Skip to main content

Posts

कांवड़ियों की राजमार्ग पर भारी भीड़,पुलिस ने लागू कर दिया यातायात प्लान

 हरिद्वार। कांवड़ियों की लगातार बढ़ रही भारी भीड़ को देखते हुए सकुशल वापसी को पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। यातायात प्लान के तहत कांवड़ मेले की समाप्ति तक हरिद्वार-नजीवाबाद हाईवे पर भारी वाहन सुबह चार बजे से लेकर रात बारह बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। यदि किसी वाहन को नजीवाबाद की तरफ आना-जाना है तो वह वाया जगजीतपुर, लक्सर, मंडावली, बिजनौर से होते हुए जा सकेगा। इसी तरह रुड़की से देहरादून जाने वाले भी छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़ होते हुए जा सकेंगे। सीओ यातायात राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी तक के लिए यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। शहर क्षेत्र में सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक भारी वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे। बताया कि रसियाबड़ से पैदल कांवड़ यात्री हाईवे क्रॉस करके नहर पटरी से होते हुए नजीबाबाद की तरफ रवाना होते हैं इसलिए यहां यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। बताया कि 4.2 डायवर्जन-नजीबाबाद से आने वाले कांवड़ यात्रियों के वाहन नीलधारा पर्किंग में पार्क होंगे। यहां से कांवड़िए नमामि गंगे घाट, चंडीपुल, आनंद वन समाधि पार्किंग, दीन द...

विज्ञान को विज्ञान की तरह नही अपितु उसको विभिन्न विधाओं में समझाना चाहिए- देवेन्द्र मेवाड़ी

 हरिद्वार।कमल मिश्रा-गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सात दिवसीय विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम के दूसरे दिन कई एक्सपर्ट ने विज्ञान विषय पर अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। जिसमे मुख्य रूप से देश के जाने-माने विज्ञान लेखक एवं विज्ञान संचारक एवम प्रसिद्ध साहित्यकार देवेन्द्र मेवाड़ी जिन्होंने हाल में भी विज्ञान प्रसार और विज्ञान चेतना पर व्याखान दिया। उनके इस विज्ञान लेखन के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। विज्ञान एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका एक विशिष्ट स्थान है। विज्ञान विषयक लेखन और उनके यात्रा वृतान्त की पुस्तकें भी प्रकाशित ही चुकी। उनके दीर्घकालीन सक्रिय विज्ञान लेखन ने समाज में विज्ञान की जागरूकता फैलाने में अपूर्व योगदान दिया है मेवाड़ी जी के शब्दों में वह साहित्य की कलम से विज्ञान लिखते हैं जिससे उनका लिखा विज्ञान सरस होता है और आमजन को किस्से कहानी की तरह रोचक लगने लगता है। लेखन के इन प्रयोगों को इनकी प्रमुख कृतियों में भी देखा जा सकता है। जैसे कथा कहो यायावर, राही में विज्ञान का, विज्ञान वेला...

राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की प्रशासन से मांग बढ़ते स्मैक को रोका जाए

 हरिद्वार। तीर्थनगरी में शराब और स्मैक के बढ़ते प्रकोप को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने वर्चुअल बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में शराब का नशा बढ़ रहा है। दूसरी ओर स्मैक का कारोबार भी बहुत ही तेजी के साथ फैल रहा है। यह नशा किशोर और युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। उन्होंने हरिद्वार प्रशासन से आग्रह किया की हरिद्वार क्षेत्र में बढ़ते स्मैक को रोका जाए। उन्होंने अभिभावकों और स्कूल के प्राध्यापकों से भी बच्चों पर नजर रखने की अपील की। डॉ. पवन सिंह ने कहा कि स्मैक जैसे नशे की लत की चपेट में हर तरह के युवा आ रहे हैं। इसके लिए अशिक्षित और शिक्षित होना कोई मायने नहीं रखता है। हालात चुनौतीपूर्ण इसलिए भी होते जा रहे हैं कि अब युवा वर्ग शराब की बजाए स्मैक के चंगुल में फंस रहा है। विमल कुमार गर्ग ने कहा कि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले और स्कूल-कॉलेज के बच्चे इसी वजह से अपने नशे की पूर्ति के लिए छोटी चोटी चोरियां, चैन स्केचिंग, दुपहिया वाहन चोरी जैसे अपराध करने लगते हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आन...

