Skip to main content

Posts

पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कालेज में छात्र छात्राओं ने किया मूट कोर्ट का आयोजन

 हत्या के मुकद्मे में छात्र छात्राओं ने पक्ष विपक्ष के अधिवक्ताओं के रूप में पेश की दलीलें हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कालेज में एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मूट कोर्ट का आयोजन किया। मूट कोर्ट में धारा 302 अंतर्गत  सरकार बनाम दुर्गेश के मुकद्मे में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष के अधिवक्ताओं के रूप में अपनी दलीलें प्रस्तुत की। मूट कोर्ट में जज की भूमिका में कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद तमाम सबूतों और गवाहों के मद्देनजर आरोपी दुर्गेश को आजीवन कारावास व दूसरे आरोपी श्रवण को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की तरफ से ईशा,तानिया,विभु,कोमल,मुस्कान,नगमा, नताशा, प्रिया,प्रियंका,रिद्धि,रितिका,शगुन,सलमा,शीतल,स्नेहा,सुरभि,बीना,विजयलक्ष्मी,आदिल,बचाव पक्ष की तरफ से आसमा,अनीता,अर्चना,बबीता,बरखा,बरखा चौहान,चांदनी, दीपा, दीपशिखा,दीक्षा, गीतांजलि इरा,जया,ज्योति,कल्पना,खुशबू,भावना,मानसी शर्मा,पूनम, आयशा वर्मा,ररना आदि ने अपनी दलीलें प्रस्तुत की। कालेज के प्रबंधक कमल शर्मा व निदेशक शिवम शर्मा ने छ...

पॉड टैक्सी को जीरो जोन क्षेत्र से बाहर करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

 विकास के नाम पर विनाश का समर्थन नहीं किया जा सकता-संजय त्रिवाल हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने अपर रोड पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से पॉड टैक्सी परियोजना को अपर रोड़ व जीरो जोन क्षेत्र से बाहर किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि शहर की पौराणिकता को समाप्त कर शमशान बनाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट बड़े शहरों में लगाए जाने चाहिए। व्यापारियों व आम जनता के हितों को देखते हुए पॉड टैक्सी परियोजना का संचालन शहर से बाहर किया जाए। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि शहर में निकलने वाले तमाम धार्मिक जुलूस अपर रोड होते हुए ही हरकी पैड़ी जाते हैं। कुंभ मेले के दौरान अखाड़ों के शाही जुलूस जिसमें बड़ी बड़ी धर्म ध्वजाएं और संतों के सिंहासन शामिल होते हैं,भी अपर रोड़ होते हुए ही हरकी पैड़ी पर शाही स्नान के लिए पहुंचते हैं। त्रिवाल ने कहा कि यदि सड़क के बीचो बीच व दोनों तरफ प्रोजेक्ट के पिलर खड़े हो जाएंगे तो धार्मिक जुलूसों के लिए जगह ही नहीं बचेगी। प्रोजेक्ट के लिए स...

घर में गौकशी करते दबोचा

  हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने घर में गौकशी कर रहे एक आरोपी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को ग्राम राजपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में ही गौकशी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापामारी कर गौकशी कर रहे आरोपी शकील पुत्र नूरहसन को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 40 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन कुमार, हेड कांस्टेबल कुन्दन व कांस्टेबल महेंद्र शामिल रहे। 

समस्त वेदों एव पुराणों का सार है श्रीमद्भागवत कथा-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। कनखल स्थित श्री दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में भागवत परिवार के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस की कथा श्रवण कराते हुए श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वेदव्यास ने चार वेद और सत्रह पुराण लिख दिए। लेकिन वे फिर भी चिंतित एवं दुखी थे। तब नारद ने वेदव्यास उनके दुख का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि  आगे कलयुग आ रहा है। कलयुग में मनुष्य इन वेदों एवं पुराणों को पढ़ने के लिए समय नहीं दे पाएगा और अपना उद्धार नहीं कर पाएगा। जिससे मनुष्य संस्कार विहीन हो जाएगा। इस पर नारद ने वेदव्यास से कहा कि आप इन समस्त वेदों एवं पुराणों का सार श्रीमद्भागवत महापुराण ग्रंथ लिखिए। नारद से प्रेरित होकर वेदव्यास ने श्रीमद्भागवत महापुराण की रचना की और सर्वप्रथम अपने पुत्र सुखदेव मुनि को श्रीमद्भागवत महापुराण का ज्ञान दिया। जब राजा परीक्षित ने समिक मुनि का अपमान किया। तब समिक मुनि के पुत्र श्रृंगी ऋषि ने राजा परीक्षित को सात दिन में मृत्यु का श्राप दिया। राजा परीक्षित अपने पुत्र जन्मेजय को राजगद्दी देकर गं...

