily news #HARIDWAR