Skip to main content

Posts

प्रदेश में उत्तराखण्ड प्रगतिशील पार्टी बनेगी राजनीतिक विकल्प-नवीन जोशी

 हरिद्वार। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी हरिद्वार के संयोजकों ने कहा कि उत्तराखंड की स्थिति बहुत दयनीय है और किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के पास उत्तराखंड को विकसित करने का कोई रोडमैप नहीं है। ऐसे हालात में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी अपने राज्य के लोगों को सामने एक राजनीतिक विकल्प देने जा रही है। जो समग्र उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रानीपुर विस संयोजक आशीष उनियाल, हरिद्वार ग्रामीण विस के पार्टी संयोजक नवीन जोशी ने कहा कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी। दोनों संयोजकों ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने केवल राज्य का दोहन किया है। जनता को मूर्ख बनाकर विकास के नाम पर बीस सालों से ठगते आ रहे हैं। पार्टी अपना घोषणा पत्र भी जल्द जारी करेगी। संयोजकों ने कहा कि पार्टी ने उत्तराखंड को ‘प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में फैब्रिक बैग वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान पुरुषोत्तम सिंह, राजकुमार भारद्वाज एवं अरुण स...

कुम्भ के दृष्टिगत फायर बिग्रेड के डीआइजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

  हरिद्वार। डीआईजी मुख्तार मोहसिन ने गुरुवार शाम को मायापुर फायर स्टेशन का निरीक्षण कर कुंभ को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हरिद्वार के होटल और धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। कुंभ क्षेत्र को में अग्निशमन व्यवस्था के  दृष्टिकोण पूरे क्षेत्र को दो जोन बनाये गए हैं। पहला जोन हरिद्वार और दूसरा जोन ऋषिकेश को बनाया गया है। डीआईजी मुख्तार मोहसिन ने बताया कि मेले के लिए 14 फायर स्टेशन, 11 पंप यूनिट और 8 वॉच टॉवर स्थापित किये जाएंगे। जबकि 14 अग्निशमन अधिकारी, लीडिंग फायरमैन 50 और फायर सर्विस चालक 66 और फायरमैन 290 तैनात किये जाएंगे। अधिकांश स्टॉफ को कुंभ में अटैच किया गया है। स्टॉफ के संबंध में शीघ्र ही अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों पर फायरमैन के 425 पदों की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा रहा है। 6.71 करेाड़ रुपये अभी तक फायर सर्विस के लिए मिल चुके है। डीआईजी ने होटल और धर्मशाला के पदाधिकारियों के साथ की गई। कहा कि पुराने धर्मशाला के भवनों में फायर एनओसी के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि फा...

माध पूर्णिमा स्नान को लेकर यातयात प्लान जारी,26 से हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद

 हरिद्वार। शनिवार 27 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर मेला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को वाया लक्सर से हरिद्वार लाया जाएगा। उधर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से हाईवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। यह प्रतिबंध रविवार रात 8 बजे तक रहेगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। आईजी मेला संजय गुंज्याल ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाले स्नान के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मंगलौर से लंढौरा, लक्सर होते हुए जगजीतपुर, दक्षद्वीपी, बैरागी कैंप से चमगादड़ टापू पार्किंग में वाहनों को लाया जाएगा। सहारनपुर, भगवानपुर, पुहाना झबरेड़ा से आने वाले वाहनों को भी मंगलौर से लक्सर, जगजीतपुर होते हुए चमगादड़ टापू पार्किंग में भेजा जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को चिड़ियापुर 4.2 गौरीशंकर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को मोतीचूर पार्किंग और पावनधाम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बैरियर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गंगा सभा और स्...

