Skip to main content

Posts

महंत जयराम हरि व महंत दिव्यानंद हरि बने निर्मल अखाड़े के महामण्डलेश्वर

 हरिद्वार। निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज वेदांताचार्य ने कहा कि संत महापुरूषों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन कर देश को नई दिशा प्रदान की है। उक्त उद्गार श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने निर्मला छावनी में आयोजित गुजरात के नखतराणा के महंत जयराम हरि व अलखधाम के महंत दिव्यानंद हरि के पट्टाभिषेक समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। पट्टाभिषेक समारोह के दौरान सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने महंत जयराम हरि व महंत दिव्यानंद हरि को तिलक चादर भेंटकर महामण्डलेश्वर पद पर अभिषिक्त किया। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है। कुंभ मेले में पूरे देश से हरिद्वार के गंगा तट पर एकत्र होने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान देश दुनिया को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं। जिससे मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि कुंभ के पवित्र अवसर पर अखाड़े के महामण्डलेश्वर की पदवी प्राप्त करने वाले महंत जयराम हरि व महंत दिव्यानंद हरि विद्वान महापुरूष हैं। जिनके सानिध्य में सनातन धर्म व संस्कृ...

’समर्थ भारत बनाने के संकल्प के साथ सक्षम नेत्र कुम्भ सम्पन्न’

  हरिद्वार। सक्षम के राष्ट्रीय सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत हरिद्वार में आयोजित कुम्भ में सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.दयाल सिंह पंवार के निर्देशन, उपाध्यक्ष डा. पवन स्थापक के संयोजन और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा.संतोष क्रलेती एवं मुख्य प्रबंधक ललित पंत के संचालन में विगत 12 मार्च से चल रहे नेत्र कुम्भ का सोमवार को सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ। इस दौरान नेत्र कुम्भ के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं सक्षम प्रांत उत्तराखंड के संरक्षक डा.ललित मोहन उप्रेती ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र कुम्भ में देश के 40 हाॅस्पिटल्स की सेवाएं ली गई। 9 हजार मोतियाबिन्द के आप्रेशन कराये गए। पांच हजार लोगों की 8 यूनिटो के माध्यम से नेत्र जांच कराई गई और 39 हजार से ज्यादा लोगों को नजर के चश्मे और दवाइयां वितरित की गयी। उन्होंने  कहा कि करोना काल में यह एक चुनौती भरा कार्य था। जिसको सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया जो सक्षम की बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा.संतोष क्रलेती ने नेत्र कुम्भ की सहयोगी संस्थाओ प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से हंस फाउंडेशन, स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन, अखिल...

श्रीबालाजी जन्मोत्सव पर रूद्राभिषेक कर कोरोना मुक्ति की कामना

  हरिद्वार। श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान घाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक व विशेष पूजा अर्चना की गयी। कोरोना संक्रमण के चलते नियमों का पालन करते हुए मंदिर के महंत रविपुरी महाराज के सानिध्य में सूक्ष्म रुप से रूद्राभिषेक आयोजित किया गया। महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी भक्तों से अपील की गई थी कि घर पर बैठकर ही ऑनलाइन दर्शन कर पुण्यफल की प्राप्ति करें। उन्होंने कहा कि संकट मोचन भगवान वीर हनुमान की कृपा से जल्द भारत कोरोना मुक्त होगा। इस संकट से शीघ्र मुक्ति मिले इसकी लगातार कामना की जा रही है। उन्होंने बताया कि भगवान हनुमान का रुद्राभिषेक गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। उन्होंने कहा कि बाहर निकलने से पूर्व मूंह पर मास्क की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन करें। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि संकट मोचन भगवान हनुमान के नाम का सिमरन करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। धार्मिक क्रियाकलाप व अनुष्ठान ही कष्टों को समाप्त करने...

निजी स्कूलों पर ट्यूशन फीस के अलावा अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी नेता नवीन चंचल एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा हैं। बच्चें संक्रमण की चपेट में न आए इसलिए सरकार द्वारा ऐहतियात के तौर पर सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को बंद करा दिया गया हैं। 1 से 5 वीं कक्षा तक के स्कूल पहले से ही बंद चल रहे हैं। इस सत्र में स्कूल खुलने की कुछ उम्मीद थी। परन्तु कोरोनावायरस के तेजी से फैलते संक्रमण के कारण वह भी टूटती हुई दिख रही हैं। अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार द्वारा स्कूलों को दोबारा बंद करना पड़ा। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और स्कूलों पर शिक्षकों के वेतन व अन्य खर्चों का भार न पड़े इसके लिए सरकार द्वारा स्कूलों को राहत देते हुए आनलाईन कक्षाएं संचालित किए जाने पर केवल ट्यूशन फीस अभिभावकों से लेने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन इसी बीच नये सत्र से कुछ प्राईवेट स्कूल मनमाने ढंग से आनलाईन माध्यम से पढ़ने के लिए उपयोग किये जा रहें स्कूल के सोशल एप व एप पर डाऊनलोड होने वाली स्कूल सामग्री के नाम पर 300 से 400 रूपए अतिरिक्त शुल्क लगाकर ट्यूशन फीस के सा...

