Skip to main content

Posts

भेल के नगर प्रशासक ने सात दिनों के लिए बंद कराई खोखा मार्केट दुकानें

’दुकानों पर शराबियों के जमावड़ा की मिली थी शिकायत  हरिद्वार। भेल मे असामाजिक् तत्वों की बढ़ती गतिविधियो पर रोक लगाने के उदेश्य से भेल के नगर प्रशासक ने तत्काल प्रभाव से नोटिस देकर दुकानों को बंद कराया है। रानीपुर के भेल उपनगरी मे सड़क के किनारे गाड़िया खड़ी कर शराब पीने की शिकायते पिछले काफी अरसे से मिल रही थी। एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही कर ऐसे लोगो के चलान काटे थे। पर एक दो दिन बाद स्थिति जस की टस रही। सेक्टर एक स्थित खोखा मार्केट मे तो यह आलम था कि रात होते ही सड़को पर शराबी मय खाना खोल लेते थे। वहां पर कारों मे खुले आम शराब पी जाती थी,जिस कारण आस पास के निवासी बहुत परेशांन थे। वहीं महिलाओं का सड़क पर निकालना मुश्किल हो चला था। सात दिन पूर्व एस एस पी अजय सिंह ने शराब पीने वालो के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए चलान काट कर चेतावनी भी दी थी। वहीं नॉन वेज बेचने वाले दुकानदारों को भी पुलिस ने चेतावनी दी थी,लेकिन मजे की बात यह है कि नॉन वेज बेचने वाले दुकानों के पास कोई फूड लाइसेंस तक नही है। वर्षो से बिना लाइसेंस के नॉन वेज कैसे बिक रहा है, इस कारनामें से भेल नगर प्रशासन की सिस्...

बाजार में व्यापारी नेता के बिना अतिक्रमण हटाने के अभियान का होगा विरोध

  हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल महानगर एवं शहर इकाई की बैठक हरकी पौड़ी पर निजी प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा ने एवम संचालन शहर महामंत्री विमल सेक्सेना ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने कहा की प्रशासन के द्वारा जो अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। उससे पूर्व व्यापारी नेताओं से बैठक कर अतिक्रमण का मानक बताना चाहिए कि व्यापारी ने कहां और कैसे अतिक्रमण कर रखा है किंतु सच्चाई यह है कि हर की पौड़ी क्षेत्र के अंतर्गत कम से कम अवैध रूप से हजारों ठेली, फड़ लगवा दी गई। जबकि प्रशासन उस अतिक्रमण को व्यापारियों का अतिक्रमण बता रहा है जो सरासर गलत है। प्रशासन को तत्काल रुप से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना चाहिए, जिस से शहर अतिक्रमण मुक्त हो सके। शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हरकी पौड़ी चौकी के पीछे सैकड़ों ठेलिया रोजाना अतिक्रमण करती है, भीमगोड़ा क्षेत्र से हर की पौड़ी तक सामने फुटपाथ पर हजारों दुकानें प्रशासन द्वारा लगाई जाती हैं, पंतदीप पार्किंग में सैकड़ों दुकानें लगी हुई है,हाथी वाला पुल,भागीरथ सेतु, शिवसे...

देव डोलियों को लेकर गढ़वाल महासभा हरिद्वार ने की बैठक आयोजित

 हरिद्वार। कमल मिश्रा-गढ़वाल महासभा हरिद्वार के द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली माँ धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा के विषय में शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में बैठक हुई। बैठक में गढ़वाल महासभा के तत्वावधान में 14 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर होने वाली देव डोली शोभायात्रा के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में माँ धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुन्दरियाल महाराज उपस्थित थे। उन्होंने गढ़वाल महासभा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को देव डोली शोभायात्रा के विषय में प्रकाश डाला और विचार विमर्श किया गया। देव डोली शोभायात्रा जनवरी में माँ धारी देवी थाना नेहरू नगर कालोनी धरमपुर देहरादून से प्रारम्भ होकर हरॉवाला,डोईवाला, ऋषिकेश में रायवाला में नगर भ्रमण के पश्चात 14 जनवरी को 12 बजे हरिद्वार में पहुँचेगी, जिसका रात्रि विश्राम हरिद्वार में शिव विश्राम गृह अपर रोड हरिद्वार में ही होगा। .गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है एवं देश प्रदेश में रह रहे स...

