Skip to main content

Posts

व्यापारियों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के सुनील सेठी ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। सुनील सेठी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उत्तरी हरिद्वार,खड़खड़ी और मुख्य बाजारों में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। एक तरफ सरकार,सभी विभाग,प्रशासन मिलकर कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने में जुटे हैं। कांवड़ मेले को लेकर सभी विभागों द्वारा पूर्व से तैयारी की गयी। लेकिन विद्युत विभाग की लापरहवाही,स्टाफ की कमी और जिम्मेदार अधिकारियो के फोन बंद होने से कावड़ मेले में रोजाना रात में बाजारों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कांवड़ियो और व्यापारियों के बीच विवाद हो रहे हैं,जो बड़ा रूप ले सकते है। विद्यूत आपूर्ति बाधित होते ही होटलों और धर्मशालाओं में विवाद शुरू हो जाता है। व्यापारियों की दुकानों पर भी विवाद होते हैं। बाजारों में भगदड़ की स्थिति भी बन सकती है। सरकार को विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,पंकज माटा,सुनील मनोचा,प्रीत कम...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,नगरपालिका वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण अभियान चलाया

 हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर तथा वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुपालन में सफाई अपनाओं बीमारी भगाओ अभियान एवं हरेला पर्व के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रशांत जोशी जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के नेतृत्व में बुधवार को विशेष स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। अभियान में श्रीमती सिमरनजीत कौर सिविल जज,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,अविनाश कुमार श्रीवास्तव मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट हरिद्वार,रमन कुमार सैनी रिटनर अधिवक्ता,शिवालिकनगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

चरस रखने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

 हरिद्वार। चरस रखने के आरोप में पकड़े जाने के आरोपी की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट अनिरुद्ध भट्ट ने खारिज कर दी है।शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 3 जुलाई 2024 को कोतवाली हरिद्वार के उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट अपने सह कर्मियों के साथ  थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें ऋषिकुल पुल की ओर से एक व्यक्ति स्कूटी से आता दिखाई दिया था। जो पुलिसकर्मियों को देखकर पीछे मुड़कर जाने लगा था। संदेह होने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया था। पुछताछ पर उसने अपना नाम अंकित शर्मा पुत्र भोलाराम निवासी नालागढ़ सोनल हिमाचल प्रदेश हाल निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर हरिद्वार बताया था। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 318 ग्राम चरस बरामद हुईं थीं। पुलिस  ने चरस रखने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। आरोपी की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी अंकित शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

पुरकाजी उत्तर प्रदेश में हुई संघर्षपूर्ण घटना पर हरिद्वार पुलिस सर्तक

 डीजे संचालक की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में दर्ज हुआ मुकदमा डीजे पर बजे गाने को लेकर अलग-अलग बिरादरी के दो समूहों के बीच हुई थी झड़प कानून को अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी - एसएसपी  हरिद्वार। दो दिन पूर्व कांवड़ में हरिद्वार से हरसाल की भांति बाहरी राज्यों से आए हुए कांवड़िए अपने-अपने डीजे एवं कांवड़ के साथ-साथ चलते हैं। कई डीजे सोशल मीडिया पर पॉप्युलर होने के लिए कुछ डीजे (कसाना,अमर,सार्जेंट रावण) नारसन पहुंचे। जहां एक डीजे में एक जातिगत गाना बजने पर दूसरी जाति ने एतराज जताया,जिस कारण दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। धीरे-धीरे मामला लड़कों के ग्रुप में फैलता गया और दो बिरादरियों में आपसी संघर्ष जैसी स्थिति बन गई जिसमें छुटपुट घटनाएं हुई डीजे वाले की तहरीर के आधार पर 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत हुआ। बुधवार को प्रातःमेघा सकरपुर उत्तर प्रदेश पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक बिरादरी के लोगों द्वारा दूसरे बिरादरी के लड़के को घेर कर गोली मारने की सूचना हरिद्वार मंगलौर पुलिस को भी प्राप्त हुई स्थिति को तनावपूर्ण होता देख नारसन में उ.प्र.व ...

