Skip to main content

Posts

शिव भक्त कावड़ियों ने जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में सीतापुर कावड़ सेवा दल के पंडाल में वृक्षारोपण किया

 हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे। एक पेड़ मां के नाम अभियान के निमित्त आज पड़ोसी राज्यों से आए शिव भक्त कावड़ियों ने जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में सीतापुर कावड़ सेवा दल के पंडाल में वृक्षारोपण किया। मीरापुर जानसठ क्षेत्र से आए शिव भक्त कावड़िया टिंकू कंबोज ने अपने सुपुत्र अर्णव एवं साथियों के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड,हरिद्वार आगमन पर श्रावण मास आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, साथ ही आज वृक्षारोपण कर आज के समय में वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण और आक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं आज के समय हम देख ही रहे हैं कि इस समय भी पर्याप्त बारिश ना होना यह दर्शाता है कि वृक्षों की अधिक कमी है। इस बार शिव भक्तों को इतनी अधिक गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है जो कि इस वातावरण को बचा सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,जिला महामंत्री आशु चौधरी,शिव भक्त कावड़िया,सागर सिंह,कुनाल,नरेश कुमार, मदनपाल,शिव कुमार,कावड़ सेवादल से पदाधिकारी,अशोक चौहान, वरुण चौहान,मणिकांत,बक्शी चौह

हाईवे पर चलती ऑडी कार पर लगी आग, फायर बिग्रेड की टीम ने गाड़ी कोजलने से बचाया

 हरिद्वार। रविवार को कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद कावड़ मेला पर तैनात फायर यूनिट मोतीचूर एवं फायर यूनिट बेक पेक सेट खड़खड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची घटना स्थल होटल गुडविन के सामने फ्लाईओवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार संख्या यूके 04-4444 ऑडी कार में बोनट में आग लगी थी फायर यूनिट कर्मियों द्वारा पहुंचकर अग्निशमन उपकरणों को चलाकर चालक की सहायता से उक्त कार के बोनट में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका कावड़ मेला में तैनात फायर यूनिटो की तत्काल एवं सतर्कता पूर्ण कार्रवाई से बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान होने से बचाया। वाहन में आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी वाहनों की भीड़ जमा हो गई थी एवं जाम की स्थिति बन गई थी उक्त व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे वाद अग्निशमन कार्य उपरांत ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप चलाया गया है। घटना स्थल पर कावड़ मेला फायर यूनिट मोतीचूर से लीडिंग फायरमैन प्रदीप चंदोला चालक उदयवीर सिंह यादव फायरमैन राम शंकर अवस्थी,अतुल लिंगवाल,दिवाकर उनियाल फायरमैन मनीष नेगी शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा को कॉवड़ के रूप मंे लेकर चला

  हरिद्वार। हर बार की तरह इस बार भी कांवड़ मेले में तरह तरह की सजावटी कांवड़ देखने को मिल रही है। किसी ने भोलेनाथ को कांधे पर उठा रखा है,तो कोई माता-पिता को ही कांवड़ में बैठाकर जल ले जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से आया कांवड़ियों का एक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को ही ले आया और हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराकर प्रतिमा को कांवड़ के रूप में लेकर रवाना हुए। कांवड़िए रूपेंद्र तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाने में उसे 2 महीने का वक्त लगा है। कांवड़िए के साथ उसके दल में आठ लोग शामिल हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ भगवान शिव की मूर्ति को भी कंधे पर बैठाकर, हर हर महादेव,बम भोले के जयकारों के साथ हरिद्वार से रवाना हुए।

़एक करोड़ इक्कीस लाख से अधिक कॉवड़ियों की वापसी,कॉवड़ मेला चरम की ओर

 हरिद्वार। शिवालयों में जलाभिषेक का दिन नजदीक आने के साथ ही तीर्थनगरी कॉवड़मय नजर आने लगा है। कॉवड़ मेला प्रारम्भ होने के सातवे दिन गंतव्य की ओर प्रस्थान करने वाले शिवभक्तों की तादाद तेज हो गयी है। पुलिस प्रशासन की माने तो पिछले चौबीस घण्टें में बयालीस लाख से अधिक कॉवड़ियें अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है। मेला प्रारम्भ होने के बाद से सात दिन में अब तक एक करोड़ इक्कीस लाख चालीस हजार कॉवड़ियें अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है। जलाभिषेक का दिन निकट आने के साथ ही अब डाक कॉवड़ियों का आगमन भी तेज हो गया है। ज्ञात रहे कि विगत 22जुलाई से शुरू हुआ कांवड़ मेला धीरे-धीरे अपने चरम की और बढ़ रहा है। जलाभिषेक का दिन नजदीक आने के साथ ही गंगाजल भरने आने वाले कांवड़ियों की तादाद लगातार बढ़ रही है। अब तक एक करोड़ 21 लाख से अधिक कॉवड़ियों की गंतव्य की ओर वापसी हो चुकी है। जबकि उससे कही अधिक तादाद में रोजाना लाखों की तादाद में शिवभक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं। रविवार को तीर्थनगरी में कांवड़ियों की भारी भीड़ के चलते धर्मनगरी पूरी तरह केसरिया रंग में रंग गयी है। हर की पैड़ी सहित घाटों पर घाटों पर केसरिया रं

