Skip to main content

Posts

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

  हरिद्वार। भेल सेक्टर 2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य दीपक कुमार ने सभी कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ पर्यावरण के लिए प्रकृति और जैव विविधता की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है। जो मानव जाति की समृद्धि के लिए आवश्यक है। इसे जलवायु परिवर्तन के बारे में सकारात्मक राय बनाने के दिन के रूप में भी जाना जाता है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 की थीम आजीविका और पृथ्वी ग्रह को कायम रखना है। यह आयोजन सभी जीवित चीजों की भलाई को बनाए रखने के लिए पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का मुख्य लक्ष्य पौधों और जानवरों की लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाए रखना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनुष्य और पृथ्वी पर उ...

‘‘प्रेमचंद के साहित्य की प्रासंगिकता और साहित्य शिक्षण‘‘विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। वर्तमान परिवेश में हमें अपने बच्चों को और अधिक संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है। यह कार्य बच्चों को साहित्य के प्रति उनकी रूचि जगाकर किया जा सकता है। बच्चों में पढ़ने की आदत वह भी अच्छे साहित्यकारों को बेहद जरुरी है। यह बात अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की और से आये मुख्य वक्ता खजान सिंह ने कही। नगर निगम सभागार में ‘‘प्रेमचंद के साहित्य की प्रासंगिकता और साहित्य शिक्षण‘‘विषय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता खजान सिंह ने कहा की मुंशी प्रेमचंद की एक एक रचना आज भी प्रासंगिक है। उनके साहित्य की एक खूबी है कि उसको पढ़ने मात्र सही आदमी अपने जड़ से जुड़ा रहता है तथा स्वभावतः संवेदनशील होता है। उन्होंने कहा की अच्छा पढ़ना व्यक्तित्व के निखार के लिये जरुरी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री केके गुप्ता ने कहा कि हमारे विद्यालयों में बच्चे तथा उनके साहित्य का अध्ययन करें। मुंशी प्रेमचंद की एक एक रचना कालजई है तथा जमीन से जुड़ी हुई है। अपने सम्बोधन में श्रीमती आकांशा राठोड़ ने कहा की महिला सशक्तिकरण में प्रेमचंद का साहित्य समय पूर्व काफी महत्वपू...

एनयूजे ने की छोटे अखबारों के लिए जीएसटी नम्बर हटाने की मांग

 देहरादून। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने केंद्रीय संचार ब्यूरो के ऑन लाइन विज्ञापन दर नवीनीकरण फार्मेट में अखबार की कीमत ‘प्रति कॉपी’ और ‘वार्षिक मूल्य’ की अलग-अलग व्यवस्था तथा छोटे अखबारों के लिए जीएसटी नम्बर हटाने की मांग की है।यूनियन की ओर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के महानिदेशक को भेजे पत्र में कहा गया है कि डीएवीपी,केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए समाचार पत्रों की ऑन लाइन प्रारंभ की गयी विज्ञापन दर नवीनीकरण प्रणाली के प्रिंट इंफारमेंशन टैब अंतर्गत न्यूनतम वर्तमान कार्ड दर के बाद अखबार की कीमत का कालम दिया गया है। किन्तु इसमें अखबार की कीमत की प्रति कापी और वार्षिक सबक्रिप्सन का अलग-अलग विकल्प नहीं दिया गया है। यूनियन द्वारा कहा गया है कि साप्ताहिक,पाक्षिक,मासिक,त्रैमासिक, छमाही और वार्षिक पत्र-पत्रिकाओं के लिए आरएनआई में वार्षिक सबक्रिप्सन का भी प्राविधान है जो डीएवीपी,केंद्रीय संचार ब्यूरो की विज्ञापन दर नवीकरण प्रक्रिया में भी शामिल किया जाना चाहिये। ऐसा न करने से प्रति काप...