बारिश के बाद एसएसपी यातायात का हाल जानने पहुचें,वापसी की संख्या सवा तीन करोड़ के पार

 हरिद्वार। जलाभिषेक के दो दिन पहले तीर्थनगरी में डाक कांवड़ के लिए कांवड़ियों का आवागमन जारी है। सायंकाल हुई झमाझम बारिश में ट्रैफिक का हाल जानने स्वयं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल हाईवे सहित विभिन्न् संवेदनशील क्षेत्रों में निकले। इस दौरान भोलों से की अपील निर्धारित मार्ग का ही करें उपयोग। कहा यात्रा मार्ग पर पुलिस हर जगह हर समय मुस्तैद। किसी भी आवश्यकता पर पुलिस का लें सहयोग। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार आज 76 लाख ने उठाई कांवड़। 22 जुलाई से शुरू कांवड़ मेले में आजतक रवाना हो चुके हैं 3 करोड़ 27 लाख 40 हजार कांवड़िए।

झमाझम बारिश से मिली राहत,कई क्षेत्रों में जलभराव, कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया

  हरिद्वार। बुधवार शाम को हुई तेज बारिश से खड़खड़ी शमशान घाट के पास सुखी नदी के रास्ते पर खड़ा कावड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया,जिसे निकालने के प्रयास जारी थे। बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुंभ नगरी का जन् जीवन प्रभावित हुआ। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप के रप्ते पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक भी तेज बहाव में गंगा में बह् गया। गनीमत यह रही की ट्रक के अंदर कोई कावड़िया मौजूद नहीं था। सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद ट्रक को निकालने के प्रयास जारी थे। ट्रक बहने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। बुधवार सायकाल हुई तेज बारिश के बाद हरिद्वार में बारिश ने रोद्र रुप दिखाया। करीब दो घंटे की बारिश के बाद पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से भूपतवाला,हरिद्वार,नया हरिद्वार,कनखल ज्वालापुर की कई कालोनियों में जल भर गया। हरिद्वार के बाजारों में भी पानी नदियों की तरह बह रहा है। सड़कों पर काफी मात्रा में पानी आ जाने से प्रशासन को कई जगह कांवड़ियों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा है।तेज बारिश से पहाड़ों से आए प...

अंतिम चरण में बढ़ी डाक कांवड़ियों की भीड़,पार्किंग हुई डाक कांवड़ वाहनों से फुल

 गंतव्य की ओर शिवभक्तों की रवानगी हुई तेज हरिद्वार। पिछले नौ दिनों से जारी कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। बुधवार को भागमभाग कॉवड़ियों की सकुशल रवानगी के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बुुधवार शाम को हुयी झमाझम बारिश ने जहां कॉवड़ियों के लिए राहत प्रदान कर दी,वही पुलिस प्रशासन के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दी है। एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी लगातार स्थिति का मुआयना करते हुए समुचित व्यवस्था के निर्देश अधिनस्थों को दे रहे है। शुक्रवार दो अगस्त को जलाभिषेक का मुर्हत होने के चलते अधिकांश पैदल कांवड़ यात्री इससे एक दिन पूर्व ही अपने गंतव्यों की और रवाना हो जाएंगे। इसके बाद सड़कों पर केवल डाक कांवड़ ही नजर आएगी। निर्धारित समय पर अभिष्ट शिवालय तक पहुंचने के बैनर लगे बड़े डाक कांवड़ वाहनों के साथ दोपहिया वाहनों पर सवार डाक कांवड़िएं अंतिम दौर में वापसी करेंगे। बड़े डाक कांवड़ वाहनों के साथ बाइक सवार डाक कांवड़िएं जल लेने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। हरकी पैड़ी से लेकर तमाम घाटों पर गंगा स्नान करते और कांवड़ों में जल भरते कांवड़िएं ही नजर आ रहे हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के बाजारों ...