Skip to main content

Posts

स्कूल फीस, बिजली पानी के बिलों में पचास फीसदी छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन

  हरिद्वार। महानगर व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में स्कूल फीस व बिजली, पानी के बिलों में पचास फीसदी की छूट दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बस स्टैण्ड के समीप आयोजित प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि पिछले वर्ष स्कूलों ने दवाब बनाकर पूरी फीस वसूली। आनलाइन क्लास के नाम पर भी अभिवावकों का उत्पीड़न किया गया। जैसे तैसे अभिवावकों ने फीस जमा करवाई। लेकिन फिर हरिद्वार के व्यापार पर संकट के बादल छाने के बाद अभिवावक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। जल्द ही नया सत्र शुरू होने वाला है। आर्थिक रूप से टूट चुके अभिवावक पूरी फीस जमा करने में असमर्थ है ओर सरकार पिछले साल से सिर्फ कोरी घोषणाओं के अलावा धरातल पर कोई राहत जनता को नही दे पाई। अब सरकार को सत्र शुरू होने के पहले से ही राहत देते हुए घोषणा करनी चाहिए और जबरन दवाब बनाने वाले स्कूलों पर सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए। क्योकि सरकार के निर्णयों या आदेशो के बाद भी पब्लिक स्कूल अपनी मनमानी करते हुए लगातार अभिवावकों पर दवाब बनाने का कार्य पूर्व से करते...

धर्म परिवर्तन करने से एक महीने पूर्व जिला मजिस्टेªट को देनी होगी सूचना

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड धर्म स्वतन्त्रता अधिनियम 2018 के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन, की अधिसूचना में उल्लिखित किया गया है कि ‘‘कोई व्यक्ति जो अपना धर्म परिवर्तन करने का इच्छुक है, वह कम से कम एक माह पूर्व जिला मजिस्ट्रेट या जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष विहित प्रारूप में यह उद्घोषणा करेगा कि वह स्वयं की इच्छा से अपना धर्म परिवर्तन करने का इच्छुक है और उसने अपनी स्वतन्त्र सहमति दी है तथा इसमें बल, प्रपीडन, असम्यक असर या प्रलोभन सम्मिलित नहीं है।’’धार्मिक पुजारी जो शुद्धता संस्कार या किसी धर्म से अन्य धर्म में किसी व्यक्ति के धर्म परिवर्तन के लिए समारोह प्रायोजित करेगा, उसकी सूचना विहित प्रारूप पर जिला मजिस्ट्रेट या उस जिले के जिला मजिस्टेªट द्वारा इस प्रयोजन के लिए नियुक्त किसी अधिकारी को, जहाँ ऐसा समारोह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, एक माह पूर्व देगा। जिला मजिस्ट्रेट उपधारा (1) और (2) के अधीन प्राप्त सूचना के पश्चात् उक्त प्रस्तावित धर्म परिवर्तन के वास्तविक आशय, प्रयोजन और कारण के सम्बन्ध में पुलिस के माध्यम से जांच सम्पादित करेगा। ...

किसान आंदोलन के समर्थन मंे सीटू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

  हरिद्वार। किसान आंदोलन के समर्थन एवं केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन के विरोध में सीटू कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया। सीटू जिला अध्यक्ष पी. डी.बलूनी और आर.पी.जखमोला ने कहा कि केन्द्र की नागरिको के अधिकारो के हनन पर उतर आई है तथा सामान्य तौर पर किसानों द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि पंूजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना किसी चर्चा के लागू किए गए तीनो किसान विरोधी कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए। नये कृषि कानूनो को निरस्त करते हुये न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी के साथ किसान संगठनों से व्यापक चर्चा कर नए कानून बनाए जाएं। जो किसानों के हित में हों। श्रम कानूनों में किए मजदूर विरोधी संशोधनों को वापस लिया जाए तथा न्यूनतम वेतन 21हजार रूपए प्रतिमाह तय किया जाए। इस अवसर पर आरसी धीमान, आर.पी.जखमोला, इमरत सिंह, एम.पी.जखमोला, वीरेन्द्र सिंह, राजकुमार, देवेन्द्र, आशीष, रोबिन, आदेश, भूपेन्द्र सिंह, मोनू, देवेन्द्र, अरुण कुमार, उदयवीर सिंह, अंकुश कुमार, रव...

