Skip to main content

Posts

कोविड-19 वैक्सीन की वूस्टर डोज इंडियन रेडक्रास द्वारा वैक्सीन लगाने का अभियान जारी।

 हरिद्वार। भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की विशेष एडवाइजरी जारी होने के उपरान्त जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकोशन डोज(बूस्टर) पात्र लाभार्थियों को इंडियन रेडक्रास द्वारा ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर पर लगातार लगाई जा रही है। साथ ही साथ वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारीध्रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयं सेवक वैक्सीनेशन सेन्टर पर आने वाले लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की नई एडवाइजरी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। सभी लाभार्थियों एवं लाभार्थियों के साथ अन्य जनमानस को भी कोविड-19 बीमारी की वर्तमान स्थिति को अवगत कराते हुये विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है कि 18 वर्ष की आयु से उपर के सभी पात्र लाभार्थियों को यदि अभी तक प्रीकोशन डोज(बूस्टर) कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगी है वे सब सर्वोंच्च प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीन की डोज अवश्य लगवालें। ंरेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि यदि ...

प्राधिकरण की टीम ने किया अनाधिकृत कॉलोनी को सील

 हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। कारवाई के सिलसिले को  बुधवार को भी अवैध निर्माण,कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज सचिन आत्रेय द्वारा गांव पंजनहेडी लक्सर रोड निकट शिव मंदिर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं संजय कुमार कश्यप पुत्र अजीत सिंह द्वारा पी0ए0सी0 रोड ज्वालापुर हरिद्वार में किए गए अनाधिकृत निर्माण को अवर अभियन्ता आकाश जगूडी, क्षेत्रीय सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव व प्राधिकरण की टीम ने सील किया।

दिनेश जोशी बने एनयूजे-आई के कुमाऊँ मण्डल व धर्मेंद्र चौधरी गढ़वाल मंडल अध्यक्ष

 हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जार्नलिस्टस-इंडिया की उत्तराखंड इकाई के प्रदेशाध्यक्ष संजय तलवार द्वारा हल्द्वानी में दैनिक आज के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ ’दिनेश जोशी’ को कुमायूँ मंडल अध्यक्ष व हरिद्वार में इंडिया न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता ’धर्मेद्र चौधरी’ को गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया है। उक्त दोनों पदाधिकारियो की इन पदों पद पर लगातार दूसरी बार ताजपोशी की गयी है। संजय तलवार ने दोनों पदाधिकारियो से आशा व्यक्त की है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करने व पत्रकार हितों के कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। दोनों पदाधिकारियो के मनोनयन पर उन्हें एनयूजे-आई की प्रांतीय कार्यकारिणी के मुख्य संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा,संरक्षक कैलाश जोशी,तारादत्त गुर्रानी,रामचन्द्र कन्नौजिया, सुनील दत्त पांडे, केके गुप्ता,प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र भारद्वाज,भगवान सिंह गंगोला, निशांत चौधरी, विकास झा,अविकल थपियाल, सुशील कुमार त्यागी, मनोज लोहनी, एम हसनैन, प्रमोद बमेटा, सरोज आनंद जोशी,हरीश भट्ट,रमेश यादव,डॉ.नवीन जोशी, सुशील खत्री, कमल श्रीवास्तव, गोविंद मेहता, विश्व दीपक नौटियाल,जयपाल सिंह,गिरीश पांडे,...

अंजुमन फरोग ए अजा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। अन्जुमन फरोग ए अजा ज्वालापुर द्वारा इमाम बाड़ा अहबाब नगर ज्वालापुर में मौहम्मद साहब की बेटी जनाब ए फातिमा जहरा की शहादत (पुण्य तिथि) पर ब्लड बैंक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था के अध्यक्ष हैदर नकवी ने बताया कि हरिद्वार ब्लड वालंटियर टीम और ईएमए देहरादून के सहयोग से संस्था द्वारा लगाए गए कैम्प में शहरवासियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए उत्साहपर्वूक रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी का जीवन बचाने में मदद मिलती है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। संस्था के सचिव फिरोज जैदी व कोषाध्यक्ष एहतेशाम जैदी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 83 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। उन्होंने कहा कि अंजुमन फरोग ए अजा द्वारा निंरतर सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। संस्था की और से ब्लड वालंटियर टीम ओर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। रक्तदान करने  वालो में हैदर नकवी, फिरोज जैदी,एहतेशाम, बाबररजा,अब्दुल रहमान,आमिर, कमाल,तालिब, मोहम्मद उस्मान, शोएब नकवी, जाहिद अली, मोहम्मद मुरसलीन, मोहम्मद मेहदी...

