Skip to main content

Posts

वन्यजीवों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने की मांग

  हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक एवं समाजसेवी आदित्य गौड़ ने शहर विधायक मदन कौशिक को पत्र देकर भीषण गर्मी के चलते वन्यजीवों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। आदित्य गौड़ ने कहा कि वन विभाग द्वारा जंगलों में जो कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। उसके सबंध में वन गुर्जरों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाबों में जल की व्यवस्था नहीं की गई है। आदित्य गौड़ ने बताया कि ऐसी परिस्थिति को देखते हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को पत्र सौंपकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से अनुरोध किया है कि चीला रेंज हरिद्वार के कृत्रिम तलाब में वन्यजीवों के पेयजल हेतु टैंकर द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था की जानी चाहिए। सूखे पड़े तालाब के कारण गर्मी से व्याकुल वन्यजीव तड़प रहे हैं। जो कि बेहद ही दयनीय स्थिति है। आदित्य गौड़ ने बताया कि विधायक मदन कौशिक ने पत्र का संज्ञान लेते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर वार्ता कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तत्काल जलापूर्ति हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किये जाने की बात कही है। 

हिन्दू युवा मानबिन्दुओं का अपमान नही सह सकता,चाहे कितना भी बलिदान देना पड़े- वालिया

 शौर्य प्रशिक्षण में विहिप के प्रांत अध्यक्ष ने उददे्श्यों,उपलब्धियों पर किया मार्गदर्शन  हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग गुरुकुल महाविद्यालय के प्रांगण में 24से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा हैं। बजरंग दल के आठ दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में आज विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने बजरंग दल की स्थापना,उद्देश्य और उपलब्धियां विषय पर युवा शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 8अक्टूबर सन 1984 को बजरंग दल का जन्म श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से हुआ था। संघर्ष से जन्म लेकर हिंदुत्व के लिए,गौरक्षा के लिए,हिन्दू कन्या,मठ मन्दिर,साधु संतों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष का संकल्प लेकर हिन्दू समाज को सेवा सुरक्षा संस्कार के माध्यम से संगठित कर राष्ट्रीय विचारों का प्रबोधन कर युवा शक्ति को खड़ा करना बजरंग दल का कार्य है। युवाओं में सामाजिक संस्कारों के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का जागरण करने का काम बजरंगदल के माध्यम से किया जाता है। शिविर,आपदा प्रबंधन,कौशल विकास,व्यक्तित्व विकास ,धर्म जागरण हेतु मठ मंदिरों में सत्संग,जागरण,श्रीहनुमान चाली...

मेला महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने किया कला का प्रदर्शन

 हरिद्वार। भागीरथ मेला महोत्सव 05 से 27मई के 23वें दिन सांस्कृतिक मंच पर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले में चार चांद लगा रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर अपनी पहचान बना रहे। हर कलाकार को संस्था सम्मानित कर रही। भागीरथ महोत्सव मेला 2024 द्वारा आयोजित किये जा रहे भव्य एवं विशाल भागीरथ महोत्सव-2024 के अन्तर्गत हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सृष्टि बडेला डांसिंग नाइट कार्यक्रम व प्रेसिडेंट आलदा डॉ.श्रीमती पूजा सहीन द्वारा सर्वाइकल कैंसर ,महावारी संबंधित जानकारी तथा महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की। हरिद्वार के स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री शहर विधायक मदन कौशिक मुख्य अतिथि रहे। विधायक के साथ भाजपा उपाध्यक्ष भाई विकास तिवारी,कुंज भसीन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भागीरथ महोत्सव मेला के संरक्षक सुकरम पाल,राकेश चौहान, अध्यक्ष मनोज मोहन यादव तथा भागीरथ महोत्सव मेला के मंत्री श्रीकुंज भसीन ने पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भ...

