हरिद्वार। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी हरिद्वार के संयोजकों ने कहा कि उत्तराखंड की स्थिति बहुत दयनीय है और किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के पास उत्तराखंड को विकसित करने का कोई रोडमैप नहीं है। ऐसे हालात में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी अपने राज्य के लोगों को सामने एक राजनीतिक विकल्प देने जा रही है। जो समग्र उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रानीपुर विस संयोजक आशीष उनियाल, हरिद्वार ग्रामीण विस के पार्टी संयोजक नवीन जोशी ने कहा कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी। दोनों संयोजकों ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने केवल राज्य का दोहन किया है। जनता को मूर्ख बनाकर विकास के नाम पर बीस सालों से ठगते आ रहे हैं। पार्टी अपना घोषणा पत्र भी जल्द जारी करेगी। संयोजकों ने कहा कि पार्टी ने उत्तराखंड को ‘प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में फैब्रिक बैग वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान पुरुषोत्तम सिंह, राजकुमार भारद्वाज एवं अरुण स...
Get daily news #HARIDWAR