Skip to main content

Posts

बालिकाएं मोबाईल का प्रयोग ज्ञान के लिए करें,सोशल मीडिया से दूर रहे-जिलाघिकारी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एक दिन बेटियों के नाम कार्यक्रम में बोले विनय शंकर पाण्डेय  हरिद्वार। शिक्षा ही वह मूलमन्त्र है जिसके माध्यम से बेटियों हर फलक पर अपना परचम लहरा सकती है और विकास के नये प्रतिमान गढ़ सकती हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत चैत्र नवरात्रि उत्सव में बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बालिकाओं को सोशल मीडिया से दूर रहने का आहवान किया। बाल विकास विभाग हरिद्वार द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत एक दिन बेटियों के नाम कार्यक्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार ने बालिकाओं को उपहार वितरित कर उन्हें शिक्षा के लिए लगातार आगे बढ़ते रहने के प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बालिकाओं से जोर देकर कहा कि वे बेशक मोबाइल का प्रयोग करें लेकिन सोशल मीडिया फेसबुक इस्ट्राग्राम एवं टिवटर आदि से दूरी बनाकर रखें। वर्तमान में आप उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, उसमें आपकी प्राथमिकता ज्ञानार्जन करना होना चाहिये। बेशक आप मोबाइल का प्रयोग करें,लेकिन उसका प्रयोग अपने ज्ञा...

वीवीआईपी की ड्यूटी को बहुत ही गंभीरता व कूल होकर करना है -विनय शंकर पाण्डेय

केन्द्रीय गृहमंत्री का आगमन आज,सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात  हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी0 मुरूगेशन, डीआईजी सिक्योरिटी राजीव स्वरूप,डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत,जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बुधवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में अमित शाह केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार के भ्रमण के दृष्टिगत पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी0 मुरूगेशन ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस किसी की भी ड्यूटी जिस स्थान पर लगी है, उसके सम्बन्ध में आपको अच्छी तरह पता होना चाहिये तथा कहीं पर भी संशय की स्थिति नहीं होनी चाहिये एवं कहीं पर भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। डीआईजी सिक्योरिटी राजीव स्वरूप ने ब्रीफिंग में कहा कि यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण हैै,जिसके लिये हमारी तैयारी उच्च स्तर की होनी चाहिये। हमें इसमें खरा उतरना है तथा इसमें त्रुटि की कहीं पर भी कोई गुंजाइश नहीं है। डीआईजी इंटलीजेंस डॉ0 वाई0एस0 रावत ने कहा कि वीवीआईपी की ड्यूटी में हर प्वाइण्ट पर ध्यान दे...

मां जगत जननी की आराधना से पूरी होती हैं मनोकामनाएं-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में की गयी पूजा आराधना से प्रसन्न होकर माता जगतजननी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। अखाड़े में आयोजित नवरात्र पूजन के दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देवी दुर्गा के नवरात्र उपासना और साधना का सर्वोत्तम अवसर है। नवरात्रों में पूर्ण विधि विधान से देवी भगवती की आराधना करने से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु को नवरात्रों में मां दुर्गा की आराधना अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु भक्तों को देवी आराधना करने के साथ देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। इस अवसर पर महंत सूर्यमोहन गिरी,पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,स्वामी कृष्णानंद, स्वामी सत्यगिरी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। 

मां दक्षिण काली की कृपा से सभी कष्ट दूर होते है-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां श्री दक्षिण काली अपने भक्तों का जीवन भवसागर से पार लगाती है। जो श्रद्धालु श्रद्धाभाव से मां दक्षिण काली की आराधना करते हैं। मां की कृपा से उनके सभी कष्ट व संताप दूर हो जाते हैं। नवरात्रों में मंदिर में चले रहे विशेष अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां की महिमा अपरंपार है। नवरात्र में माता भगवती भक्तों पर अपार कृपा बरसाती हैं। नवरात्रों में नौ दिनों तक पूर्ण विधि विधान से देवी भगवती की पूजा आराधना और ध्यान करें। देवी भगवती के सभी नौ स्वरूप परम् कल्याणकारी हैं। देवी के सभी नौ स्वरूपों का पूजन करने से श्रद्धालु भक्त का कल्याण होता है। मां जगदम्बा की कृपा से साधक के सभी कष्ट दूर होते हैं और वैभव व सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सुख मां के चरणो में हैं। नवरात्रों में देवी भगवती की आराधना करने के साथ आपको जन्म देने वाली अपनी मां का सम्मान भी करें और प्रतिदिन माता पिता से आशीर्वाद प्रा...