बारिश से हुई फसलों की क्षति का कृषि सचिव ने अधिकारियों संग जनपद में लिया जायजा

 अतिवृष्टि से प्रभावित सभी ग्राम का आंकलन नियमानुसार किया जाना सुनिश्चित करें- चौधरी  हरिद्वार। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मन्त्री गणेश जोशी के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में अतिवृष्टि एवं जलभराव के कारण कृषि एवं उद्यान फसलों को हुये नुकसान के आंकलन हेतु कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव दीपेन्द्र चौधरी द्वारा जनपद में 27.से 28.जुलाई तक दो दिवसीय भ्रमण किया गया। इस भ्रमण में सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण द्वारा कृषि, उद्यान,गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों- धान, ज्वार चारा,गन्ना एवं सब्जी की फसलों का तहसील हरिद्वार के ग्राम-पथरी, सहदेवपुर,दिनारपुर एवं तहसील लक्सर के ग्राम-सुभाषगढ,ऐथल,सेठपुर,बहादरपुर खादर बुक्कनपुर,मुण्डा खेडाकलां ,अकोढाकलां,खडंजाकुतुबपुर,सामली,बसेडीखादर,कान्हैवाली,पौडोवाली,डेरियो,मिर्जापुर मोहनावाला ,बादशाहपुर,खानपुर, प्रहलादपुर,गोवर्धनपुर में स्थलीय भ्रमण करते हुये क्षति का जायजा लिया गया। साथ ही अतिवृष्टि से क्षति हुयी फसलों से प्रभावित कृषकों के साथ वार्ता भी की गयी। सचिव कृषि के निर्देशानुसार महानिदेशक कृषि रणवीर सिंह चौहान द्वार...

स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी मेडिकल चेकअप 30 जुलाई को

 हरिद्वार। स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल निकट प्राचीन अवधूत मंडल द्वारा आगामी 30 जुलाई को सुपर स्पेशलिटी मेडिकल चेकअप का आयोजन किया जा रहा है। मेडिकल चेकअप कैंप में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2बजे तक जरूरतमंदों की विभिन्न विशेषज्ञ डॉ चिकित्सकीय परामर्श देंगे। लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और मेडिकल चेकअप द्वारा अधिक से अधिक लाभ देना ही मिशन का उद्देश्य इस संबंध में जानकारी देते हुए निधि धीमान ने बताया कि 30जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2बजे तक जरूरतमंदों की विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की  टीम जिसमे मुख्य रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल चंदोला (हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट सर्जन),डॉ ए के जैन (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ),डॉ.अशोक कुमार (आयुर्वेदिक विशेषज्ञ),डॉ राहुल आहार (त्वचा रोग विशेषज्ञ),चिकित्सकीय परामर्श देने जा रहे है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान नेत्र जांच की भी जायेगी तथा साथ ही नियमित चिकित्सक जैसे फिजिशियन, सर्जन,दंत रोग विशेषज्ञ,व फिजियोथैरेपिस्ट भी अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान ब्लड टेस्ट, एक्सरे, एवं अन्य जांचे भी न्यूनतम दरों पर क...

कच्ची शराब समेत दबोचा

 हरिद्वार नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस ने एक शराब तस्कर को कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए विक्रम पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम बुक्कनपुर के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। 

पूरे विश्व में सनातन धर्म सस्ंकृति का परचम फहरा रहे हैं संत-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। नई दिल्ली स्थित खाटू श्याम मंदिर के महंत स्वामी देवऋषि महाराज ने श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज से मुलाकात की और देश की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए 6 अगस्त को खाटू श्याम मंदिर दिल्ली में आयोजित किए जा रहे विशाल संत सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। श्री दक्षिण काली मंदिर में स्वामी देवऋषि महाराज को माई की चुनरी और नारियल भेंटकर स्वागत करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के प्रयासों से पूरे विश्व में सनातन धर्म संस्कृति का परचम लहरा रहा है। यूरोपीय देशों के लोग भी पाश्चात्य संस्कृति का परित्याग कर सनातन धर्म संस्कृति का अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म संस्कृति को गति देने में खाटू श्याम मंदिर के महंत स्वामी देवऋषि महाराज अनुकरणीय प्रयास कर रहे हैं। संत समाज का आशीर्वाद और सहयोग उनके साथ है। स्वामी देवऋषि महाराज ने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत महापुरूषों ने हमेशा मुख्य भूमिका निभायी है। निंरजन पीठाधीश्वर स्वाम...