Skip to main content

Posts

शांतिकुंज ने कृष्ण जन्माष्टमी उमंग के साथ मनाई

 हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाई गयी थी। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण श्रद्धा भक्ति का अनुपम संयोग देखने को मिला। इस अवसर पर अपने संदेश में युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि बाल्यावस्था ही नहीं,भगवान् श्रीकृष्ण का समस्त जीवन ही अन्याय का प्रतिकार और न्याय की रक्षा करने में बीता। श्रीकृष्ण ने कभी भी किसी प्रलोभन या भय के वशीभूत होकर अन्याय के सम्मुख सिर नहीं झुकाया,वरन उनके विरुद्ध डटकर लड़े और अन्याय व अत्याचार को मिटाया। भगवान् श्रीकृष्ण ने राजनैतिक,सामाजिक,धार्मिक,कला संबंधी सभी क्षेत्रों में कार्य किया और लोगों को असत् मार्ग से हटाकर सन्मार्ग पर चलाया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और उनके जीवन के सदाचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। श्याम बिहारी दुबे ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जनमानस को राक्षसी प्

अवैध अतिक्रमण कहीं पर है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-जिलाधिकारी

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की 52वीं बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में हुई। बैठक में कास्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के संबंध में नालें की वस्तुस्थिति के संबंध में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई,जो इस संबंध में अपनी एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी,कस्सावान नाले का मय पुलिस फोर्स की पूरी टीम के साथ निरिक्षण करने,जो भी अवैध दुकान चल रही है उन्हें सील करने उनके खिलाफ संगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए जुर्माना बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। हरिद्वार स्थित विभिन्न गंगा घाटों,नालो एवं अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण के संबंधी विचार विमर्श के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है,जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण कहीं पर है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण उसके क्षेत्र में पाया जाता है तो संबंधी विभाग द्वारा तत्काल अधिकरण कार्रवाई की जाएगी,चंडीघाट पर ड्रोन एवं लाइट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। गंगा नदी,नहर,आदि में यात्रियों व अन्यों द्वारा पुलों प

देहरादून में तैनात आरक्षी का शव अर्द्वनग्न अवस्था में मिला,पुलिस जांच में जुटी

 हरिद्वार। देहरादून में तैनात एक आरक्षी का शव देर रात सप्तऋषि के पास मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरक्षी कैलाश भट्ट 18अगस्त को गैरसेण में विधानसभा सत्र में ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था,लेकिन मौके पर नही पहुचा था। देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। पास में ही उसकी कार भी खड़ी मिली। गाड़ी के अंदर वर्दी और अन्य सामान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। फिलहाल लापता कांस्टेबल का शव इस तरह की परिस्थितियों में मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार को एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के प्रारंभिक जांच पड़ताल में मामले से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कुल्लू नहीं मिला है। रविवार देर शाम रे सप्तऋषि फ्लाई ओवर पर अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का सब मिला था,स्थानीय पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक की पहचान कांस्टेबल कैलाश भट्ट के रूप

मोटर साईकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार वादी गगन सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी मनसापुर थाना देहात कोतवाली सहारनपुर हाल पता ग्राम टीकमपुर थाना लक्सर हरिद्वार ने ग्राम टिक्कमपुर लक्सर से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाने पर ई-एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी,जिसके सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर पुलिस टीम छन्द घंटो में ही दौराने चौकिग लक्सर क्षेत्र से एक आरोपी मेहताब को चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकडा गया। आरोपी की पहचान मेहताब पुत्र जहीर हसन निवासी (बड़ी मस्जिद के पास ) ग्राम- मोहम्मदपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरो

पंचपुरी में श्रीकृष्णजन्माष्टमी हर्षोल्लास,श्रद्वा उत्साह के साथ मनाई गयी

  हरिद्वार। पंचपुरी में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।पंचपुरी में विभिन्न स्थानों पर झॉकियां सजाई गयी,जिसे देखने के लिए देर रात तक श्रद्वालु जुटे रहे। हर की पैड़ी क्षेत्र के सुभाष घाट पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा और राधा की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य किया। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली गई झांकी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। कई आकर्षक झांकियां श्रद्वालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होती है जिन्हें देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं। कलाकारों ने श्री कृष्ण से लेकर कंस वध गोवर्धन लीला और भूत प्रेत की भाभी झांकियां बनाईकी जा रही है। इस मौके पर शाम को अनेक स्थानों पर भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित झांकियां सजायी गयी थी। हालांकि सोमवार को अष्टमी,लेकिन यह दो दिन व्यापिनी होने से कल 27 को भी पर्व मनाया जाएगा। वैसे भी परंपरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन ही मनाई जाती है।धार्मिक कथाओं के मुताबिक भगावन श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसीलिए जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का व

गुरुकुल कांगड़ी (सम) विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में एलुमनी मीट सम्पन्न’

  हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी (सम) विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2008 बैच के पद्म नारायण,रोबिन त्यागी,विशंभर गुप्ता,शोभित सैनी,सिद्धार्थ श्रीवास्तव,सनी भार्गव सहित अन्य पूर्व छात्र शामिल हुए। छात्रों ने अपनी यादें ताजा की और विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए अपने सुझाव साझा किए। इस मौके पर छात्रों ने आने वाले समय में विश्वविद्यालय के साथ खड़े रहने का संकल्प भी लिया। संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में आयोजित यह एलुमनी मीट सभी के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव रहा,जहां छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच एक गहरा जुड़ाव देखने को मिला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर हेमलता और कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों को देश के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भगवान श्रीकृष्ण के प्रति समर्पण ही जीवन की संपूर्णता है-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित आद्य शक्ति महाकाली आश्रम में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आश्रम में भव्य झांकिया संजायी गयी। कलाकारों ने भजनों पर राधा कृष्ण नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। अर्द्धरात्रि में कृष्ण जन्म होने पर बालकृष्ण की विशेष भव्य आरती पूजन कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रति पूर्ण समर्पण ही जीवन की संपूर्णता है। सोलह कलाओं से परिपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण पूर्ण पुरूष थे। जब पृथ्वी और मानवता कंस और उसके राक्षसों के अत्याचारों से त्रस्त थी तो स्वयं भगवान नारायण ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया। श्रीकृष्ण ने कंस का वध कर समस्त मानवता को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलायी। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने संसार को समरसता का संदेश दिया। भगवद्गीता के रूप में दिए गए उनके उपदेश आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। सभी को अपने जीवन में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी अवंतिक