योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग हरिद्वार। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ के समक्ष बाबा रामदेव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि पूरे देश में चिकित्सक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए मरीजों की सेवा कर रहे हैं। डाक्टरों को बदनाम कर उनका मनोबल तोड़ने का काम कर रहे बाबा रामदेव के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि पंतजलि के प्रोडक्ट नही बिकने से बौखलाए बाबा रामदेव एलोपैथी को बदनाम कर रहे हैं। युवा कांग्रेस आयुर्वेद के खिलाफ नहीं है। लेकिन कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए घर परिवार से दूर रहकर दिन रात मेहनत कर रहे डाॅक्टरों को मनोबल तोड़ने के लिए बाबा रामदेव द्वारा की जा रही बयानबाजी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबा रामदेव जब तक देश से माफी नहीं मांगेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पू...
Get daily news #HARIDWAR