मेयर और पार्षदों ने की रोड़ी बेलवाला में पार्किंग बनाए जाने की मांग

पार्किंग बनने से यात्रीयों और व्यापारियों को होगा लाभ-मेयर अनिता शर्मा   हरिद्वार। मंगलवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान मेयर अनिता शर्मा एवं कांग्रेसी पार्षदों ने जनहित के मुद्दे को लेकर रोड़ी बेलवाला में पार्किंग निर्माण किए जाने की मांग की। पार्किंग निर्माण के समर्थन में अनिल मिश्रा ने अपना समर्थन दिया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का रखरखाव नगर निगम ही करता चला आ रहा है। सफाई व्यवस्था, बिजली, पानी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा ही की जाती है। यात्रीयों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोड़ी बेलवाला में पार्किग का निर्माण किया जाएगा। यात्रीयों के साथ साथ व्यापारियों को भी पार्किंग बनने से सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्किंग निर्माण में अड़चन पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं के लिए ही पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम के कुछ कर्मचारी, अधिकारी भी पार्किंग निर्माण को लेकर अपनी मंशा साफ जाहिर नहीं कर रहे हैं। पार्षद सुहेल अख्तर, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुनील कुमार एवं भ...

आकाश मंथन साहित्यिक संग्रह विमोचन किया

  हरिद्वार। प्रथम कुमांऊनी फिल्म ‘मेघा आ‘ के निर्माता एवं निर्देशक स्वर्गीय जे.एस. बिष्ट की रचनाओं के संग्रह ‘आकाश-मंथन‘ का विमोचन समारोह हाईवे स्थित होटल में किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार नूपुर वर्मा ने इसे एक रचनात्मक कार्य बताया। विशिष्ट अतिथि  पतंजलि विश्वविद्यालय के उप कुलपति महावीर अग्रवाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि साहित्य का संरक्षण एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। विशिष्ट अतिथि आचार्य रामचंद्र गोविंद वैजापुरकर एवं कुलदीप गौड जिज्ञासु ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पुस्तक के संपादक कुमाऊँनी भाषा के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार देवकीनंदन कांडपाल ने कहा कि स्वर्गीय जेएस बिष्ट प्रसिद्ध रचनाकार एवं कलाप्रिय व्यक्ति थे। उनकी कहानियों एवं कविताओं में उनका व्यक्तित्व झलकता है। उनकी रचनाओं के एकत्रीकरण का कार्य अपने आप में बहुत महान कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व.जेएस बिष्ट की धर्मपत्नि श्रीमती निर्मला बिष्ट ने की। उनकी दोनों बेटियां भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि कुमाऊनी फिल्म ‘मेघा आ‘ के अलावा जेएस बिष्ट ने स्वाति सिने प्रोडक्शनष्के माध्यम से दूरदर...

पॉड कार रूट को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी

रूट को किसी कीमत पर तय नहीं होने दिया जाएगा-संजीव चौधरी  हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल ने पॉड कार रूट का विरोध करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि पॉड कार संचालन के लिए जो रूट तय किया गया है। उससे व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस रूट को किसी कीमत पर तय नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। व्यापारियों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। रूट को लेकर जल्द ही व्यापारियों की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। चौधरी ने कहा कि पॉड कार रूट पर पिलर आदि व अन्य कार्य पूरा होने तक कई वर्ष तक व्यापार ठप्प रहेगा। जिससे व्यापारी सड़कों पर आ जाएंगे। उन्होंने प्रशासन के साथ बैठकों में शामिल होने वाले व्यापारी नेताओं की भी आलोचना की। कहा कि प्रशासन की हां में हां मिलाने वाले व्यापारियों के नेता नहीं हो सकते। व्यापारी एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने द...