हरिद्वार। अग्निपथ योजना के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चैक पर सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बेरोजगार युवाओं व सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाली अग्निपथ योजना बिना किसी सूझबूझ के तथा इससे भविष्य में होने परिणामों पर विचार किए बिना ही लागू कर दी गयी। देश हित में सरकार को इस योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा कर सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने 8 साल बाद युवाओं को सेना में मात्र वर्ष की नौकरी देने की योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.संतोष चैहान व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेकर युवाओं को सेना में पूर्णकालिक सेवा का अवसर देना चाहिए। श्रमिक नेता मुरली मनोहर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपालसिंह तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी ने कहा कि युवाओं पर ज...
Get daily news #HARIDWAR