शीघ्र सभी 60 वार्डों में अलाव की व्यवस्था करे नगर निगम: अनिरूद्ध भाटी

  हरिद्वार। भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम क्षेत्र के समस्त 60 वार्डों में निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने एवं अलाव की व्यवस्था प्रारम्भ करने हेतु मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन सौंपा।पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि काफी लम्बे समय से नगर निगम के वार्डों में निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाये हैं जिसके चलते क्षेत्रवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः जनहित में निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाये जाये। उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य लम्बित होने के चलते पार्षदों को जन आक्रोश का सामना करना पड़ता है। अतः प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाये तथा ठेकेदार को भुगतान करने से पूर्व क्षेत्रीय पार्षद की संस्तुति अवश्य ली जाये। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में प्रचण्ड शीत लहर चल रही है ऐसे में नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है। तीर्थनगरी हरिद्वार में सैकड़ों आश्रम, धर्मशालाएं, होटल आदि स्थित है। जहां प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन व आश्रमों, धर्...

अल्मोड़ा ने जीती राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता

राज्य को नई पहचान दिलाएंगे उत्तराखण्ड के बॉक्सर-डा.विशाल गर्ग  हरिद्वार। हरिद्वार बॉक्सिंग एकेडमी जगजीतपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियागिता बुधवार को संपन्न हो गयी। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में टीम चैम्पिनशिप अल्मोड़ा ने जीती। जबकि देहरादून की टीम रनर अप रही। व्यक्तिगत मुकाबालों में 46-48 किलो भार वर्ग में अभिषेक राणा ने गोल्ड, कपिल कुमार ने सिल्वर, लक्ष्यदीप व अनिकेत दानू ने ब्रांउज मेडल जीता। 48-51 किला भार वर्ग में पवन कुमार ने गोल्ड, पंकज ने सिल्वर तथा नितिन नेगी व मनीष नेगी ने ब्राउंज मेडल जीता। 51-54 किलो वर्ग में संजय ने गोल्ड, पूरण सिंह ने सिल्वर, कुलदीप व हरीश ने ब्राउंज मेडल जीता। 54-57 किलो वर्ग में रमेश ने गोल्ड, प्रियांश राजपूत ने सिल्वर, आदित्य चंद व सुमित ने ब्राउंज मेडल जीता। 57-60 किलो वर्ग में वरूण फर्त्याल ने गोल्ड, हिमांशु सिंह ने सिल्वर व अभिषेक कुमार व ताशिद अली ने ब्राउंज मेडल जीता। 60-63.5 किलो वर्ग में नीरज पुजारी ने गोल्ड, बिट्टू कनवाल ने सिल्वर, युवराज सिंह...

कांग्रेस स्थापना दिवस पर किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

  हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी की और से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अशोका टाकीज के समीप स्थित कार्यालय पर आयोजित चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनिल रावत व डा.अनुजा अग्रवाल ने रोगियों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। परीक्षण के लिए आए रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। चिकित्सा शिविर के दौरान पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में निःशुल्का चिकित्सा शिविर व ब्लड डोनेशन कैंप आदि का आयोजन किया जा रहा है। देश के महापुरुषों की जयंती आदि पर आगे भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिलेगा। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा शिविर में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भविष्य में भी पार्टी की और से इस प्रकार के कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में जांच के लिए आए दो व्यक्तियों का बीपी बहुत ज्यादा था। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल कैंप...