Skip to main content

Posts

मूल निवासियों के हितों के लिए उत्तराखण्ड में जरूरी है सशक्त भू कानून-त्रिलोक चन्द्र भट्ट

 हरिद्वार। लेखक त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा कि मूल निवासियों के हितों के लिए उत्तराखण्ड में सशक्त भू कानून जरूरी है।श्री भट्ट ने कहा कि जब किसी समाज की संस्कृति,परंपरा ,अस्मिता और पहचान पर बाहरी हस्तक्षेप बढ़ने लगता है तो एक दिन लोगों के सब्र का बांध टूट ही जाता है। यही एक सितम्बर को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में भी हुआ। उत्तराखण्ड में सख्त भू कानून,मूल निवास और स्थायी राजधानी के मुद्दे पर,लोगों के अंदर ही अंदर सुलग रही विरोध की ज्वाला जब बाहर निकली तो गैरसैण की सड़कों पर जनसैलाब सैलाब उमड़ आया। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौर की याद ताजा करने वाली इस स्वाभिमान महारैली ने यह साफ संकेत दिया है कि जो उत्तराखण्ड के हित की बात करेगा, वही यहां राज भी करेगा। भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग यूं ही आन्दोलित नहीं हैं। यहाँ राज्य सरकार की नाक के नीचे,24साल से लोगों के हितों पर,डाका पड़ रहा है। 2003 में नारायण दत्त तिवारी सरकार ने भू कानून में संशोधन किया। तब बाहरी लोगों के लिए कृषि भूमि की खरीद 500 वर्ग मीटर तक सीमित की गई। 2008 में मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी ने इसमें सख्ती ल...

जाट महासभा ने तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतने वाली शालिनी सिंह को किया सम्मानित

  हरिद्वार। किर्गिस्तान में आयोजित केटल बेल वर्ल्ड स्पोर्टस चैंपियनशिप में देश के लिए तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतने वाली हरिद्वार की बेटी शालिनी सिंह पत्नि शोरब सिंह को जाट महासभा पंचपुरी ने सम्मानित किया है। जाट महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शालिनी सिंह के जुर्स कंट्री स्थित आवास पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। देवपाल सिंह राठी ने कहा कि देश के लिए तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाली शालिनी सिंह से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। शालिनी सिंह की सफलता से उनके परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन हुआ है। शालिनी सिंह जाट समाज की बेटी हैं। लेकिन उससे पहले वह भारत की बेटी है। इस अवसर पर योगेन्द्रपाल सिंह राणा,हरपाल सिंह,रकम सिंह,नरेन्द्र सिंह देशवाल,धीर सिंह ,जीतसिंह ढिल्लो,बिरपाल सिंह, विनीत कुमार, शोरब सिंह आदि शामिल रहे। 

पूरे हर्षोल्लास से मनाना सुनिश्चित करें भारतरत्न जीबी पंतजी की जयन्ती-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पन्तजी की जयन्ती जनपद में पूरे हर्षोल्लास से मनाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में जी.बी. पन्त जी की जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करते हुए दिये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी नगर निकायों द्वारा कम से कम एक-एक चौराहे पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाये,मलिन बस्तियों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाये,स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों,जनता को भी आमंत्रित कर स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाई जाये। उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने,कार्यक्रम का अभिलेखीकरण करने के स्पष्ट निर्देश सभी अधिशासी अधिकारियों को दिये। बैठक में जीबी पन्त जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करते हुए तय किया गया कि 10सितम्बर को पूर्वाह्न 10ः30बजे गोविन्द बल्लभ पन्त पार्क निकट देवपुरा में माल्यार्पण तथा पौधारोपण कार्यक्रम ...

पत्रावलियों के निस्तारण में समयबद्धता तथा पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाये-डीएम

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों तथा पटलों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि अभिलेखागार को अच्छी स्थिति में रखा जाये और नकल निकलवाने आने वाले व्यक्तियों को आसानी से उपलब्ध हो। जिलाधिकारी ने नियमानुसार एवं आवश्यकतानुसार बीडिंग कराई जाये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के लिए बैठने की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पटलों के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों को निर्देश दिये कि जिला कार्यालय में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याएं पूरी शालीनता से सुनी जाये तथा उनका निस्तारण समयबद्धता से नियमानुसार किया जाये और आगन्तुकों के साथ आचरण अच्छा रखा जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी पटल पर पत्रावलियां लम्बित न रखी जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि पत्रावलियों के निस्तारण में समयबद्धता तथा पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही सम्बन्धित पटल सहायकों को महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,दीपेन्द्र सिंह नेगी,सिटी मजिस्ट्र...

ज्योति से ज्योति को जलाकर देश और दुनिया को जगमगाना है - बिरला

 लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान व पूर्वोत्तर जोन हेतु ज्योति कलश यात्रा का किया शुभारंभ  भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण पहल है ज्योति कलश यात्रा-डॉ पण्ड्या हरिद्वार। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा कि ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से जो जन जागरण का कार्य होने जा रहा है यह निश्चित ही एक बहुत बड़ा कार्य है। अपने मन में एक संकल्प हो कि ज्योति से ज्योति का जलाना है,देश और दुनिया को जगमगाना है।श्री बिडला देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित ज्योति कलश यात्रा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय इस समेलन में राजस्थान,पं.बंगाल,असम,अरुणाचल आदि प्रांतों से 1200 से अधिक गायत्री परिवार के साधक प्रतिभाग कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के भीषण दौर से गुजर रही है,क्योकि हमने यज्ञ करना छोड दिया। लेकिन गायत्री परिवार ने यज्ञ की परंपरा को जीवंत रखा और जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। गायत्री परिवार कई दशकों से व्यसन मुक्त भारत,पर्यावरण संरक्षण,कुरीति उन्मूलन और राष्ट्रसेवा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जा...

देवी भागवत पुराण के श्रवण से आत्म बल में वृद्धि होती है -स्वामी श्रवणानंद सरस्वती

 संतो के बिना मोक्ष प्राप्त नहीं हो सकता-प्रेमचंद अग्रवाल  हरिद्वार। संतोषी माता आश्रम कनखल में आज 9दिवसीय श्रीमद्देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह एवं संन्यास स्वर्ण जयंती समारोह प्रारम्भ हो गया। पूरे कनखल को बिजली की लड़ियां और झांकियां से सजाया गया है। संतोषी माता आश्रम में महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर में 1200कर्मकांडी विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा पाठ का परायण किया जा रहा है। कथा व्यास स्वामी श्रवणानंद सरस्वती वृंदावन वाले महाराज ने कथा का प्रारंभ करते हुए कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा से मनुष्य का आत्म बल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कनखल नगरी 52शक्तिपीठों की उद्गम स्थली है। और इस पावनस्थली में श्रीमद् देवी भागवत कथा का होना एक दिव्य संयोग है। मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने महामंडलेश्वर संतोषी माता जी को संन्यास के 50वर्ष पूरे होने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माताजी जैसे संत विरले ही होते हैं। जिनका जीवन धर्म परायण है और समाज को समर्पित है। उन्होंने कहा कि संतोके बिना मोक्ष प्राप्त नहीं हो सकता।इस अवसर पर युग पु...

संत समाज की दिव्य विभूति थे ब्रह्मलीन पायलट बाबा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 संत समाज ने दी ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि महादेव के अंशावतार थे ब्रह्मलीन पायलट बाबा-श्रीमहंत हरि गिरी हरिद्वार। सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने जूना अखाड़े के ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में पायलट बाबा की मुख्य शिष्या एवं आश्रम की अध्यक्ष महामंडलेश्वर केको आइकावा (योगमाता कैवल्यानंद) महाराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा संत समाज की दिव्य विभूति थे। उन्होंने पूरे विश्व में सनानत धर्म का डंका बजाया। उनकी शिक्षाओं से प्रभावित होकर सौ से अधिक देशों के लोगों ने सनातन धर्म को अंगीकार किया। ब्रह्मलीन पायलट बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण में योगदान का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि महादेव के अंशावतार ब्रह्मलीन पायलट बाबा विद्वान संत थे। सन्यास दीक्षा लेने से...