Skip to main content

Posts

सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में किया अंग्रेजी कम्यूनिकेशन वर्कशॉप का आयोजन

 हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मायापुर में दो दिवसीय संकुल स्तरीय अंग्रेजी कम्युनिकेशन वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री डा.रजनीकांत शुक्ल,संकुल प्रमुख और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज भेल के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अंथवाल,विद्यालय के प्रबंधक जगपाल,सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की के प्रधानाचार्य राजेश चौहान और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने देवी सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय कराया और दो दिवसीय वर्कशॉप की रूपरेखा से अवगत कराया। मुख्य अतिथि डा.रजनीकांत शुक्ल ने वर्कशॉप को संबोधित को करते हुए बताया कि पूरे देश मे लगभग 25000 विद्यालय विद्या भारती द्वारा संचालित है और विद्या भारती देश की ही नही अपितु पूरे विश्व की सबसे बड़ी शैक्षिक संस्था है। उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। इसलिए हमें भी स्वयं को बदलना पड़ेगा। अपने विषय मे प्रतिदिन हो रहे बदलावों को पढ़ना और समझना पड़ेगा। इसके बाद ही कक्षा में बाल...

नाले की शीघ्र सफाई कराये एनएचएआई-अनिरुद्ध भाटी

  हरिद्वार। दूधाधारी चौक से पावनधाम तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित नाले की सफाई व मरम्मत को लेकर क्षेत्र के निवृत पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दूधाधारी चौक से पावनधाम तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नाले का निरीक्षण करते हुये भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि मानसून सिर पर है। एनएचएआई ने अभी तक क्षेत्र के नाले की सफाई की सुध नहीं ली है। दूधाधारी चौक से लेकर पुराना आर.टी.ओ.व पावन धाम तिराहे तक नाला कूड़े व मलबे से भरा पड़ा है। अनेक स्थानों पर नाला बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि यह क्षेेत्र वर्षा काल में डूब क्षेत्र बन जाता है। ऐसे में यदि नाले की शीघ्र सफाई व मरम्मत नहीं हुई तो सप्तसरोवर मार्ग,मुखिया गली,आदर्श नगर,पावनधाम मार्ग जैसे क्षेत्रों में जलभराव भारी नुकसान पहुंचायेगा। भाजयुमो नेता विदित शर्मा ने कहा कि यदि नाले की सफाई नहीं कि गई तो लगभग 10हजार की आबादी को बरसात में जलभराव की समस्या झेलनी पड़ेग...

वज्र के समान होता है तीर्थ पर किया गया पाप कर्म-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वावधान में माता का डेरा ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने तीर्थ की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि अनजाने में किए गए पाप कर्म तीर्थ में जाने से नष्ट हो जाते हैं एवं पुण्य उदित हो जाते हैं। उन पुण्यों के प्रभाव से घर में सुख समृद्धि धन-धान्य, आयु आरोग्य की वृद्धि होती है। परंतु यदि कोई मनुष्य तीर्थ में जाकर के या जो लोग तीर्थ में रह रहे हैं,वहां रहते हुए पाप कर्म करते हैं। उनके पाप कभी न मिटने वाले वज्र के सम्मान हो जाते हैं। उन्हें अनेकों वर्षों तक नरक यातना भोगनी पड़ती है। इसके प्रभाव से घर में दुख, दरिद्र,कष्ट,संकट बढ़ते हैं। शास्त्री ने बताया कि तीर्थ की मर्यादा का पालन करते हुए सर्वप्रथम यज्ञ करना चाहिए। यज्ञ के उपरांत कन्याओं का पूजन एवं ब्राह्मणों का पूजन कर उन्हें भोजन कराकर दान एवं दक्षिणा देनी चाहिए। इसके बाद तीर्थ यात्रा का फल मनुष्य को प्राप्त होता है। कथाव्यास ने श्रद्धालुओं को तीर्थ की मर्यादा का पालन करने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर मुख्य यजमान कमलेश मदान,राके...