पिछला भुगतान मिलने तक मु्फ्त राशन नहीं बांटने की चेतावनी

 हरिद्वार। उत्तराखंड राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर गत वर्ष हुए लाॅकडाउन के दौरान बांटे गए मु्फ्त राशन का लाभांश व भाड़ा भुगतान किए जान की मांग की है। साथ ही पिछला भुगतान मिलने तक मुफत राशन नहीं बांटने की चेतावनी भी दी है। ज्वालापुर के धीरवाली में हुई एसोसिएश की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आने पर प्रधानमंत्री द्वारा पुनः मुफ्त राशन बंटवाने का ऐलान किया है। इसका सभी स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष किए गए लाॅकडाउन के दौरान 5 माह तक मुफ्त राशन बंटवाया गया था। जिसका कोई भी लाभांश व भाड़ा उचित दर विक्रेताओं को नहीं दिया गया। सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। इस बारे में खाद्य सचिव से मिलने पर  उन्होंने बताया कि बजट आ गया है जल्द ही खाते में पैसा पहुंच जाएगा। लेकिन 3 माह से ऊपर हो गए परंतु ना लाभांश मिला ना ही भाड़ा। बैठक में तय किया गया कि जब तक पिछला भुगतान नहीं होगा तब तक उचित दर विक्रेता मुफ्त खाद्यान्न नहीं बाटेंगे। साथ ही यह भी तय किया कि कोरोना काल में मशीनों में अंगूठा भी नहीं लगाएंगे। क्...

नगर आयुक्त को पत्र देकर गंदगी से निजात दिलाने की मांग

 हरिद्वार। ज्वालापुर के वार्ड 21 स्थित शारदा नगर निवासी वरिष्ठ नागरिकों ने नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र में चरण सिंह, दीपक विश्नोई, दीपचंद राजपूत, रामकृष्ण केसरी, मुदित कुमार, विजेंद्र कुमार शर्मा व संतोष कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त को बताया है कि कालोनी में एक व्यक्ति अपने मकान मे मिठाई बनाने का कार्य करता है। मिठाई बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले पदार्थो के अवशेष नालियों में बहाए जाने से गंदगी उत्पन्न हो रही है। गंदगी के कारण नालियों में उत्पन्न हो रहे मक्खी, मच्छर व कीड़े मकानो में प्रवेश कर रहे है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गो का कहना है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में साफ सफाई बेहद जरूरी है। वरिष्ठ नागरिकों की शारीरिक रोग प्रतिरोध क्षमता बहुत कम होती है। इसलिए गंदगी से बीमार होने का खतरा बढ़ रहा है। बुजुर्ग नागरिकों ने मांग की है कि कालोनी में चल रहे मिठाई बनाने के कार्य को बंद कराया जाए। जिससे सभी सुरक्षित रह सकें।

मामूली विवाद के बाद बैंककर्मी दोस्त की ईंट से हमला कर हत्या

 हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुये विवाद मेे कनखल में एक युवक ने अपने पड़ोसी दोस्त की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि शादी में घुडचढ़ी के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कनखल पुलिस के मुताबिक शकरावाला जगजीतपुर कनखल निवासी परमजीत (32) पुत्र सुंदर लाल ग्रामीण बैंक में काम करते थे। रविवार दोपहर को परमजीत अपने दोस्तों के साथ पथरी के बहादरपुर जट्ट स्थित गांव में बारात में गए थे। पड़ोस से ही एक बारात पथरी गई थी। बारात में परमजीत का पड़ोसी दोस्त मोहित पुत्र नरेश भी गया था। मोहित के अनुसार बारात में घुड़चढ़ी के दौरान जब उन्होंने दूल्हे के सिर पर रुपये लगाये तो पड़ोसी परमजीत और उनके साथियों ने पीछे से लात मारी, जिससे वह गिर गया। मोहित शांत हो गया। घर पहुंचा तो रात में परमजीत अपने चचेरे भाई विक्रान्त, राहुल, सागर, अरुण के साथ राहुल के घर के सामने खड़े होकर बात कर रहा था। तभी मोहित अपने घर से बाहर आया और पीछे से परमजीत के सिर पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर ...