Skip to main content

Posts

पहली प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करना- कर्मेन्द्र सिंह

 कार्यभार ग्रहण के बाद बोले नवांगन्तुक जिलाधिकारी,गंगा पूजन कर दोहराया संकल्प हरिद्वार। स्थानान्तरित होकर आये नवांगन्तुक जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिला कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर नवांगन्तुक जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता है कि जन समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्धता से निस्तारण करना तथा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना है, दूसरी प्राथमिकता है कि रोजगारपरक योजनाओं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को निष्पक्षता,पारदर्शिता,समयबद्धता से क्रियान्वयन कराते हुए पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है,तीसरी प्राथमिकता है कि जनपद मे शांति एवं कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहे ताकि स्थानीय निवासियों के साथ ही जनपद मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी हरकी पौड़ी पहुॅचकर गंगा आरती में शामिल हुए। जनपद आगमन पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र...

संत समाज की एकजुटता से ही समस्याओं का निदान किया जा सकता है-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आह्वान पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने भेंटवार्ता के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का बुके एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज देश दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। संत महापुरूषों के एकता अखंडता में उनके योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज गरीब असहाय निर्धन परिवारों की मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि कंुंभ जैसे आयोजनों में श्रीमहंत रविंद्रपुरी की सहभागिता हमेशा ही निर्णायक रहती है। उनके द्वारा निश्चित रूप से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले को भी संत महापुरूषों के सहयोग से ही सकुशल संपन्न कराने में विशेष योगदान रहेगा। उनके द्वारा लगातार संत महापुरूषों की एकता अखंडता बनाए रखने में हमेशा ही सहयोग प्रदान रहता है। मठ मंदिरों आश्रम अखाड़ों के...

6 सितंबर को होगा महायोगी पायलट बाबा की श्रद्धांजलि सभा व षोडशी का आयोजन

 हरिद्वार। जूना अखाड़े के ब्रहमलीन महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की श्रद्धांजलि सभा एवं षोड़शी का आयोजन जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में 6सितम्बर को किया जाएगा। पायलट बाबा आश्रम की अध्यक्ष महामंडलेश्वर योगमाता केको आइकावा ने कहा कि गुरू ही परमात्मा का दूसरा स्वरूप है। गुरू के बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। योगमाता केको आइकावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य गुरूदेव महायोगी पायलट बाबा 20अगस्त को ब्रह्मलीन हो गए थे। 24अगस्त को उन्हें आश्रम में समाधि दी गयी थी। 6 सितम्बर को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के निर्देशन में व आश्रम की महामंत्री महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी के नेतृत्व में ब्रह्मलीन पायलट बाबा की षोडशी व श्रद्धंाजलि सभा में पूरे देश के संत व पायलट बाबा के विश्वभर के भक्त भाग लेंगे। विभिन्न दलों के राजनेता व समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी ब्रह्मलीन पायलट बाबा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुं...

श्री बालाजी शौरूम के मालिक से मिली कांग्रेस विधायक ममता राकेश

  हरिद्वार। भगवानपुर की कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने श्रीबालाजी ज्वेलर्स के शोरूम मालिक अतुल गर्ग से मिलकर शौरूम में हुई डकैती के संबंध में उनसे जानकारी ली और उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। शहर के बीच दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात से व्यापारी और आम लोग डरे हुए हैं। कहा कि अपराधी बैखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और लूटे गए माल की शतप्रतिशत बरामदगी की मांग करेंगे। इस दौरान अरविंद शर्मा,अन्नू शर्मा,विवेक भूषण,दीपक बोनियाल,विरेन्द्र श्रमिक आदि मौजूद रहे।

कानून व्यवस्था में सुधार के लिए दिशा निर्देश जारी करने की मांग की

जनाधिकार मोर्चा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन  हरिद्वार। जनाधिकार मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार के लिए दिशा निर्देश जारी करने की मांग की। मोर्चे की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि हरिद्वार जिले में लगातार चेन स्नैचिंग और लूट के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में व्यापारी के शौरूम में दिन दहाड़े डकैती और दो दिन बाद ही महिला की चेन लूट ली गयी। घटना के दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी। हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है। इस तरह की खबरें पर्यटकों को यहां आने के लिए हतोत्साहित कर सकती हैं। जिससे राज्य के राजस्व और हरिद्वार की जनता के रोजगार को भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओ के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाये हो रही है और अपराधी बेखौफ़ घूम रहे है। पुलिस प्रशासन नींद में है। अंकिता भंडारी के माता पिता आज तक न्याय के लिए भटक रहे है। ऋषिकेश में शराब माफियाओ द्वारा पत्रकार की हत्या का प्रयास किया गया। प्रदेश में न महिलाएं ...

पूर्वांचल महिलाओं ने धूमधाम से मनायी हरितालिका तीज

  हरिद्वार। पूर्वांचल महिलाओं ने धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सुभाषनगर के लाजवंती बेंकट हॉल में हरितालिका तीज मनाई। पूर्वांचल की महिलाओं ने भारतीय वेशभूषा सोलह श्रंृगार करके कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तीज समारोह में रानीपुर विधायक आदेश चौहान की पत्नी नीलम चौहान ने शिरकत की। समाजसेविका किरण सिंह ने नीलम चौहान का फूलमालाएं एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नीलम चौहान ने कहा कि माता पार्वती ने व्रत रखकर अपने सुहाग को अमर किया है। इसी प्रकार हमारी बहनें भी हरितालिका तीज पर अपने सुहाग की दीघार्यू की कामना करती हैं। भारतीय परंपरांओं एवं संस्कृति समाज को संदेश देने का काम करती है। उन्होंने पूर्वांचल महिलाओं को हरितालिका तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के परिवारों में सुख समृद्धि वभैवता बनी रही। समाजसेविका किरण सिंह ने कहा कि पूर्वांचल महिलाओं द्वारा हरितालिका तीज उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु एवं सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखकर शिव पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। उन्होंने बताया कि रात्रि में जागरण, भजन, कीर्तन में भी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर ह...

किसी भी व्यापारी को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा-- संजय त्रिवाल

 व्यापारियों ने अपर रोड़ पर काले झंडे लहराकर प्रदर्शन किया हरिद्वार। प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर रोड़ पर काले झंडे लहराकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि कॉरिडोर परियोजना के नाम पर किसी भी व्यापारी को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा। तोड़फोड़ छोटी हो या बड़ी दर्द सबका बराबर है। पूर्व मे चौड़ीकरण के नाम पर हरकी पौड़ी व कृष्णानगर में तोड़फोड़ की गयी। लेकिन चौड़ी की गयी जगह का कुछ पता नही है। यह भी सोचने का विषय है। त्रिवाल ने कहा कि हरिद्वार की तुलना अन्य स्थानों से नहीं की जा सकती है। हरिद्वार की भौगोलिक दिशा व दशा अन्य स्थानों से अलग हैं। हरिद्वार में एक तरफ गंगा व दूसरी तरफ पहाड़ हैं। यदि लोगों की व्यापार स्थली नहीं बचेगी तो कैसा व्यापार,कैसा व्यापार मण्डल और कैसे व्यापारी नेता। संजय त्रिवल ने कहा कि विधायक मदन कौशिक भी व्यापारियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि प्रस्तावित योजनाओं को सप्तऋषि से चमगादड़ टापू,पंतदीप रोड़ी बेलवाला,बैंरागी क...