Skip to main content

Posts

प्रेरणादायक कार्य कर रही है भारत विकास परिषद-स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण संपन्न  हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जगजीतपुर स्थित होटल में आयोजित किया गया। समारोह को ंसंबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज में संपर्क, संस्कार व सहयोग के संकल्प के साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है। परिषद नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से समाज के वंचित व गरीब लोगों के लिए सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यरत है। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही मानव व समाज के प्रति सेवा भाव को पूर्ण कर सकता है। परिषद के कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की सहायता कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की भयावह त्रासदी के दौरान व बीतने के बाद भारत विकास परिषद निसन्देह समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। विशिष्ठ अतिथि रानीपुर विधायक आ

भ्रष्टाचार दीमक की तरह,मिलकर प्रहार करने पर हम मजबूत राष्ट्र बन सकते है-राज्यपाल

  हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने कहा कि बिना ईमानदारी के चरित्र और राष्ट्र का निर्माण संभव नही है। भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह है। इस पर हम सभी को मिलकर प्रहार करना होगा,तभी हम एक मजबूत राष्ट्र और विश्वगुरु बन सकते हैं। अग्रवाल समाज के भ्रष्टाचार पर मिलकर प्रहार करे। उन्होंने कहा कि सेवा और कल्याण का भाव हमेशा रखना होगा। भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि अग्रवाल समाज अपने परिश्रम और प्रतिभा के बल पर देश सेवा और राष्ट्र की समृद्धि में अतुलनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र को बनाने में इकोनॉमी महत्वपूर्ण है। जिसमें अग्रवाल समाज बड़ी भूमिका निभा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन जैसे महापुरूषों का जीवन चरित्र भारत के प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा देने में समर्थ है। समाज के प्रत्येक वर्ग को महाराज अग्रसेन के जीवन चरित्र को समझना होगा। महान दानवीर,राष्ट्रभक्त और सच्चे समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन जैसे महापुरूष जिस समाज के पूर्वज और पथ प्रदर्शक

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी जी महाराज का निधन

  हरिद्वार।श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्याम गिरी जी महाराज का 75 वर्ष की आयु में रविवार को सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे उनका उपचार हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चल रहा था ।उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे जूना अखाड़ा अखाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भैरव घाट जना अखाड़ा हरिद्वार में रखा गया है ।उनके निधन उनके निधन का समाचार  मिलते ही जूना अखाड़ा के वरिष्ठ संत, श्रीमहंत, महंत, नागा सन्यासी हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं ।जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज ने बताया ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज का पार्थिव शरीर का कल सोमवार प्रातः 11:00 बजे नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी ।शोभायात्रा के बाद उन्हें कानपुर ले जाया जाएगा जहां बाबा घाट स्थित समाधि स्थल पर उन्हें भू समाधि दी जाएगी। शोभायात्रा से पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नगर के समस्त साधु संत महामंडलेश्वर यहां पहुंच रहे हैं ।वहीं देश के विभिन्न स्थानों से अखाड़े

अधिवक्ता के साथ धक्का-मुक्की के मामले मे तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद के एक अधिवक्ता के साथ एक सप्ताह पहले हुई धक्का मुक्की में पुलिस ने देर रात एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिवक्ता राव खालिद अली ने कहा कि 20 अगस्त की दोपहर को वह स्कूटर से कोर्ट का काम निपटाकर घर सलेमपुर जा रहे थे। रास्ते में टंकी वाले मोड़ सिडकुल के रास्ते में 3-4 व्यक्ति खड़े थे। जिनमें से एक पुलिस की वर्दी में था। इन लोगों ने स्कूटर को रोक लिया। चेकिंग चल रही थी,तो गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया। चेकिंग के नाम पर परेशान करने वाले वर्दी वाले व्यक्ति को बताया गया कि वह अधिवक्ता है और अपने घर जा रहे हैं, बावजूद इन लोगों ने धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की गई। चीखने-चिल्लाने पर ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अधिवक्ता राव खालिद अली की शिकायत पर वर्दीधारी गौरव कुमार और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खनन पटटे मे दस फीसदी हिस्सेदारी के नाम पर पांच लाख की ठगी

 हरिद्वार। खनन पट्टे में दस फीसदी हिस्सेदारी की बात कहकर एक युवक से पांच लाख की रकम हड़प ली। पीड़ित ने इस संबंध में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में आयुष लखेडा, निवासी पुराना रानीपुर मोड़ ने बताया कि उसकी जान-पहचान ठेकेदार अब्दुल रहमान, निवासी गांव फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला से चली आ रही थी। आरोप है कि ठेकेदार ने गांव बंजारावालाग्रंट में खनन कार्य के लिए पट्टा लेने की जानकारी उसे दी थी, जिसके बाद आरोपी अब्दुल रहमान ने पट्टे में दस फीसदी हिस्सेदारी के नाम पर उससे पांच लाख की रकम ले ली। बकायदा एक पार्टनशिप डीड भी बनाई गई। आरोप है कि अब्दुल ने खनन की बजाय समतलीकरण का कार्य लिया था, जिसकी जानकारी होने पर उसने जब रकम वापस मांगी तब उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। धमकी दी कि वह उसकी रकम वापस नहीं देगा। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बास्केटबॉल एसोसिएशन देश और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही-डॉ.रावत

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में आयोजित 20वीं उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंम्पियनशिप के महिला और पुरुष वर्ग में देहरादून की टीम ने जीत दर्ज की है। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखंड स्टेट चैंम्पियनशिप के पुरुष वर्ग का फाइनल मैच मसूरी और देहरादून की टीम के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम ने मसूरी की टीम को 40-22 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग का फाइनल मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया, जिसमें देहरादून की टीम ने हरिद्वार को 65-57 के अंतर से हराकर चौंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही बास्केटबॉल के कोच को मुख्य अतिथि धन सिंह रावत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल एसोसिएशन देश और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के

मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर हंगामा

 हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में कांग्रेस नेता और पूर्व टिहरी विस्थापित अध्यक्ष अतोल गोसाई के साथ की गई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नवोदय नगर के सैकड़ों लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर हंगामा काटा। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने स्थानीय लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोग एसडीएम पूरन सिंह राणा से वार्ता करने पर अडिग हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। लेकिन पुलिस मुकदमे में सात साल से कम धाराएं होने हवाला देकर गिरफ्तारी नहीं होना बताती रही। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने आश्वासन दिया कि मुकदमे कि निष्पक्ष जांच की जाएगी। अगर जांच प्रकरण में धाराएं बढ़ेगी तो गिरफ्तारी भी नश्चिति रूप से की जाएगी। स्थानीय लोगों ने जमीन की जांच और विद्यालय में कई अनियमितताएं बताकर भी जांच करने की मांग करने और सात बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे। उन तथ्यों पर अवश्य कार्रवाई होगी।