Skip to main content

Posts

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

 हरिद्वार। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन (आठ सर्कल) की बैठक सिडकुल स्थित होटल में हुई। बैठक में वक्ताओं ने बैंक के निजीकरण से आमजन की आर्थिक सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया। साथ ही बैंक कर्मचारी और आमजन की परेशानियों को देखते हुए बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के मुख्य सचिव एसके बंदलिश ने कहा कि बैंकों का निजीकरण देश और देशवासियों के हित में नहीं है। अगर बैंकों का निजीकरण होता है तो लोगों का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं रहेगा। निजीकरण से आर्थिक सुरक्षा पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि इस कठिन दौर में भी बैंक कर्मी बैंकिंग सेवाओं को सदैव बहाल रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। बताया गया कि आज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर-पूर्व सर्कल के महासचिव पीके वैश्य व संचालन दिल्ली सर्कल के महासचिव सुनील चुघ ने किया। इस दौरान विशाल गुप्ता, जितेंद्र, हिमांशु समेत तमाम बैंक कर्मचारी शामिल रहे।

परोपकार को समर्पित होता है संतों का जीवन-स्वामी श्यामनारायणाचार्य

 हरिद्वार। जगददगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्यामनारायणाचार्य महाराज ने कहा है कि संतों का जीवन सदैव ही परोपकार को समर्पित रहता है और राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में महापुरुषों ने सदैव ही अग्रणी भूमिका निभाई है। भूपतवाला स्थित आचार्य बेला इंडिया टेंपल आश्रम में साकेत वासी जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीनिवासचार्य बाल स्वामी महाराज की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए जगतगुरु श्यामनारायणाचार्य महाराज ने कहा कि साकेत वासी स्वामी श्रीनिवासाचार्य एक महान संत थे। जिन्होंने वैष्णव परंपराओं का निर्वहन करते हुए संपूर्ण जगत में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया और अनेकों सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज को सेवा का संदेश दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। स्वामी ऋषिश्वरानंद एवं महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि महापुरुष केवल शरीर त्यागते हैं। समाज कल्याण के लिए उनकी आत्मा सदा व्यवहारिक रूप से उपस्थित रहती है। वैष्णव संतो की गौरवशाली परंपराएं विश्व विख्यात है और जगतगुरु स्वामी श्रीनिवासाचार्य महारा...

भवसागर की वैतरणी है श्रीमद्भागवत कथा-स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ

 हरिद्वार। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा भव सागर की वैतरणी है। कथा का श्रवण व मनन करने से सभी मनोरथ पूरे होते हैं। भूपतवाला स्थित भूमानंद घाट पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण के महत्व से अवगत कराते हुए स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि गंगा तट पर संतों के सानिध्य में कथा श्रवण का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। सौभाग्य से प्राप्त इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का अनंत भण्डार है। कथा के प्रत्येक सत्संग से साधक को अतिरिक्त ज्ञान की प्राप्ति होती है। लेकिन कथा श्रवण का लाभ तभी है, जब इससे प्राप्त ज्ञान को आचरण में शामिल किया जाए। कथा व्यास वेदप्रकाश ने कहा कि जिस स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है। वह स्थान तीर्थ के समान हो जाता है। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से अक्षय पुण्य की प्राप्त होती है। विशेषकर संत महापुरूषों के सानिध्य में गंगा तट पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करने व कथा का श्रवण करने से जीवन भवसागर से पार हो जाता है। इस अवसर पर कथा के यजमान मनोज गुप...

भगवान काल भैरव की साधना संकटों का हरण करती है

 हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी एवं प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि भगवान काल भैरव की साधना संकटों का हरण करती है। काल भैरव की कृपा हो जाए तो बुरी शक्तियां दूर से ही देख कर भाग जाती हैं। काम में कोई अड़चन नहीं आती है। सभी दुख दूर हो जाते हैं। काल भैरव जयंती के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर में महंत रविपुरी महाराज के सानिध्य में काल भैरव की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया। काल भैरव जयंती के बारें में बताते हुए महंत रविपुरी महाराज ने कहा काल भैरव शिव का ही रुप हैं। काल भैरव अष्टमी या जयंती कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनायी जाती है। शिव से उत्पन्न हुए काल भैरव के दो रूप हैं, बटुक भैरव और दूसरे से काल भैरव। भैरव का मतलब है भय को हरने वाला। उन्होंने बताया कि काल भैरव भगवान शिव का रौद्र, विकराल एवं प्रचंड स्वरूप है। तंत्र साधना के देवता काल भैरव की पूजा रात में की जाती है। इसलिए अष्टमी में प्रदोष व्यापनी तिथि का विशेष महत्व होता है। यह दिन तंत्र साधना के लिए उपयुक्त माना गया है। काल भैरव को दंड देने वाला देवता भी कहा जाता है। इसीलिए इनका शस्त्र ...