अब भाजपा विधायक बनेंगे महामण्डलेश्वर,12अप्रेैल के शाही स्नान से पूर्व सम्पन्न होगी प्रक्रिया

हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संतों ने सर्वसम्मति से रविदास समाज से जुड़े भाजपा विधायक सुरेश राठौर को महामंडलेश्वर बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वही पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में बैठक करके इस संबंध में प्रस्ताव को पारित किया गया कि रविदासाचार्य सुरेश राठौर को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी का महामण्डलेश्वर बनाया जाएगा। 12 अप्रैल के स्नान से पूर्व म.म.बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाएगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि 12 अप्रैल के शाही स्नान से पूर्व सुरेश राठौर का पट्टाभिषेक कर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी का महामंडलेश्वर बना दिया जाएगा। महामण्डलेश्वर बनने के बाद सुरेश राठौर 12 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान में अखाड़े के साथ स्नान करेंगे। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सुरेश राठौर ने रविदास समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कार्य किया है। रविदासाचार्य सुरेश राठौर एक विद्वान व्यक्ति हैं। संत रविदास की कथा कर वह लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। परिवार से संबंध रखने वाले व गृहस...

समाज और देश के उत्थान के लिए शिक्षा आवश्यक-आचार्य म0म0त्रिपाठी

 हरिद्वार। महिला महाविद्यालय में पहुँची किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि किसी भी समाज ओर देश के उत्थान के लिय शिक्षा बहूत आवश्यक है शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है। उन्होंने कहा कि वैसे भी कहा गया है कि किसी भी देश या समाज को अगर आगे बढ़ना है, तो उस समाज या देश की माँ या महिला को शिक्षित होना आवश्यक है, क्योंकि माँ ही एक बालक की पहली शिक्षक होती है। वही इस अवसर पर महिला महाविद्यालय की संचालिका वीणा शास्त्री का कहना था कि आज समाज मे थर्ड जेंडर का भी उतना ही सम्मान है जितना किसी ओर का। क्योकि पुरूष हो या महिला या फिर कोई थर्ड जेंडर सभी ईश्वर की रचना है। अब तो संविधान में भी थर्ड जेंडर को समानता का अधिकार दे दिया गया है।

सूचना सचिव ने किया मीडिया सेंटर का निरीक्षण,दिए कई निर्देश

  हरिद्वार। सूचना सचिव दिलीप जावलकर ने हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए गए मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सेंटर की साज सज्जा और सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ समन्वय के लिए सूचना विभाग और पत्रकारों की एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए। सूचना सचिव श्री जावलकर ने बारीकी से मीडिया सेंटर के सभागार, वीआईपी लाउंज, कंप्यूटर कक्ष, ऑफिसर्स रूम, योगा कक्ष, टेंट कॉलोनी आदि का निरीक्षण करते हुए कहा कि मीडिया सेंटर का निर्माण 25 मार्च तक करने के निर्देश दिए गए थे, जो काफी हद तक पूर्ण हो चुका है। सेंटर का पहुंच मार्ग और आंतरिक सुविधाएं पूर्ण कर ली गई हैं। साउंड सिस्टम के ट्रायल करने को कहा गया है। सचिव सूचना ने कहा कि मीडिया सेंटर में हर समय पत्रकारों के लिए मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। सेंटर में बैठने और ठहरने में भी कोविड की एसओपी का पालन करवाया जायेगा। कुंभ मेला की कवरेज को आने के लिए पत्रकारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 1 अप्रैल से पहले वह सूचना महानिदेशक के साथ फिर से मीडिया सेंट...

शहरी विकास मंत्री ने की चण्डीदेवी मन्दिर में पूजा अर्चना

  हरिद्वार। शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री वंशीधर भगत ने शुक्रवार को मां चंडीदेवी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने चंडीदेवी मंदिर के श्री महंत रोहित गिरि से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने दक्षिण काली सिद्धपीठ मंदिर पहुंचकर मां काली के दर्शन कर पूजा अर्चना की। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज से मुलाकात कर कुंभ के दिव्य भव्य आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, मनीष कुमार सिंह, अरविंद पांडेय आदि अधिकारियों के साथ कुंभ के कार्यों के प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माननीय मंत्री वंशीधर भगत ने कहा कि कुंभ में देश विदेश के श्रद्धालु मां गंगा में स्नान के साथ ही अखाड़ों में संत महात्माओं के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आते हैं। ऐसे में अखाड़ों में सभी सुविधाओं की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कोविड को लेकर भी जागरूकता की जरूरत है। कोविड से संबंधित गाइडलाइंस का पालन सभी को करना चाहिए, जिससे सब लोग सुरक्षित रह...