गंगा मैया की जयकारों के बीच श्रीगंगा सभा की ओर से धर्म ध्वजा स्थापित

हरिद्वार।  विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा कुम्भ पर्व की शुरुआत करते हुए धर्मध्वजा की स्थापना की गई। श्रीगंगा सभा की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार एवं गंगा मैया की जयकारों के बीच हर की पैड़ी पर धर्म ध्वजा स्थापित कर कुम्भ मेला 2021 के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों,कुम्भ मेला पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय गुज्याल के अलावा तीर्थ पूरोहितों के साथ स्थानीय श्रद्वालु शामिल हुये। कुम्भ मेला के आयोजन में भले ही कमी की गयी हो,लेकिन अखाड़ों,धार्मिक संस्थाओं में तैयारियों जोरो पर है। इसी के तहत गुरूवार को श्रीगंगा सभा की ओर से कुशावर्ट घाट पर माॅ गंगा की पूजा अर्चना के बाद भव्य यात्रा निकाली गयी। जिससे पूर्व गंगा सभा द्वारा धर्मध्वजा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर कीर्तन , बैड बाजे ओर कई तरह की झांकियों थी। जिसके बाद गंगा पूजन कर हरकी पैड़ी पर धर्म धर्मध्वजा फहराई गई शोभा यात्रा में माॅ गंगा के अलावा भव्य झाॅकिया आकर्षण का केन्द्र बनी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थ पूरोहित धर्म ध्जवा पताका के साथ शामिल हुये। धर्म ध्वजा पताका संग...

बैरागी संतों ने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात,

बैरागी अणियों की मांग जायज, सरकार को उनकी मांग पर ध्यान देना चाहिए-श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में उपेक्षा का आरोप लगाकर खुद को अखाड़ा परिषद से अलग करने की घोषणा करने वाली बैरागी अणियों ने बुधवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात के बाद अपना निर्णय स्थगित कर दिया। साथ ही, अखाड़ा परिषद में अपनी आस्था जताते हुए हरिद्वार कुंभ में अखाड़ा परिषद के साथ बने रहने की घोषणा की है। हालांकि बैरागी अणियों ने परिषद के किसी पदाधिकारी के निजी तौर पर राज्य सरकार को यह लिखकर देने कि कोविड-19 को लेकर कुंभ के स्वरूप पर सरकार जो निर्णय लेगी, अखाड़ा परिषद उसका पालन करेगा इस पर सख्त आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि किसी संत की निजी राय अखाड़ा परिषद की सामूहिक राय कभी भी नहीं होगी। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बैरागी अणियों की मांग जायज है। सरकार को उनकी मांग पर ध्यान देना चाहिए। उनके हित का ध्यान रखकर तत्काल फैसला लेना चाहिए। मुलाकात के दौरान बैरागी अणियों की ओर से श्री महंत कृष्णदास, श्रीमहंत राजेंद्रदा...

भाजपा की जीत सुनिश्चित करें कार्यकर्ता-सचिन गुर्जर

  हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों ने युवाओ के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएँ चलाई है। इसी के साथ प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सचिन गुर्जर ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरना है। बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलानी है। जिला मंत्री संदीप प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से समाज का प्रत्येक वर्ग खुश हैफ सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिला मीडिया प्रभारी पंकज चैधरी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर काम करते हुए पार्टी का जनाधार और बढ़ाना है। बैठक में जिला उपा...

खेती और उद्योगों को दो उद्योगपतियों को सौंप रही भाजपा सरकार-अम्बरीष कुमार

हरिद्वार। केंद्र सरकार की निजीकरण नीति के विरोध तथा किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने भेल फाउण्ड्री गेट से नगर निगम तक बाईक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली में भेल, नगर निगम, रेल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। फाउण्ड्री गेट से शुरू हुई रैली शिवालिक नगर, सुभाष नगर, बाल्मिीकि बस्ती ज्वालापुर, कस्साबान, रेलवे रोड़ ज्वालापुर, भगत सिंह चैक, ऋषिकुल चैक होते हुए नगर निगम प्रांगण पहुंची। नगर निगम परिसन में हुई सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय, लोक कल्याणकारी राज्य संविधान के उद्देश्यों को दरकिनार कर भाजपा सरकार खेती और उद्योगों को दो उद्योगपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है। भाजपा सरकार निजीकरण, श्रम संहिता लागू करने के साथ तीन कृषि कानूनों के जरिए खेती को भी निजी क्षेत्र को सौंपने की तैयारी में है। जिसके विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। बेरोजगारी दूर करने के बजाए सरकार लोगों को बांटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरका...