हरिद्वार। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन (आठ सर्कल) की बैठक सिडकुल स्थित होटल में हुई। बैठक में वक्ताओं ने बैंक के निजीकरण से आमजन की आर्थिक सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया। साथ ही बैंक कर्मचारी और आमजन की परेशानियों को देखते हुए बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के मुख्य सचिव एसके बंदलिश ने कहा कि बैंकों का निजीकरण देश और देशवासियों के हित में नहीं है। अगर बैंकों का निजीकरण होता है तो लोगों का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं रहेगा। निजीकरण से आर्थिक सुरक्षा पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि इस कठिन दौर में भी बैंक कर्मी बैंकिंग सेवाओं को सदैव बहाल रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। बताया गया कि आज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर-पूर्व सर्कल के महासचिव पीके वैश्य व संचालन दिल्ली सर्कल के महासचिव सुनील चुघ ने किया। इस दौरान विशाल गुप्ता, जितेंद्र, हिमांशु समेत तमाम बैंक कर्मचारी शामिल रहे।
Get daily news #HARIDWAR