शहर से बाहर किया जाए पॉड टैक्सी का संचालन-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने बस अड्डे के पास एकत्रित होकर पॉड टैक्सी परियोजना से जुड़े अधिकारियों पर सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी शुरू से पॉड कार परियोजना का नहीं बल्कि परियोजना के प्रस्तावित रूट का विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों की मांग है कि प्रस्तावित रूट का रद्द कर पॉड टैक्सी का संचालन शहर के बाहर गंगा किनारे किया जाए। सेठी ने कहा कि परियोजना से जुड़े अधिकारी शुरू से ही जिला प्रशासन और सरकार को गुमराह कर रहे हैं। हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन किए बिना ही परियोजना की डीपीआर तैयार कर दी गयी। उन्होंने कहा कि व्यापारी रूट को लेकर अपना विरोध पहले भी दर्ज करा चुके हैं। ऐसे में अब बैठकों का कोई औचित्य नहीं है। व्यापारियों को होने वाले नुकसान तथा परेशानी को समझते हुए सरकार को तत्काल रूट में बदलाव की घोषणा करनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति का ज्ञान होने के बाद भी परियोजना से जुड़े अ...

प्रदेश व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन पर लगाया दोहरी नीति अपनाने का आरोप

 पॉड टैक्सी रूट में बदलाव को लेकर सभी व्यापारियों की राय ली जाये- राजेंद्र चौटाला हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल ने जिला प्रशासन पर पॉड टैक्सी रूट में बदलाव के मामले में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। गऊघाट पर संपन्न हुई प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा कि जिला प्रशासन पोड टैक्सी रुट में बदलाव को लेकर दोहरी नीति अपना रहा है। सिर्फ एक व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि को बैठक में बुलाकर मनमानी की जा रही है। सरकार व जिला प्रशासन को सभी व्यापारियों से राय लेनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि पॉड टैक्सी के प्रस्तावित रुट से शहर के स्थानीय लोगो,होटल,धर्मशाला व व्यापारियों को भारी नुकसान होगा। जो व्यापारी रूट से प्रभावित हो रहे हैं। उनके किसी भी प्रतिनिधि को बैठक में नहीं बुलाया गया। केवल एक संगठन के लोगों को बैठक में बुलाकर अन्य संगठनों का अपमान किया जा रहा है। सुमित अरोड़ा ने कहा कि किसी भी रूप में शहर के अंदर से पॉड टैक्सी का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भ...

बंाग्लादेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षमता निर्माण कार्यक्रम के बारे मंे जाना

  हरिद्वार। राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र(एनसीजीसी) द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों हेतु एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन एवं एसोसिएट प्रोफेसरए0पी0 सिंह ने क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बांग्लादेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मण्डल,जनपद,तहसील,विकास खण्ड,न्याय पंचायत,ग्राम पंचायत,नगर निगम,नगरपालिका परिषद,नगर पंचायत,छावनी क्षेत्र,विकास प्राधिकरण,लोक समा क्षेत्र,राज्य सभा क्षेत्र, विधान सभा क्षेत्र, जनसंख्या, कृषि के अन्तर्गत प्रमुख उत्पाद व फसलें, वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट के अन्तर्गत जैगरी तथा हनी, रेशम, मत्स्य पालन, औद्यानिकीकरण, उद्योग, शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव,जन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण,विद्युत एवं पेयजल की आपूर्ति, परिवहन एवं संचार,वन एवं वन्य जन्तु,पर्यटन,रोजगार,बैंकिंग व्यवस्था,एकीकृत बाल विकास परियोजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,उरेडा,ग्राम्य विकास,समाज कल्याण,पुलिस व्यवस्था आदि बिन्दुओं...