Skip to main content

Posts

जेल नहीं सुधार गृह है जिला कारागार-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। रोशनाबाद जिला जेल में भी धूमधाम से होली मनाई गई। जेल प्रशासन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जेल अधीक्षक मनोज आर्य, अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक भी शामिल हुए। समारोह में कैदीयों और अतिथियों ने पुष्प वर्षा कर और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जेल में बंद कैदी होली के गीतों पर खूब थिरके। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जेल में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए सभी त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। जेल प्रशासन का प्रयास है कि कैदी अपनी पिछली जिंदगी को भुलाकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि हरिद्वार जेल में जिस तरह से त्यौहार मनाए जाते हैं। उसे देखते हुए वे इसे जेल नहीं बल्कि सुधार गृह मानते हैं। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने जेल में त्यौहार मनाने की जो पहल की गयी है,इसका कैदियों पर सकारात्मक असर होगा और वे बुराई को छोड़कर अच्छाई की दिशा में आगे बढ़ेंगे। गौरतलब है कि रोशन...

तमंचा और जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया

  हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से देशी तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनी पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोगपुर लकसर बताया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय पंवार, अमित रावत, नत्थी सिंह शामिल रहे। 

देशी और अंग्रेजी शराब समेत 11 गिरफ्तार

 होली पर पुलिस ने चलाया अभियान हरिद्वार। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों और बिना अनुमति के ग्राहकों को शराब पिलाने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 11आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 382पव्वे,अंग्रेजी शराब की 26बोतल और बीयर की 12बोतल बरामद हुई हैं। होली और लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दीपक पुत्र मंन्जू निवासी मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर (52 पव्वे),रोहित उर्फ बदल पुत्र कुबेर सिंह निवासी ग्राम अहिरवा थाना भोगांव जिला मैनपुरी हाल निवासी मोहल्ला मालियांन ज्वालापुर (54पव्वे), हरिशंकर उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय किशन लाल निवासी लाल मंदिर बस्ती जग्गु घाट ज्वालापुर (60पव्वे),सुनील कुमार पुत्र रतनलाल निवासी गणेश विहार (12बोतल अंग्रेजी शराब),मनप्रीत पुत्र जगत सिंह निवासी मोहल्ला कडच्छ (7पव्वे), अरविंद कुमार पुत्र हृदय राम निवासी मोहल्ला कड़च्छ (7पव्वे),शिव प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी खन्ना नगर (52प...

छात्र-छात्राओं ने किया पतंजलि अनुसंधान केंद्र का भ्रमण

 हरिद्वार। चमनलाल महाविद्यालय लंढौरा के अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने पतंजलि अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने यहां रिसर्च के बारे में जानकारी प्राप्त की। अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉ.दीपा अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान में लाइब्रेरी और रिसर्च से संबंधित पत्रावली के माध्यम से ज्ञान अर्जित किया। उन्होंने नर्सरी का भी भ्रमण किया। अनुसंधान संस्थान विभाग की सहायक अनुराधा सैनी ने छात्राओं को लाइब्रेरी रिसर्च पत्रावली के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। डा.दीपा अग्रवाल ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण अंग्रेजी विभाग के छात्राओं का ज्ञानवर्धन करने के लिए आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं में संजना,फबीहा,उमरा,शाहीन,अफसा,सोनिया,बुशरा,जागेश्वर,आशीष,आमिर ,अबूजर, इशरत आदि शामिल रहे।

शमशान में होली मनाते थे भगवान शिव-स्वामी कैलाशानंद गिरी

  हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने श्री दक्षिण काली मंदिर में विदेशी भक्तों के साथ फूलों की होली खेली और सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निरंजन पीठाघीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि होली रंगों और प्रेम का पर्व है। दुनिया भर में रहने वाले सनातनी खुशीयों और बुराई पर सच्चाई के जीत के प्रतीक और रंगों का उत्सव होली मनाते हैं। भगवान शिव शमशान में होली मनाते थे। भगवान श्रीकृष्ण की बरसाने की होली आज भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि रंगों और उमंगों का पर्व होली एक दूसरे को आपस में जोड़ता है। रंगों, उमंगों और उल्लास का पर्व होली जीवन को नई प्रेरणा देता है। होली मनाते समय मर्यादा का ध्यान रखें और अपनी खुशीयों में समाज के जरूरतमंद वर्ग को भी शामिल करें। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि देश में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्व भारत की संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं और समाज को आपस में जोड़ते हैं। जिससे एकता, प्रेम और सौहार्द की भावना मजबूत होती है। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मच...

होली पर सौ साल बाद लग रहा चंद्र ग्रहण

 होलिका दहन के दिन बन रहा खास छह संयोग हरिद्वार। हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन किया जाता है। उससे अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है। इस वर्ष होली पर सौ साल बाद चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिषाचार्य रितेश कुमार तिवारी ने बताया कि 24मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है और 25मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी। उन्होंने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सौ साल बाद 25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। लेकिन यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। जिस कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। चंद्र ग्रहण उत्तर और पूर्व एशिया,यूरोप,ऑस्ट्रेलिया,अफ्रीका,उत्तरी अमेरिका,दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक,आर्कटिक और अंटार्कटिका के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा। वहीं,होलिका दहन पर खास छह योग भी बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य रितेश तिवारी ने बताया कि इस साल होलिका दहन पर छह शुभ योगों का संयोग बन रहा है। ह...

भारतीय संस्कृति में हमेशा मिला है विद्वता को सम्मान

 हरिद्वार। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.आनंद भारद्वाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विद्वता को हमेशा सम्मान मिला है। आदि शंकराचार्य ने उच्च नीच के भेदभाव को मिटाने का काम किया है। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की भारतीय भाषा समिति के सहयोग से हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के दर्शन में भारतीय एकात्मता एवं भाषाएं विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर व्याख्यान को संबोधित करते हुए डा.आनंद भारद्वाज ने कहा कि जगद्गुरु आदि शंकराचार्य भारतीय संस्कृति और परंपरा के संवाहक रहे हैं। उन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा को हमेशा ऊंचा रखा है। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी के कुलसचिव केआर भट्ट ने कहा कि जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के कालजयी योगदान से सभी छात्र-छात्राओं को रूबरू होना चाहिए।  बाल कल्याण समिति हरिद्वार की अध्यक्ष अंजना सैनी ने कहा कि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में श्रेष्ठ है। इसका पूरा श्रेय आदि शंकराचार्य जैसे महापुरुषों को जाता है। योगाचार्य डा.अंकित सैनी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जगतगुरु शंकराचार्...