Skip to main content

Posts

सैनी समाज ने फूंका सरकार का पुतला,मुकद्मे वापस ना लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी

  हरिद्वार। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगो ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पुतला दहन किया। भगत सिंह चैक पर एकत्र हुए सैनी समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए चंद्राचार्य चैक पहुंचे और प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान साहब सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा के नेताओं के दबाव में पुलिस ने समाज के लोगों पर मुकदमा दर्ज किए हैं। हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिनमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लेकिन सैनी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में समाज हित के मुद्दों पर एकत्र हुए लोगों पर राजनीतिक द्वेष के चलते मुकद्मे दर्ज कर दिए गए। साहब सिंह सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द मुकदमे वापस न लिए गए तो गांव गांव में सरकार के खिलाफ मुहिम चलायी जाएगी और पुतले दहन किए जाएंगे। राजकुमार सैनी ने कहा कि पिछले दिनों में फेरूपर में सैनी समाज की और से सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करने पर राजनीतिक लोगों के दबाव में समाज के लोगों के खिलाफ पुलिस में जब

सपा कार्यकर्ताओं ने किया मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत

हरिद्वार। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द यादव का ललताराव पुल स्थित कार्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बैठक भी की। बैठक को संबोधित करते हुए अरविन्द यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को कमर कस लेनी चाहिए। सपा ही उत्तराखण्ड का विकास कर सकती है। सपा ही सभी वर्गो को साथ लेकर चल सकती है। उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता सपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई लगातार बढ रही है। पेट्रोल डीजल के दामों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने बैठक में निर्णायक मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल एवं डिग्री कालेज का निर्माण, लघु व्यापारियों के लिए फ

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा’ की और से कोरोना काल में सेवा कार्यो में योगदान करने वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित सम्मान समारोह में तत्कालीन जिलाधिकारी सी.रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस.,एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय,सीओ अभय प्रताप सिंह, सीएमओ एसके झा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, तत्कालीन एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्र, डीपीएस के प्रिसींपल अनुपम जग्गा,एकम्स निदेशक अर्चना जहेल, रामकृष्ण मिशन हाॅस्पिटल के स्वामी नित्यशुद्धानंद, स्वामी दयाधिपानंद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल, ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल कल्पना गहलोत सहित पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र एवं रूद्राक्ष की माला भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों मे

विवेचकों एवं अभियोजकों को महिला सुरक्षा से जुडे विषयों का दिया प्रशिक्षण

  हरिद्वार। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट दिल्ली द्वारा सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर विवेचकों एवं अभियोजकों को महिला सुरक्षा से जुड़े विधि एवं न्यायालय संबंधी नवीनतम निर्णय, साइबर क्राइम, फॉरेंसिक विज्ञान, मनोविज्ञान आदि विषयों के संबंध में विस्तार जानकारी दी गयी। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ जिला कारागार अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा विवेचकों को विधिक प्रक्रिया के साथ साथ मानवीय मूल्यों को ध्यान में राझते हुए विवेचना करने तथा कारागार पुलिस ओर नागरिक पुलिस के सामंजस्य के विषय में जानकारी दी गयी। उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में एक इंस्पेक्टर तथा 26 उप निरीक्षकों को महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने एवं उच्चकोटि के स्तर की विवेचना कैसे की जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कोर्स पर्यवेक्षक पुलिस उपाधीक्षक मोहनलाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) संजीव कौशल, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिमांशु, विशेष लोक अभियोजक मोहन पंत, विशेष लोक अभियोजक, क्लीनिकल साईकोलाॅजिस

मूसलाधार बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जबरदस्त जलभराव

 हरिद्वार। बीती देर रात से शनिवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण चंद्राचार्य चैक पर हुए जलभराव ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के दावों की पोल खोलकर रख दी। जोरदार बारिश के कारण भगत सिंह चैक पर भारी जलभराव के बीच एक निजी बस फंस गई। भारी बारिश के कारण शहर के कई गलियों, मोहल्लों में भी भारी जलभराव हुआ। कई स्थानों पर सड़कों पर खोदे गए गड्ढों में भी पानी भर गया। शुक्रवार की रात्रि से शनिवार की सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों और गली मोहल्लों को तालाब में तब्दील कर दिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार में 125 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बरसात होने से शहर के सबसे व्यस्ततम चैराहा चंद्राचार्य के पास भी काफी जलभराव हो गया। भगत सिंह चैक पर जलभराव होने से रानीपुर मोड़ की तरफ से आए पानी के कारण बस खराब होकर फंस गई। इसके अलावा ज्वालापुर के चैक बाजार, पुरानी अनाज मंडी और चैहानान, कोतवाली रोड, पीठ बाजार, घोसियान, कैथवाड़ा आदि इलाकों में भी भारी जलभराव हो गया। जबकि कनखल के कृष्णानगर, लाटोवाली, विद्या विहार कॉलोनी के साथ ही

निर्माण कार्य के चलते अस्पताल की सुरक्षा दीवार ढह गई,एसडीएम ने किया निरीक्षण

 हरिद्वार। जिला महिला चिकित्सालय में निर्माण कार्य के चलते अस्पताल की सुरक्षा दीवार ढह गई। जिससे ब्रह्मपुरी के बरसाती नाले का पानी निर्माणाधीन एरिये में भर गया। आरोप है कि बुनियाद ज्यादा खोदने के कारण दीवार को नुकसान पहुंचा। स्थानीय पार्षद ने एसडीएम को मामले की जानकारी दी। एसडीएम ने निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था व संबंधित विभाग के साथ बैठक भी की। दरअसल जिला महिला अस्पताल परिसर में एक और बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम और दिल्ली की कंपनी कार्य कर रही है। शनिवार की सुबह निर्माण कार्य के दौरान दीवार के लिए बुनियाद करीब 15 फुट तक खोदने के कारण अस्पताल की सुरक्षा दीवार में बरसात होने से पानी भर गया और दीवार ढह गई। इससे पीछे से गुजर रहे ब्रह्मपुरी के बरसाती नाले का पानी निर्माण स्थल पर भर गया। जबकि आसपास बनी दुकानों में भी पानी पहुंच गया। स्थानीय पार्षद विनीत जौली को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। लापरवाही से कार्य करने पर उन्होंने तत्काल एसडीएम अंशुल सिंह को जानकारी दी। इसके बाद एसडीएम अंशुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर प

ब्लैकमेलिंग के चार आरोपियांे को किया बरी,दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

 हरिद्वार। करीब ग्यारह साल पहले राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी पांडेय सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए ब्लैकमेलिंग सहित संबंधित धाराओं के मामले में कोर्ट ने चारों को बरी कर दिया है। कोर्ट में झूठी गवाही व साक्ष्य देने के आरोप में वादी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ज्वालापुर मैदानियान निवासी इलियास खान ने करीब 11 वर्ष पहले दिवंगत कांग्रेसी नेता जेपी पांडेय और फरमान, नदीम, अफजल अल्वी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में नामजद जेपी पांडेय की कुछ साल पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले में कोर्ट में जब गवाही हुई तो वादी पक्ष व अन्य गवाह गवाही में पलट गए। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश चंद्र आर्य ने फैसला सुनाते हुए जेपी पांडेय, फरमान, नदीम और अफजल अल्वी को बरी कर दिया। जबकि झूठी गवाही व साक्ष्य देने के आरोप में वादी इलियास खान व उसके पुत्र आशु, कुरबान, सुलेमान, गुलशन और राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले की जांच करने वाले दरोगा के खिलाफ भी