Skip to main content

Posts

पत्नी के हत्या में दोषी पति को आजीवन कारावास की सजा,20हजार का जुर्माना भी

 हरिद्वार। पत्नी की धोखे से गंगनहर में धक्का देकर हत्या करने के मामले में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने हत्यारोपी पति को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 20हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। दूसरे आरोपी देवर को साक्ष्य अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया है। शासकीय अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान ने बताया कि 12मई 2016 को पीलीभीत यूपी निवासी शिकायतकर्ता जोगराज सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह ने नगर कोतवाली हरिद्वार में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि वर्ष 2012 में प्रदीप शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी मोहतसीम खान निवासी पीलीभीत यूपी ने धोखाधड़ी से बहला फुसलाकर उनकी पुत्री एशप्रीत कौर से प्रेम विवाह कर लिया था। विवाह के बाद पुत्री उसी के साथ रह रही थी। कुछ समय बाद पुत्री एशप्रीत कौर को उसका पति व अन्य ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। वर्ष 2015 में दहेज उत्प्रेरण का मुकदमा पीलीभीत में चला था,जहां पर प्रदीप शर्मा ने भविष्य में ऐसा न करने की शर्त पर समझौता कर एशप्रीत कौर को लेकर हरिद्वार आ गया था। तब से हरिद्वार में यह दोनों नई बस्ती में कमरा किराये पर ...

लोकसेवा आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा के दौरान केन्द्रों के आस पास निषेघाज्ञा रहेगी लागू

 हरिद्वार। उप जिला मजिस्ट्रेट रूडकी युक्ता मिश्र ने अवगत कराया कि जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के आदेश पत्र संख्या 1414 दिनाँक 4 अप्रैल, 2024 के द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा -2024 दिनांक 27 व 28 अप्रैल 2024 को एकल सत्र प्रातः 09.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक व द्वितीय सत्र में अपरान्ह 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक जिला हरिद्वार के तहसील रूड़की क्षेत्रान्तर्गत के निम्न परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहिन,बाधा रहित,सुव्यवस्थित, निर्विघ्न एव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि परीक्षा केन्द्रो के आस पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किये जाने की परिहार्यता हो सकती है। इन प्रतियोगी परीक्षा में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को नकल करवाने व अन्य प्रकार से सहायता पहुँचाये जाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के द्वारा इन परीक्षा के सुव्यवस्थित,नकल विहीन,सफल एवं शान्तिपूर्ण संचालन में व्यवधान उत्पन्न किये जाने की प्रबल सम्भावना है,जिसके लिये तुरन्त रोकथाम हेतु नि...

प्राधिकरण के प्रयासों को लगे पंख, स्पोर्ट्स जोन में विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

  हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अथक प्रयासों से शंकराचार्य चौक के समीप फ्लाई ओवर के नीचे निर्मित स्पोर्ट्स जोन में शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल,डी.पी.एस. रानीपुर ने छात्र छात्राओं का बास्केटबॉल,फुटबाल और रोलर स्केटर का मैच का आयोजन कराया जिसमे डी0पी0एस0 स्कूल के 41छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। खेल के दौरान छात्र छात्राओं ने खेलों में भाग लेकर आनंद का लुप्त उठाया। खेल के अवसर पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की और से खेलों में भाग लेने वाले बच्चों के लिए सूक्ष्म जल पान की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर डीपीएस के शिक्षकों ने स्पोट्स जोन की प्रशंसा करते हुए कहा कि एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह लगातार हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्पोर्ट्स जोन का विकास कर रहे हैं। इससे युवा प्रतिभाओं को प्रेक्टिस करने का मौका मिलेगा। उन्होंने भल्ला स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड के तौर पर विकसित करने की भी सराहना की। वहीं एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी हौंसला अफजाई भी की। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति ज...

प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ की कारवाई,दस निर्माण को किया सील

  हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने नगर में आज अनाधिकृत निर्माण विकास कार्यों की रोकथाम करने हेतु कई स्थानों पर अवैध निर्माणाधीन भवनों को सील करने की कार्यवाही की। भट्टा कॉलोनी भूपतवाला,सप्तसरोवर,आदि स्थानों पर लगभग 9-10 भवनों को प्राधिकरण की टीम द्वारा सील किया गया। प्राविधानों के विरुद्ध निर्माण करने के कारण सील किया गया है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर भवनों पर सील की कार्यवाही जारी रहेगी।

’प्रासंगिक निर्णयों के विषय में सभी हितधारकों को विस्तृत जानकारी दी गई-शचि शर्मा’

 ’अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा शचि शर्मा एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड,अल्मोड़ा रवीन्द्र देव मिश्र द्वारा किशोर न्याय भवन सभागार में एसजेपीयू/जे.जे.बी.सीडब्ल्यूसी व अन्य स्टेक धारकों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम व मासिक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जे.जे. अधिनियम,जे.जे नियमों,बाल अधिकारों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया व प्रासंगिक निर्णयों के विषय में सभी हितधारकों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।

अवैध कटान करने वालों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

  हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित जिला कार्यालय सभागर में जिला गंगा संरक्षण समिति की47वी बैठक में गंगा की स्वच्छता को लेकर कई मुद्दे उठाए गए। जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ द्वारा गंगा स्वच्छता को लेकर उठाए गए मुद्दों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और ज्वालापुर कस्सावान नाले पर हो रहे अवैध कटान करने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जानवरों का अवैध कटान करने वालों पर कम से कम 50हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए जिलाधिकारी ने हर की पौड़ी पर फूल फरीसी की आड़ में चल रहे प्लास्टिक कैनी की अवैध दुकानों को हटाने के भी नगर निगम को आदेश दिए हैं। डीएम ने गंगा में गिर रहे अनटेप नालों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को निरीक्षण कर टैप करने के आदेश जारी किए हैं पंत दीप पार्किंग में हो रही अवैध दुकानों को भी हटाने के आदेश दिए हैं गंगा किनारे भुपतवाला के सभी स्न्नान घाटॉ सहित पंतदीप घाटॉ पर टूटी पडी जंजीर,रेलिंग की मरम्मत करने के अधिकारियो को निर्देश...

पत्रकार रोहित सिखौला की माता के निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर

 कनखल श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में लोगों ने दी अन्तिम विदाई हरिद्वार। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिखौला की दिवंगत माता श्रीमति सविता देवी सिखौला का अन्तिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ कनखल श्मशान घाट पर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र रोहित सिखौला ने दी। अन्तिम संस्कार में जिला प्रशासन से मनीष कुमार सिंह, कनखल थानाध्यक्ष भावना कैंथोला,जिला सूचना कार्यालय से अभिषेक, के अलावा वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला,सुनील दत्त पाण्डे,प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, राहुल वर्मा, धमेंन्द्र चौधरी, दीपक नौटियाल,नरेश दीवान शैली,अमित गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात रहे कि श्रीमती सविता सिखौला का गत दिवस हद्याघात से आकस्मिक निधन हो गया था। अन्तिम संस्कार के मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकारों,तीर्थपुरोहितों,राजनीतिज्ञों के अलावा कई गणमान्य लोंगों सहित बड़ी संख्या में पुरोहित समाज व श्री गंगा सभा के पदाधिकारी शामिल रहे। वही दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिखौला की माता श्रीमती सविता देवी सिखौला के आकस्मिक निधन पर जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि.ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित...