Skip to main content

Posts

भगवान शिव की प्रतिमा कंधो पर लेकर गंगा जल लेने आए मेरठ के वीरेंद्र

 हरिद्वार। कांवड़ मेले में आस्था के अनेक रंग दिखाई देने लगे हैं। मेरठ से वीरेंद्र भोला भगवान शिव की प्रतिमा कंधों पर लेकर जल लेने के लिए धर्मनगरी पहुंचे हैं। प्रतिमा का वजन 12 से 13 किलो है। वीरेंद्र ने बताया कि वे हर वर्ष कांवड़ यात्रा में जल लेने मेरठ से हरिद्वार आते हैं। शिव को कंधों पर उठाकर यात्रा करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव का नाम लेने मात्र से ही सारी परेशानी दूर हो जाती है और यात्रा आराम से पूरी हो जाती है। कावड़ ले जाने का उनका उद्देश्य है कि परिवारों में सुख समृद्धि का वास हो और राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर हो। भगवान शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। वीरेंद्र मेरठ पहुंचकर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। भगवान शिव की प्रतिमा कंधों पर लेकर पहुंचे वीरेंद्र भोला को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मुरादाबाद को हरा कर राव क्रिकेट क्लब ने जीता डे नाइट क्रिकेेट टूर्नामेंट

 जाति, धर्म और छूआछूत नहीं देखता खेल-राव आफाक अली हरिद्वार। सदभावना स्टेडियम सलेमपुर मे आयोजित डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सलेमपुर के राव क्रिकेट क्लब ने मुरादाबाद को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पिछले 2महीने से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड की 64टीमों के बीच खेले जा रहे डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुरादाबाद और राव क्रिकेट क्लब सलेमपुर के बीच खेला गया। जिसमें सलेमपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 30ओवर मंे 10विकेट गंवाकर 106रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरादाबाद की टीम 102रन पर आउट हो गयी और राव क्रिकेट क्लब ने 4रन से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने राव क्रिकेट क्लब के कैप्टन सावेज कुरैशी को 81 हजार रूपए और ट्रॉफी और रनरअप टीम के कप्तान मुस्तकीम अली को 41 हजार रूपए ओर ट्राफी प्रदान की। मैन आफ द मैच पंकज कुमार को भी स्पेशल ट्रॉफी से नवाजा गया। राव आफाक अली ने राव क्रिकेट क्लब के राव जुगनू, शाकिर राणा,राव फरमान और वाजिद अली को डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जो जाति,धर्म,छुआ

पांच सौ के नोटों से सजी कांवड़ में गंगाजल भरकर दिल्ली रवाना हुए कांवड़िए

 हरिद्वार। शिवभक्तों का सैलाब लगातार कांवड़ मेले में उमड़ रहा है। शिवभक्त एक से बढ़कर एक भव्य कांवडों में गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की और रवाना हो रहे हैं। बृहष्पतिवार सुबह पांच सौ के नोटों से सजी कांवड़ में गंगाजल भरकर कांवड़िएं हर की पैड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हुए। पांच सौं के नोटों से सजी कांवड़ को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गयी। दिल्ली के संबोली गांव निवासी सागर राणा अन्य साथी कांवड़ियों के साथ 500 के नोटों से सजी भव्य कावड़ में गंगाजल लेकर दिल्ली के लिए निकले, तो लोग कावड़ के साथ फोटो खींचते और तस्वीरें कैमरे में कैद करते नजर आए। सागर राणा ने बताया कि कावड़ में 4,65,000 रूपए कीमत के 500के नोटों के अलावा 50और 100के नोट भी लगाए गए हैं। कांवड़ में कुल मिलाकर 5,21,000रुपए लगे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 4 सालों से नोट वाली कावड़ ला रहे हैं। सबसे पहले वह 10 के नोट वाली कावड़ लाए थे,उसके बाद 100 के नोट की, उसके बाद 200के नोट की और अबकी बार में 500के नोट की कावड़ लाए हैं। उन्होंने बताया कि अगली बार वह कुछ और नए अंदाज में कावड़ लेकर हरिद्वार आएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इन रुपयों को वह

