Skip to main content

Posts

प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्रतारी के बाद कुछ और गिरफ्रतारियाॅ होगी-प्रो0निगमालंकार

 हरिद्वार। श्रद्वानंद वैदिक शोध संस्थान,गुरूकुल काॅगड़ी समविवि के अध्यक्ष एवं श्रीभगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व चेयरमैन और प्रोफेसर सत्यदेव निगमालंकार ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्राचार्य निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी प्रकरण जांच की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई अन्य और आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी। प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्रतारी के विरोध में जारी छात्रों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि संस्कृत के छात्रों को गुमराह कर धरने पर बैठाया गया, जो सरासर गलत है। बुधवार को प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए सत्यदेव निगमालंकार ने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय के मामले में प्रभारी प्राचार्य निरंजन मिश्र की गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार में संस्कृत छात्रों का आंदोलन जारी है। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश और पुलिस प्रशासन के खिलाफ छात्र आंदोलनरत हैं। श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व चेयरमैन सत्यदेव निगमालंकार ने कहा कि वह इस संस्था के पूर्व चेयरमैन रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में नियुक्तियों को लेकर भी बड़ा खेल किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में एक ...

कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये

 हरिद्वार। प्रदेश के भाषा,गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि रवासन नदी में झूला पुल के निर्माण का प्रस्ताव और कार्ययोजना तैयार की जा रही है। साथ ही नदी में चैकडैम का निर्माण शासन में जल्द ही स्वीकृत करा लिया जाएगा। जिससे क्षेत्र में कृषि सिंचाई का संकट समाप्त होगा। उन्होंने बुधवार को भोला सिंह नेगी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित भाजपा लालढांग मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही श्यामपुर क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीचसी) के निर्माण की घोषणा करेंगे। कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचानें का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आदर्श मॉडल डिग्री कालेज का निर्माण जारी है। आगामी सितंबर माह से भवन की व्यवस्था कर एडमिशन शुरू कर शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चैहान ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धि और योजनाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी करने को कहा। कहा कि ...

सेंटर फार एरोमेटिक व गुकाविवि के बीच एमयूओ पर हस्ताक्षर

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और सेंटर फार एरोमेटिक प्लांटस उत्तराखंड आने वाले समय में क्षेत्रीय औषधीय वनस्पति के सुगंधित पौधों पर अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। इससे जहां एक तरफ हमारे सुदूर क्षेत्रों में होने वाली वनस्पतीय पौधों की सुगंधीय गुणों का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा वहीं, दूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को भी बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। बुधवार को इस दिशा में गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री व सेंटर फार एरोमेटिक प्लांटस के निदेशक निपेंद्र सिंह चैहान ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। निपेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि उत्तराखंड सरकार का यह उपक्रम प्रदेश में बड़ी संख्या में पाए जाने वाले सुगंधीय पौधों पर अनुसंधान के क्षेत्र में डेढ़ दशक से अधिक समय से महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। गुरुकुल कांगड़ी के साथ मिलकर इस दिशा में और तेज गति से अनुसंधान के कार्यों को किया जाएगा। जिसके चलते यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे शोध छात्रों को हमारे संस्थान द्वारा सुदूर क्षेत्रों में शोध अनुसंधान के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे। दोनों संस्थान मिलकर गहन शोध कार्य ...

सहारनपुर से लापता युवक का शव गंगनहर से बरामद

 हरिद्वार। सहारनपुर से लापता युवक का शव गोविंदघाट ज्वालापुर की गंगनहर में मिला हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण युवक पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। माना जा रहा है कि युवक ने हरिद्वार में आकर खुदकुशी की है। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद घाट के पास गंगनहर में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही रेल चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लिया। तलाशी ली गई तो जेब में पुलिस को एक एटीएम कार्ड और मोबाइल मिला। जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त साहिल तलवार 39 पुत्र अजय तलवार निवासी डीएवी पंतनगर स्कूल सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि युवक मंगलवार शाम 7 बजे से लापता था। पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। साहिल की एक बहन विदेश में रहती है। खेमेंद्र गंगवार के अनुसार कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

