Skip to main content

Posts

चैकी प्रभारी के साथ अभद्रता करने वाले चार गिरफ्रतार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त सप्तऋषि चैकी प्रभारी सुनील रावत के साथ मारपीट करने वाले हरियाणा निवासी तीन भाई समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। पुलिस के अनुसार बीती शनिवार रात को भीमगोड़ा में चैकी प्रभारी सुनील रावत चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान चैकी प्रभारी द्वारा मास्क न पहनने पर यात्रियों से पूछने पर विवाद हो गया। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें रविवार की शाम को जमानत दे दी गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हार्दिक पुत्र सुनील कुमार, सुनील कुमार पुत्र हरबंस, अमित पुत्र हरबंस लाल, नितिन पुत्र हरबंस लाल निवासी रोहतक हरियाणा बताया है। 

जनपद में कोरोना संक्रमण के 18 नये मरीजों की पहचान,एक भी मौत नही

  हरिद्वार। जनपद में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे है। पिछले कुछ दिनों से काफी कम संक्रमितों का आॅकड़ा हो गया है। रविवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 18 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 50757 हो गयी है। रविवार को जनपद में एक भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। इसके सापेक्ष 70 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से जनपद में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। करीब दो महीने बाद रविवार को जनपद में 18 कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 70 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार अभी भी काफी धीमी है। सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को 18 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50757 हो गयी है। अभी करीब तीन हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। रविवार को कोविड केयर केन्द्रों से 03 तथा होम आइसोलेशन से 67 कुल 70 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी हो...

अवैघ पशु कटान पर नगर आयुक्त ने की बड़ी कारवाई,आरोपी को पुलिस को सौंपा

 हरिद्वार। सूचना मिलने पर नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने टीम के साथ ज्वालापुर में छापेमारी कर पशु का अवैध कटान पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। छापेमारी की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। शनिवार सुबह करीब पांच बजे नगर आयुक्त जय भारत सिंह को किसी ने सूचना दी कि ज्वालापुर के कस्साबान में पशु का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है। इसके तुरंत बाद नगर आयुक्त मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य, सहायक नगर आयुक्त महेंद्र सिंह यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव, सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, सफाई नायक लक्ष्मीचंद, सुनील राजौर, प्रमोद, राजेश, अरुण कुमार, अशोक, वहजाद आदि के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने अवैध कटान होता पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने पशु के अवशेषों को कब्जे में लेकर डिस्पोज किया। इसके साथ ही ज्वालापुर कोतवाली में कटान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध रूप से कटान नहीं होने दिया जाएगा। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उधर, ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्र...

चेन स्नेचिंग के दो आरोपी को चोरी की बाइक सहित दबोचा

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना पर पुलिस टीम गठित की गईं। टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सराय इक्कड खुर्द जाने वाले रास्ते से 02 अभिगण इस्लाम पुत्र असलम नि0 ग्राम गाडीवाली थाना पथरी जिला हरिद्वार हाल पता ग्राम सराय ज्वालापुर तथा उस्मान पुत्र युसुफ नि० इन्द्राचैक बिस्मिलाह बारात घर वाली गली थाना मण्डी सहारनपुर 300 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी इस्लाम के कब्जे से घटना में लूटी गई एक पीली धातु की चेन तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार उक्त मोटर साईकिल कोतवाली नगर क्षेत्र हरिद्वार दूधाधारी चैक के पास से चोरी हुई है, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 612/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पूछताछ में इस्लाम ने बताया कि बरामद मोटर साईकिल से अपने साथी परवेज मैफी पुत्र सईद सैफी नि खालापार मुजफ्फक नगर 3000 के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया। उक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभिक्...

गंगा में की 10 हजार लावारिस लोगों की अस्थियां प्रवाहित

 हरिद्वार। हिंदी-कश्मीरी संगम की अध्यक्ष डा.बीना बूंदकी के साथ दिल्ली से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा माई और उनकी टीम करीब दस हजार लावारिस और असहाय लोगों की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंची एवं सदविचार परिवार के केपी लहरी व सिद्धार्थ के संयोजन में कनखल के सती घाट पर अस्थियों को गंगा में विधि विधान से विसर्जित किया। शनिवार को सती घाट पर लावारिस और असहाय लोगों की अस्थियों का विसर्जन किया गया।  इस मौके पर हिंदी कश्मीरी संगम की अध्यक्ष डा.बीना बूंदकी ने कहा कि जीवन काल में सभी लोग साथ रहते हैं। किंतु मरणोपरांत मनुष्य के कर्म ही उनके साथ जाते हैं। वर्तमान में उन्होंने लावारिसों को अपना कांधा देकर मां गंगा की गोद में अर्पित किया है। जूना अखाड़े के श्रीमहंत हिमानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि वर्तमान में विज्ञान, आधुनिकतावाद, बाजारवाद के चलते सनातन धर्म लुप्त हो रहा है। भारतीय संस्कृति की परंपराओं को बचाने का समय आ गया है। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा माई ने कहा कि वह सभी से निवेदन करती हैं कि अपने पूर्वजों की अस्थियां गंगा में जरूर प्रहावित करें। ऐसा करने से ही उनकी आत्मा को शांत...

पेड़ पौधों के संरक्षण संवर्धन के लिए सभी को आगे आना चाहिए। -महंत निर्मल दास

 हरिद्वार। श्री विष्णु धाम आश्रम के अध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज के तत्वाधान में संतो ने भूपतवाला स्थित स्वामी नारायण घाट पर पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान नीम, जामुन, पीपल और आम के वृक्ष लगाए गए। इस दौरान महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। पेड़ पौधों के संरक्षण संवर्धन के लिए सभी को आगे आना चाहिए। वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या के कारण जंगलों के कटान से पेड़ पौधों की संख्या लगातार घट रही है और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। पेड़ हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और मानव जीवन का आधार ऑक्सीजन के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अनेकों लोगों ने अपनी जान गवाई है। इससे संपूर्ण मानव जाति को सबक लेते हुए प्रकृति के संरक्षण संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। स्वामी आनंद स्वरूप दास महाराज ने कहा कि स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। मानव व समाज हित में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्य...

कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मांगो को लेकर किया थाली बजाकर प्रदर्शन

हरिद्वार। लंबे समय से लंबित कर्मचारियों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने थाली बजाकर विरोध जताया। नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने तीन दिन पूर्व मेयर व नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर वर्ष 2020 में दिए गए ज्ञापन एवं उस पर हुई वार्ता में हुए निष्कर्ष पर कोई ठोस कार्रवाई ना होने के कारण 3 दिन का समय देते हुए चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी थी। शनिवार को आंदोलन की शुरुआत करते हुए पहले चरण में संयुक्त मोर्चा नेताओं ने यूनियन कार्यालय से नगर आयुक्त कार्यालय तक थाली बजाते हुए प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के नेता सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक, आत्माराम बेनीवाल, सुनील राजौर, दिनेश लखेड़ा, प्रवीण तेशवर ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में थाली बजाकर सोए हुए निगम प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया है। सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि पूर्व में कर्मचारियों की लंबित मांगों पर निगम प्रशासन के साथ हुई  वार्ता में जो सहमति बनी है। उसे लागू किया जाए। ठेका प्रथा समाप्त की जाए तथा वर्षो से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित किया...