हरिद्वार। बेलडा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व महासचिव वरुण बालियान के नेतृत्व मे हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बेलडा प्रकरण को लेकर सरकार का रवैया उदासीन है। स्थानीय प्रशासन दलितों का उत्पीडन करने का कार्य कर रहा है। इसलिए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पूर्व महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि बेलडा प्रकरण को लेकर रूड़की में चल रहे धरने को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि बेलडा में हुई घटना में दलितों के पर अत्याचार करने वाले अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाये। महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि बेलड़ा प्रकरण से उत्तराखंड सरकार का दलित विरोधी रवैया जाहिर हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि दलितों को जल्द न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। पार्षद इसरार सलमानी व पार्षद महावीर वशिष्ठ ने क...
Get daily news #HARIDWAR