शिक्षा जरूरी जीवन पहले, बच्चों में वैक्सीनेशन के बाद ही खोले स्कूल-चन्द्र मोहन

 हरिद्वार। भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने प्रेस को जारी बयान में उत्तराखंड सरकार द्वारा 1 अगस्त से स्कूल खोले जाने के निर्णय को सरकार द्वारा जल्दबाजी मे लिया गया फैसला करार देते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य जीवन के लिए अति आवश्यक हैं परंतु शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के जीवन को संकट में डाल देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर एक्सपर्टो द्वारा बच्चों के लिए घातक बताई जा रही है! उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अभी तक बच्चों के लिए देश में वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं हो पाई है जिस कारण अभी तक बच्चों का वैक्सीनेशन भी नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 18 प्लस वाले बच्चों का भी पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, ऐसे में जल्दबाजी कर स्कूलों का खोला जाना कदापि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के घातक परिणाम पूरा देश अभी तक भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों परिवार अभी तक अपने सगे संबंधियों को खोने का गम नहीं भुला पाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्दबाजी कर स्कूलों का खोला जाना बच्चों के...

दरगाह परिसर में निर्माण कार्यो के दौरान हेरीटेज का ध्यान रखा जाये-सी,रविशंकर

 हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बुधवार को दरगाह पिरान कलियर शरीफ स्थित दरगाह परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वजूखाना,पानी की सप्लाई व्यवस्था, जियारत स्थल तथा निर्माणाधीन मस्जिद आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दरगाह परिसर की व्यवस्थाओं के संबंध में पदाधिकारियों से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्य किये जाएं उनमें पुराने हेरीटेज का ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि डेªेनेज की व्यवस्था ठीक न होने के कारण आस-पास पानी भर जाता है। जिलाधिकारी ने पुराना लंगर एवं वर्तमान लंगर व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके उपरान्त उन्होंने कलियर मेला क्षेत्र तथा आसपास की दुकानों, तालाब, फव्वारा चैक आदि का भी निरीक्षण किया तथा  दरगाह साबिर पाक के दर्शन किये। निरीक्षण के उपरान्त हज हाऊस सभागार में दरगाह पिरान कलियर शरीफ के विकास आदि के सम्बन्ध में विभिन्न विषयों पर एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से दरगाह के आसपास के क्षेत्र के मास्टर प्लान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। रैन बसेरा के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि रैन बसेरा ...

समस्याओं का समाधान नहीं होने पर भेल कर्मचारियों ने किया नगर प्रशासक के खिलाफ प्रदर्शन

 हरिद्वार। टाउनशिप में व्याप्त अनियमितताओं लचर सफाई व सीवर व्यवस्था, आवासों का आवंटन व मेंटीनेंस आदि समस्याओं के विरोध में प्रबंधन व नगर प्रशासक का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि वर्ष 1963 से भेल की हरिद्वार यूनिट में निरंतर उत्पादन हो रहा है। भेल के इतिहास में कभी भी उपनगरी में सफाई व्यवस्था का इतना बुरा हाल नहीं था। वर्तमान में स्थिति इतनी खराब है कि महीनों तक कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। सीवर लाईन चोक हो रही हैं। शिकायतों के बावजूद भी चोक हो रही सीवर लाईनों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। कर्मचारी आवासों का मेंटीनेंस नहीं हो रहा है। बरसात होने पर क्वार्टरों की छत टपकने लगती है। टाउनशिप में चोरी वारदात लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ती चोरी की वारदात रोकने में भी भेल प्रबन्धन अक्षम साबित हो रहा है। सड़कों का बुरा हाल है। अवगत कराने के बाद भी प्रबन्धन ज्वलंत समस्याओं के समाधान के प्रति गम्भीर नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भेल प्रबन्धन व नगर प्रशासक ने 15 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया तो टाउनशिप ...