आद्यजगद् गुरू शंकराचार्य जयंती पर होगा सबसे विशाल धर्म संसद

 संतो की हिन्दुओं के रक्षा में कोई भूमिका है या नही ,पर होगी व्यापक चर्चा हरिद्वार। हेट स्पीच के मामले में जेल में बंद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई की मांग को लेकर सर्वानंद घाट पर बैठे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज और स्वामी अमृतानंद जी महाराज ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के विश्व के सबसे बड़े संगठन जमीयते उलमाए हिन्द के आतंकवादियों का मुकदमा लड़ने की बात को दुनिया के हर व्यक्ति तक पहुँचाने का निर्णय लिया।उन्होंने अपने साथियों से परामर्श करके इस बार की शंकराचार्य जयंती पर हरिद्वार में सनातन के इतिहास का सबसे बड़ा धर्मसंसद आयोजित करने का निर्णय लिया। आज हिमाचल प्रदेश धर्म संसद के मुख्य आयोजक योगी ज्ञाननाथ व यति सत्यदेवानंद भी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई की मांग को लेकर सर्वानन्द घाट पर आकर डट गए हैं। आदिगुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर अयोजित होने वाली धर्म संसद के विषय मे बताते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बताया कि आज हिन्दू समाज मे सबसे बड़ा संशय इस बात को लेकर है कि सन्तो की समाज की रक्षा में कोई भूमिका है भी या नहीं। इस देश मे यदि मुसलमानों के साथ अगर...

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को,निस्तारित किये जा सकते है वाद

 हरिद्वार। सिविल जज (एस.डी )सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार अभय सिंह ने अवगत कराया है कि वादकारीगण को सस्ता सुलभ एवं शीघ्र न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार अध्यक्ष सह जिला जज विवेक भारती शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च, 2022 को हरिद्वार रूड़की एवं लक्सर स्थित न्यायालयों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें फौजदारी के शमनीय वाद, 138 एन. आई. एक्ट वाद, बैंक धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद श्रम वाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान संबंधी वाद, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, वेतन एवं भत्तों से संबंधित सिर्विस मामले, राजस्व एवं अन्य प्रकृति के सिविल वाद जिनमें सुलह-समझौता वार्ता द्वारा वाद का निस्तारण संभव हो, निस्तारण हेतु रखा जाएगा। अतः जो कोई भी वादकारी अपना वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहता है, वह संबंधित न्यायालय में जहां पर उसका वाद लंबित है, प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी वाद को निस्तारण हेतु लोक अदालत में नियत करवा सकता है। अभय सिंह ने अपील की है कि वादकारी राष...

बढ़ने लगे कांवड़िये,लगने लगी राजमार्ग पर जाम,पुलिस के खास इतंजाम

 हरिद्वार। दो साल तक कोरोना की पाबंदियां रहने के बाद इस साल पांबदिया खत्म होने के बाद महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा तेजी से चरम की ओर अग्रसर है। जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने बड़ी तादाद में शिवभक्तो की टोली तीर्थनगरी पहुच रही है। बुधवार को हरिद्वार नजीबाबाद राजमार्ग पर कांवड़ियों की भारी भीड़ के चलते राजमार्ग पर रह रहकर जाम की स्थिति बनती रही। वहीं महाशिरात्रि पर उमड़ी कांवड़ की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे फिर भी मुस्कान लौट आई है। कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद धर्म नगरी बोल बम के जयकारों से गूंजने लगी है। कोरोना संक्रमण के चलते कावड़ यात्रा पर प्रशासन द्वारा 2 वर्ष तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। कोरोना के कारण 2021 में महाशिवरात्रि में भी कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग गया था। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के कारण महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बुधवार को काफी संख्या में कांवड़िए नजीबाबाद मार्ग पर उमड़ पड़े। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर दुकान करने वाले दुकानदार भी कांवड़ यात्रा के चलने पर काफी उत्सा...

सफाई व्यवस्था में कर्मचारियों की ढील बर्दाश्त नही की जायेगी-दयानंद सरस्वती

 हरिद्वार। शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। नगर आयुक्त ने इस सम्बन्ध में कार्मिकों की बैठक में कहा कि सुबह ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के बाद काम शुरू करते ही सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजरों अपनी फोटो नगर आयुक्त को भजेंगे। इसके साथ ही सुबह सात बजे से पहले-पहले सभी को ड्यूटी स्थलों पर पहुंचना होगा। जबकि सात बजते ही काम शुरू करेंगे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होनी तय है। ये निर्देश बुधवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने नगर निगम स्थित कार्यालय में बैठक के दौरान दिए। नगर आयुक्त ने सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही निर्देश दिए कि समस्त सेनेटरी इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारी सात बजे से पहले-पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचे। काम शुरू करते ही अपने फोटो सेनेटरी इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर व्हाट्सएप से उन्हें तत्काल भेजें। इसके साथ ही ज्वालापुर, कनखल, मध्य हरिद्वार और उत्तरी हरिद्वार समेत कई जगहों पर स्थापि...