एएनएम कर्मचारियों के हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन

  हरिद्वार। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में चल रहे एएनएम कर्मचारियों के धरने को समर्थन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तत्काल सेवा में बहाल किए जाने की मांग की। शनिवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में चल रहे एएनएम के धरने पर पहुंचे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिन रात जनता की सेवा करने वाली एएनएम कर्मचारियों को सम्मान देने के बजाए उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। जो कि कर्मचारियों के साथ अन्याय है। बेरोजगार हुए कर्मचारियों को भारी भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग तत्काल हटाए गए सभी कर्मचारियों को सेवा में बहाल करे। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवन्त सैनी व प्रदेश सचिव अनिल भास्कर ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। बहन बेटियों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे कठिन समय मे कर्मचारियों को सेवा से हटाना बहुत ही दुखद हैं। कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रोजगार के प्रति जागरूक है। हम चाहते हैं कि हर हाथ को रोजगार मिले। हर महिला को सम्मान मिले, रोजगार मिले। तभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सार्थक होगा...

ग्रामीणों ने लगाया पेयजल निगम व विद्युत विभाग के अफसरों पर उपेक्षा का आरोप

 हरिद्वार। ग्राम गाड़ोवाली के ग्रामीणों ने पेयजल निगम एवं बिजली विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया। ग्राम प्रधान तालिब हुसैन ने कहा कि पेयजल निगम और विद्युत विभाग गा्रमीणों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। गांव में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनायी गयी टंकी से घरों में जाने वाली पेयजल लाईन को नौ माह बीत जाने के बाद भी पूरे गांव में नहीं बिछाया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा पेयजल टंकी को विद्युत कनेक्शन देने के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर को भी काफी दूरी पर खेत में लगा दिया गया। जिसे लेकर खेत स्वामी द्वारा लगातार आपत्ति जतायी जा रही है। ग्राम प्रधान तालिब हुसैन ने कहा कि जबकि उनके द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने व टंकी को कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए जगह भी चिन्हित कर दी गयी थी। इसके बावजूद ट्रांसफार्मर को खेत में लगा दिया गया। जिन कारणों से अब तक ग्रामीणों को पेयजल सुविधा नहीं मिल पा रही है। तालिब हुसैन ने कहा कि पेयजल निगम एवं विद्युत विभाग के अफसरों,कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान न...

श्रद्धालुओं के फोन चोरी करने वाला दबोचालाखों रूपए कीमत के मोबाईल फोन बरामद

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने आए यूपी के बिजनौर निवासी श्रद्धालु के दो मोबाईल फोन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से श्रद्धालु के दोनो मोबाईल फोन के अलावा डेढ़ लाख रूपए कीमत के एप्पल मोबाईल फोन, पैंतीस हजार रूपए कीमत के रेडमी नोट 8प्रो मोबाईल फोन भी बरामद हुए हैं। शुक्रवार को गा्रम शाह अलीपुर नीचल पो.शेरकोट जिला बिजनौर यूपी निवासी दलवीर सिंह ने मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान उनके दो मोबाईल फोन चोरी करने के संबंध में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोर की तलाश में लगी नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हिलबाई पास मार्ग से गुलफाम निवासी असालत नगर (बग्गा) थाना मैनाठोर मुरादाबाद यूपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बिजनौर निवासी श्रद्धालु के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान चोरी किए गए दो मोबाईल फोन के अलावा सोलन हिमाचल प्रदेश निवासी कार्तिक दत्त शर्मा का एप्पल कंपनी का तथा कैथल हरियाणा निवासी नीरज कुमार का रैडमी नोट 8प्रो कंपनी का कीमती मोबाईल फोन भी बरामद हुआ। बरामद फोन को ...