एसएसपी ने कांवड़ियों को वितरित किए फल, जूस व ओआरएस के पैकेट

 हरिद्वार। कांवड़ मेले की व्यवस्थाएं संभालने में जुटे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कांवड़ियों को बीच पहुंचकर उन्हें फल, जूस व ओआरएस के पैकेट वितरित किए। कांवड़ मेला धीरे-धीरे चरम की और बढ़ रहा है। रोजाना लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने धर्मनगरी पहुुंच रहे हैं। लाखों शिवभक्तों की भीड़ को संभालने के लिए एसएसपी पुलिस टीम के साथ जुटे हुए हैं। बृहष्पतिवार को एसएसपी ने कांवड़ डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कांवड़ियों के बीच पहुंचकर उन्हें फल, जूस और ओआरएस के पैकेट वितरित किए और शांति पूर्वक यात्रा करने की अपील की। उन्होेंने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर डयूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अवगत कराएं। पुलिस द्वारा हरसंभव सहायता की जाएगी। 

नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी की पुलिस ने की कुर्की

 हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी का घर पुलिस ने कुर्क कर लिया। मामले में पुलिस दो आरोपियों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर चुकी है। बीती 29 मई को लकसर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्म दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल आस मोहम्मद व कुलबीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीसरा आरोपी असलम पुत्र बाला उर्फ इकबाल निवासी भगवानपुर चंदनपुर मंगलौर लगातार दबिश देने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट भी जारी किया गया था। इसके बाद उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसके मकान को कुर्क कर लिया। पुलिस टीम में एसआई डिम्पल जोशी, हेडकांस्टेबल पंचमप्रकाश, विनोद कुण्डलिया, कांस्टेबल महेंद्र सिंह शामिल रहे। 

स्मैक रखने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

 हरिद्वार। एक लाख रुपए से अधिक कीमत की स्मैक रखने के आरोप में पकड़े जाने के आरोपी की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट अनिरुद्ध भट्ट ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 8जुलाई 2024 को कोतवाली ज्वालापुर के रेल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी अपने सह कर्मियों के साथ चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में मिला था।जो पुलिसकर्मियों को देखकर पीछे मुड़कर जाने लगा था। संदेह होने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया था। पुछताछ पर उसने अपना नाम सोनू पुत्र बाबू राम निवासी रामपुर, गंगनहर रुड़की हरिद्वार बताया था। सोनू की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 29.15ग्राम स्मैक बरामद हुईं थीं। पुलिस पुलिस ने स्मैक रखने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। आरोपी की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी सोनू जमानत याचिका खारिज कर दी है।

कैबिनेट मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्वांजलि, शहीदों के योगदान को सराहा

  हरिद्वार। कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में शहीदों को मुख्य अतिथि,वीरनारियों,पूर्व सैनिक अधिकारियों व सैनिकों द्वारा श्रद्धांजलि एवं 40पी.एस.सी. बटालियन द्वारा गार्ड आफ आनर के साथ आरम्भ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,विशिष्ठ अतिथि अपर जिलाधिकारी पी०एल०शाह जनपद की वीरनारिया,पूर्व सैन्य अधिकारियों,पूर्व सैनिकों,सैनिक परिवारों एवं जनपद के सम्मानित नागरिकों,एन.सी.सी कैडटस,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी,पत्रकारबन्धु एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण,समारोह में शामिल हुये।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर डा.सरिता पंवार (अ०प्रा०) द्वारा समस्त पूर्व सैनिक, वीरनारियों,आश्रितों व जनपद के समस्त गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुये कारगिल युद्ध के इतिहास एवं सैनिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गयी। समारोह में एन.सी.सी कैडटस एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा जनपद की वीरनारियों को शाल,स्मृति चिन्ह पौधे भेंट कर सम्मान