मौका मिला तो नगर निगम की सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना ही लक्ष्य- सुनील सेठी

  हरिद्वार। मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए भाजपा नेता सुनील सेठी ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो इंदौर की तर्ज पर हरिद्वार को नंबर वन सिटी बनाना और नगर नगर निगम की सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य होगा। गुरूवार को प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुनील सेठी ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनता के बीच रहकर पार्टी के लिए काम करते हैं और काम के आधार पर ही टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। जनता के बीच रहकर की गयी मेहनत से उन्होंने जनता और व्यापारियों का विश्वास कमाया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी उन्हें मौका जरूर देगी। वे बड़े अंतर से हरिद्वार मेयर सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे। इंदौर की तर्ज पर हरिद्वार का विकास करना,जनता और कर्मचारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना, सभी योजनाओं का लाभ जनता को पहुुंचाना ही उनका लक्ष्य है। निगम के अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करवाना और स्थानीय निवासियों को निगम में रोजगार देना प्राथमिकता होगी। निगम कर्मचारियों के लिए पेंशन एक अच्छा फंड,जिससे उनके परिवार का...

30 जून को मनाया जाएगा इएमए के स्थापना दिवस-डा.केपीएस चौहान

 हरिद्वार। बहादराबाद के अलीपुर आनन्द नगर स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में इएमए जिला अध्यक्ष डा.एपी अग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि 30जून को एसोसिएशन का 36वां स्थापना दिवस समारोह देहरादून में बडी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा,प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा.धनसिंह रावत,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,मुख्य अतिथि एवं एचओडी पीजी डिपार्टमेंट ऑफ शालक्य तंत्र राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान डीम्ड यूनिवर्सिटी जयपुर डा.रतनपाल सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में पधार रहे हैं। डा.चौहान ने यह भी बताया कि समारोह में इएमए के सभी प्रदेश अध्यक्षों सहित अन्य प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हो रहे हैं तथा समारोह संगीतमय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ओतप्रोत रहेगा। डा.चौहान ने बताया कि समारोह में भारत में प्रचुरता से बढ़ रहे कैंसर रोगियों पर चिंतन एवं कैंसर रोधी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विषय पर अनुसंधान,चर्चा एवं व्याख्यान भी दिए जाएं...

जनता के साथ-साथ श्रीराम ने भी भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है-संजय सैनी

  हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला तेलियान स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित वाल्मीकि समाज सम्मेलन में दर्जनों लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। वार्ड अध्यक्ष आरिफ पीर और अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अकरम के संयोजन में आयोजित सम्मेलन में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने वालों में विशाल खेरवार,संदीप वाल्मीकि,सुरेंद्र लहरी,मन्नू वाल्मीकि,काली वाल्मीकि,अजय वाल्मीकि,काका वाल्मी,हिमांशु,छोटी वाल्मीकि,गफ्फार पीर,इरफान पीर,शकील मंसूरी,शाहनवाज मलिक,जुनैद मालिक,सरफराज खान ,सोनू मरारी,अल्तमस गॉड,आजम मंसूरी,हारुन अंसारी,शैलेंद्र गौड़,इसरार गॉड,इकरार पीर,ममता बबीता राखी,इंतजार खान,मोना,नवीन वाल्मीकि,अम्माजी आदि शामिल रहे। सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए इंजी.संजय सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत न मिलना स्पष्ट संदेश देता है कि जनता का मोदी सरकार से मोहभंग हो गया है। जिस तरह चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी 400 पार का नारा लगाते हुए चुनाव बाद संविधान बदलने की बा...

संसाधनों के अभाव में पिछड़े छात्रों को सहयोग प्रदान करना सीए एसो का उद्देश्यः गिरीश मोहन

सीए सप्ताह समारोह में वंचित छात्रों को स्कूल किट वितरित   हरिद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस इंडिया,हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन ने कहा कि‘‘हमारा उद्देश्य उन छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करना है, जो संसाधनों की कमी के कारण पिछड़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रत्येक बच्चा शिक्षा का अधिकार प्राप्त कर सके और उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।‘‘इस पहल के तहत, छात्रों को स्कूल बैग,पुस्तकें,नोटबुक,पेंसिल,पेन,और अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। यह कदम छात्रों को न केवल शैक्षिक समर्थन प्रदान करेगा,बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी देगा कि वे भी शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। बताते चलें कि सीए सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य में गुरुवार को तीसरे दिन हरिद्वार शाखा, द्वारा चंडीघाट और बैरागी कैंप, में शाखा अध्यक्ष गिरीश मोहन के नेतृत्व में वंचित छात्रों को स्कूल किट वितरण किया गया। सीए गिरीश मोहन ने इस गतिविधि के उद्देश्य और दृष्टि को विस्तार से समझाया। हरिद्वार शाखा ने इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इ...