हरिद्वार। निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज वेदांताचार्य ने कहा कि संत महापुरूषों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन कर देश को नई दिशा प्रदान की है। उक्त उद्गार श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने निर्मला छावनी में आयोजित गुजरात के नखतराणा के महंत जयराम हरि व अलखधाम के महंत दिव्यानंद हरि के पट्टाभिषेक समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। पट्टाभिषेक समारोह के दौरान सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने महंत जयराम हरि व महंत दिव्यानंद हरि को तिलक चादर भेंटकर महामण्डलेश्वर पद पर अभिषिक्त किया। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है। कुंभ मेले में पूरे देश से हरिद्वार के गंगा तट पर एकत्र होने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान देश दुनिया को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं। जिससे मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि कुंभ के पवित्र अवसर पर अखाड़े के महामण्डलेश्वर की पदवी प्राप्त करने वाले महंत जयराम हरि व महंत दिव्यानंद हरि विद्वान महापुरूष हैं। जिनके सानिध्य में सनातन धर्म व संस्कृ...
Get daily news #HARIDWAR