लोस चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां शुरू, मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन

विधानसभावार ईवीएम के लिए 92टेबल रखी जायेगी,खानपुर,हरिद्वार के लिए सर्वाधिक 23-23  हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में किया गया। मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन मे 125 मतगणना सुपरवाईजर,138मतगणना सहायक व 149 माईक्रोआब्जर्बर की तैनाती की गयी। इसी तरह पोस्टल मतगणना हेतु 52मतगणना सुपरवाईजर,104 मतगणना सहायक व 52माईक्रोआब्जर्बर की तैनाती की गई। मतगणना कार्मिकों के प्रथम रेंडमाईजेशन में कार्मिकों की तैनाती की गयी तथा द्वितीय रेंडमाईजेशन में मतगणना कार्मिकांे को विधानसभा आवंटन होगा तथा तृतीय रेंडमाईजेशन मंे विधानसभावार मतगणना टेबल आवंटित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना विधानसभावार 92(ई.वी.एम)टेबल रखी जायेगी तथा पोस्टल मतों की गणना 40टेबलों में होगी। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ,अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह,उप जिलाधिकारी मनीष सिंह,जिला शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता ,अपर सूचना विज्ञान अधिकारी यशप...

युवा मोर्चा के रोहन सहगल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मांगे वोट

  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार किया। रोहन सहगल ने वाराणसी में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लोकसभा क्षेत्र कं सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया और लोगों से राष्ट्रीय हित में भाजपा को वोट देने की अपील की। रोहन सहगल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है। ऊर्जावान,समर्पित एवं दृढ़ निश्चय वाले नरेन्द्र मोदी एक अरब से अधिक भारतीयों की आकांक्षाओं और आशाओं के द्योतक हैं। मेहनती, लगनशील और जुझारू नरेन्द्र मोदी करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का चेहरा हैं। जबसे उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला है। तबसे देश को उस विकास की ओर ले जाने के लिए अग्रसर हैं जहां हर देशवासी अपनी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सके। प्रधानमंत्री अंत्योदय के विचार से काफी प्रेरित हैं। वह अंतिम पायदान पर खड़े एक-एक व्यक्ति का पूर्ण विकास करना चाहते हैं। उनके विचारों व निर्णयों ने उन्हें देश और विदेश में काफी ...

ट्रैवल्स व्यवसायियों ने डीएम को दिया ज्ञापन

  हरिद्वार। हरिद्वार लक्जरी कोच वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चारधाम यात्रा को सुचारू रूप प्रदान करने के लिए सुझाव दिए हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों राजीव पाराशर,बंटी भाटिया,महेश गौड़,उमेश पालीवाल,संजय शर्मा,बलबीर सिंह आदि ने सुझाव देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रीयों को पंजीकरण कराने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में यात्री चारधाम यात्रा किए बिना ही वापस लौट रहे हैं। जिससे अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलार्इ्रन रजिस्ट्रेशन कर यात्रा पर आ रहे यात्रीयों का रजिस्ट्रेशन सत्यापन किए जाने की व्यवस्था की जाए। रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी जो यात्री यात्रा करने नहीं आ पाए हैं। उनका रजिस्ट्रेशन जरूरतमंद अन्य यात्रीयों को देने की व्यवस्था भी लागू की जाए। ग्रामीण इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइ्रन रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी नहीं होती है। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए आफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि यात्री हित में प्रशासन को सभी सहयोग देने के ल...

श्री वैश्य बंधु समाज की महिला विंग ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित

  हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अग्रसेन मार्ग स्थित श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए संस्था की महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का सर्वोत्तम मार्ग है। लक्ष्य निर्धारित कर सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के युवा और छात्र-छात्राएं शिक्षा,प्रशासिनक सेवा,चिकित्सा,समाजसेवा, राजनीति सहित तमाम क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रहे हैं। जो कि पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है। महिला विंग की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल एवं महामंत्री शालिनी अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेधावी छात्र-छात्राएं आगे चलकर अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हुए देश के विकास में योगदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अभिभावक छात्र-छात्राओं को उनकी रूचि क...