हरिद्वार। महानगर व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में स्कूल फीस व बिजली, पानी के बिलों में पचास फीसदी की छूट दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बस स्टैण्ड के समीप आयोजित प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि पिछले वर्ष स्कूलों ने दवाब बनाकर पूरी फीस वसूली। आनलाइन क्लास के नाम पर भी अभिवावकों का उत्पीड़न किया गया। जैसे तैसे अभिवावकों ने फीस जमा करवाई। लेकिन फिर हरिद्वार के व्यापार पर संकट के बादल छाने के बाद अभिवावक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। जल्द ही नया सत्र शुरू होने वाला है। आर्थिक रूप से टूट चुके अभिवावक पूरी फीस जमा करने में असमर्थ है ओर सरकार पिछले साल से सिर्फ कोरी घोषणाओं के अलावा धरातल पर कोई राहत जनता को नही दे पाई। अब सरकार को सत्र शुरू होने के पहले से ही राहत देते हुए घोषणा करनी चाहिए और जबरन दवाब बनाने वाले स्कूलों पर सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए। क्योकि सरकार के निर्णयों या आदेशो के बाद भी पब्लिक स्कूल अपनी मनमानी करते हुए लगातार अभिवावकों पर दवाब बनाने का कार्य पूर्व से करते...
Get daily news #HARIDWAR