गंगा में गंदगी देख भड़के पूर्व विधायक,अधिकारियों को दिए निर्देश

 हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कनखल में राजघाट सतीघाट दक्षेश्वर महादेव मंदिर घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंगा में हो रही गंदगी को लेकर नमामि गंगा से जुड़े हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे तुरंत गंगा के इन घाटों की सफाई व्यवस्था करें वरना उनके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की और उनका ध्यान कनखल क्षेत्र में गंगा घाटों पर हो रही गंदगी की ओर दिलाया। पूर्व विधायक गुप्ता ने कहा कि यदि 2 दिन के अंदर गंगा की सफाई नहीं की गई तो वे कनखल के राजघाट में धरना देंगे। आजकल कनखल में गंगाजी में घुटनों पानी भी नहीं चल रहा है और गंगा में जबरदस्त गंदगी हो रही है। गंगा घाटों में बदबू के मारे श्रद्धालुओं का गंगा स्नान करना भी मुश्किल हो रहा है।

कर्मचारियों के होनहार बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए किया सम्मानित

 हरिद्वार।ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने बच्चों को सम्मानित होते देखकर कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं कर्मचारियों के बच्चों ने अभिभावक के सामने सम्मान पाकर गर्व का अनुभव किया। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्विन्दर पाल सिंह एवं उप महाप्रबंधक धीरेंद्र चौहान ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किरबी  बिल्डिंग सिस्टम्स ने अपने कर्मचारियों के मेधावी बच्चों के शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया। शनिवार को संस्थान परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ वाइस प्रेसिडेंट स्विन्दर पाल सिंह एवं उप महाप्रबंधक धीरेंद्र चौहान के द्वारा किया गया। ऐसे में वाइस प्रेसिडेंट स्विन्दर पाल सिंह,उप महाप्रबंधक धीरेंद्र चौहान एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष नवीन बंसल,अरुण मलकानिया, अमित चौहान, संजीव श्रीवास्तव के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अकाश सिन्हा पुत्र राकेश सिन्हा ने आईसीएसई बोर्ड की 12वीं परी...

संयुक्त मोर्चा हरिद्वार ने ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ आन्दोलन की बनायी रुपरेखा

 हरिद्वार। संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक में लिया में निर्णय लिया गया कि ठेका प्रथा को समाप्त करने के खिलाफ एक व्यापक अभियान हरिद्वार जनपद के अद्यौगिक क्षेत्र में लिया जायेगा। मोर्चे की बैठक को संचालित करते हुए मोर्चे के संयोजक व फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह ने कहा कि अधिकांश उद्योगों में स्थाई नियुक्तियां लगभग समाप्त हो रही है। सिडकुल हरिद्वार में बड़ी-बड़ी कम्पनियों में भी 2012-2013 के बाद स्थाई नौकरियां नाम मात्र की भी नहीं है। मोर्चे के संरक्षक व भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राजकिउ ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा स्थाई नौकरी के स्थान पर एफटीई व नीम,ट्रेनी,अप्रेंटिस तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास परियोजना आदि पर भर्ती के नाम पर उद्योगों में नौजवानों को छला जा रहा है। इस नई ठेकेदारी व्यवस्था में  मजदूरों को कोई श्रम कानूनोंध्अधिकरो का लाभ नहीं मिल रहा है। मोर्चे के कोषाध्यक्ष व देवभूमि श्रमिक संगठन हिन्दुस्तान यूनीलीवर के उपमंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि हमें ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ मजदूर वर्ग में पर्चे, पोस्टर व सोशल मीडिया पर व्यापक अभिया...

देसंविवि के रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर लिया भाग

 मां गंगे ब्लड सेंटर में 254 युनिट ब्लड जमा कराये हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार के संयुक्त तत्त्वावधान में 74वाँ एनसीसी (नेशनल कैडेड कॉर्प) दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान 254 युनिट रक्त एकत्रित हुए। जिसे माँ गंगे ब्लड सेंटर ने जरूरतमंदों के सहायतार्थ सुरक्षित रख लिया है। उल्लेखनीय है कि एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान करने वालों में छात्रों एवं बहिनों की संख्या भाइयों से अधिक थी। इससे पूर्व देसंविवि कुलपति शरद पारधी एवं मां गंगे ब्लड सेंटर के निदेशक नरेन्द्र नेगी ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने वाला पुण्य कार्य है। रक्तदान से हार्ट अटैक,कोलेस्ट्रोल,एनीमिया जैसी अनेक रक्त संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है। रक्तदान से पेनक्रियाज और लीवर में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण भी होता है। इसलिए समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने ...