मुख्यमंत्री अखिल भारतीय बास्केट बाल इन्वीटेशन टूर्नामेंट के समापन में हुये शामिल हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने खेल कोटा पुनः लागू करने का निर्णय लिया है तथा हमारे खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। भारत हर क्षेत्र में विश्व गुरू बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पहले कहावत थी कि खेलोगे,कूदोगे होओगे खराब,लेकिन अब हजारों बच्चे खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रेमनगर आश्रम में डिस्ट्रिक्ट बास्केट बाल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बास्केट बाल इन्वीटेशन टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के अनुरोध पर हरिद्वार में जगह चिह्नित करके एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबाल कोर्ट बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री धामी ने भारत के विभिन्न राज्यों से आये हुये बास्केटबाल खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनन्दन किया तथा डिस्ट्रिक्ट बास्केट बाल ए...
Get daily news #HARIDWAR