उत्तराखंड एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर व श्यामपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

दबोचे गए तीन अंतर्राज्यीय तस्कर,दो हाथी दॉत बरामद  हरिद्वार। एसटीएफ,तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर व थाना श्यामपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो हाथी दांत बरामद किए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी किए जाने का इनपुट मिलने पर सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर व थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा श्यामपुर क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाते हुए शनिवार की शाम अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व चन्दन सिंह पुत्र रामकुवर निवासी आमगारपुर,थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ.प्र.को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलो वजनी 1हाथी दांत बरामद किया गया। दोनों तस्करों से पूछताछ के ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी जितेन्द्र सैनी पुत्र ऋषिपाल निवासी नौरंगाबाद थाना श्यामपुर को देर रात्रि 7 किलो वजन के दूसरे हाथी दांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर लम्बे सम

केसरिया रंग में रंगी धर्मनगरी हर और नजर आ रही कांवड़ियों की भीड़

अब तक 80 लाख से अधिक कॉवड़ियों की हो चुकी है गंतव्य की ओर रवानगी  हरिद्वार। 22जुलाई से शुरू हुआ कांवड़ मेला धीरे-धीरे अपने चरम की और बढ़ रहा है। जलाभिषेक का दिन नजदीक आने के साथ ही गंगाजल भरने आने वाले कांवड़ियों की तादाद लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 30लाख से अधिक कॉवड़ियों ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। अब तक 80 लाख से अधिक कॉवड़ियों की गंतव्य की ओर वापसी हो चुकी है। जबकि उससे कही अधिक तादाद में रोजाना लाखों की तादाद में शिवभक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं। साथ ही लाखों कांवड़िएं कांवड़ों में गंगाजल लेकर कांवड़ पटरी मार्ग से अपने गंतव्यों की और लौट रहे हैं। कांवड़ियों की भारी भीड़ के चलते धर्मनगरी पूरी तरह केसरिया रंग में रंग गयी है। हर की पैड़ी सहित घाटों पर घाटों पर केसरिया रंग का कब्जा साफ तौर पर देखा जा सकता है। हरकी पैड़ी,भीमगोड़ा,खड़खड़ी और तमाम घाटों पर बम बोम का जयकारा लगाते हुए कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं। शनिवार को पंचक समाप्त होने के बाद कांवड़ियों के आगमन और वापसी में और तेजी आएगी। इसी के साथ लंबी दूरी तय करने वाले डाक कांवड़ वाहनों का पहुंचना भी शुरू हो जाएगा। 2अगस्त दोपहर में जलाभिषेक का मुर्

अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 64 दोपहिया वाहन (मोटर साइकिल) किए सीज

 डाक कांवड़ के कुशल प्रबंधन पर हरिद्वार पुलिस ने किया फोकस हरिद्वार। कांवड़ मेले में डाक कांवड़ का दौर शुरु होते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर यातायात के कुशल प्रबंधन एवं नियमों को सही तरीके से लागू कराने की दिशा में काम करते हुए शहर क्षेत्र में आज सघन चौकिंग अभियान चलाया गया।चौकिंग के दौरान प्रेशर हॉर्न लगाकर एवं साइलेंसर हटाकर दौड़ाए जा रहे वाहनों के चालकों पेंच कसते हुए बिना साइलेंसर व वैध कागजात के 64दोपहिया वाहन सीज किए गए।चंडी चौक,शारदानंद घाट,ऋषिकुल तिराहा,हरि लोक तिराहा,शंकराचार्य चौक,जटवाड़ा पुल आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस की कार्यवाही देख 03 दोपहिया चालक अपने दोपहिया को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। उक्त दोपहिया वाहनों को लावारिस में दाखिल किया गया है। आज के अभियान में बिना साइलेंसर सीज वाहन-64-लावारिस वाहन सीज-33- मॉडिफाइड साइलेंसर व बिना वैध कागज के चालान-34-वसूला गया संयोजन शुल्क- 31000-वसूला गया।