Skip to main content

Posts

उत्तराखण्ड सूचना विभाग के उपनिदेशक डॉ.मनोज श्रीवास्तव की पुस्तक‘खुशी‘का केंद्रीय मंत्री ने किया विमोचन

  मॉउंटआबू(राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज के मीडियाविंग द्वारा आबू रोड के आनंद सरोवर में 5दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सेमिनार का उदघाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ.एल.मरूगन द्वारा किया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ.एल मुरुगन ने कॉन्फ्ेन्स के दौरान उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव द्वारा डॉ शिप्रा मिश्रा के सहयोग से लिखित पुस्तक“आध्यात्मिक चेतना से पाएं-खुशी”का विमोचन किया,जिसमे विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ.श्रीगोपाल नारसन भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री मरूगन ने मूल्यों पर आधारित खुशी पुस्तक की सराहना की।ब्रह्माकुमारीज संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन भाई व शीलू दीदी ने पत्रकारिता को आध्यात्मिकता से जोड़ने पर जोर दिया ताकि स्वच्छ व स्वस्थ पत्रकारिता का उदभव हो सके। अतिथियों का स्वागत करते हुए ब्रह्माकुमारीज मीडिया समन्वयक बीके शांतनु ने कहा कि इस आध्यात्मिक एवं सुखद वातावरण में मीडिया कर्मियों को निश्चित ही असीम शांति व खुशी की अनुभूति हो रही होगी और वे सकारात्मक पत्रकारिता की प्रेरणा लेकर देश व समाज के लिए बेहतर कार्य कर सके...

किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में दोषी को मिली तीन वर्ष की कठोर कारावास

 हरिद्वार। किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में एफटीएससी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रमणि राय ने आरोपी को दोषी पाते हुए तीन साल के कठोर कारावास व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जबकि साक्ष्य अभाव में सह आरोपी मोबिन को बरी कर दिया गया है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 28 मई 2021 की मध्य रात्रि को रानीपुर क्षेत्र से एक 16वषीया किशोरी लापता हो गई थी। तलाश करने के दौरान लापता किशोरी के परिजनों को पता चला कि आरोपी शाँहरुख व उसका दोस्त किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए हैं। किशोरी के पिता ने आरोपी शाहरुख पुत्र महमूद व उसके दोस्त आरोपी मोबिन पुत्र मुजम्मिल निवासीगण ग्राम दादुपुर कोतवाली रानीपुर के विरुद्ध षडयंत्र रचकर बहला फुसलाकर ले जाने व आश्रय देकर कई बार दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को इंदिरा चौक सहारनपुर से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के चालान कर जेल भिजवा दिया था। पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया था कि आरोपी शाहरुख ने उसे अपने परिजनों को नशे की गोलियां देकर सुलाने के बाद रात को कॉलोनी के बाह...

मुख्य विकास अधिकारी ने रीप परियोजना की गतिविधियों और उनकी प्रगति की समीक्षा की

 हरिद्वार। जिला मुख्यालय विकास भवन, रोशनाबाद, में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि द्वारा वित्त पोषित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत उत्तराखण्ड राज्य आजीविका मिशन द्वारा गठित संकुलस्तरीय फेडरेशन और बिजनेस प्रमोटर्स एवं जिलास्तरीय स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रत्येक के बिजनेस प्रमोटर्स ने वर्तमान में चल रही रीप परियोजना की गतिविधियों और उनकी प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान,मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद हरिद्वार के सभी विकासखंडों में अनुबंधित संकुल स्तरीय फेडरेशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की,जिनमें शेयर अंश,अल्ट्रा पुअर पैकेज की प्रगति और उद्यमों द्वारा प्राप्त लाभ शामिल थे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि चयनित वैल्यू चौन के आधार पर सभी का एक बिजनेस प्लान तैयार किया जाए, जिसमें उनके प्रमुख उत्पाद की ग्रेडिंग,पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा,के लिए कार्यालय और संग्रहण केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया,ताकि उद्यमों का सुचारू संचाल...

जिलाधिकारी ने किया मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण,साफ सफाई के दिए निर्देश

  हरिद्वार जिलाधिकारी कमेंन्द्र सिंह ने मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पाताल परिसर पहॅुचते ही रजिस्टर काउटंर पर खड़ी भीड को कतार में लगने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा.राजेश गुप्ता ने जिलाधिकारी को अस्पताल सभी आवश्यक जॉच वार्डो का निरीक्षण करवाया,जिसमें मुख्य रूप से कोविड मरीजो के वार्ड,डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। जिस पर डा.गुप्ता नेे बताया कि डेंगू फैलने पर आने वाले मरीजों के लिए पहले से वार्ड तैयार किए गए है,जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त की। जिलाधिकारी ने परिचारक से दिव्यांगो के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था को बाबत जानकारी ली तथा वार्ड में लगे शिकायत पेटी खुलवाकर का चेक किया जो की खाली थी,इसी दौरान उन्होने फिजियो थैरैपी के रजिस्टर की जॉच की एवं साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया,इस दौरान महिला शौचालय में गंदगी देखकर परिचारिका को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। सैपल प्रोसेसिंग, पैथालॉजी लैब,एक्सरे लैब का निरीक्षण किया तथा औषधी भण्डार के इंचार्ज एस.पी.चमोली से कुत्ते काटने की वैक्सिन (एंटी रैबीज) और आवश्यक औषधियों के भण्डारण एवं दवाईयों का स्टॅाक दुरस्त करने के...

रामलीला का मंचन कई क्षेत्रों में हुआ शुरू

 हरिद्वार। शारदीय नवरात्रा के नजदीक आने के साथ ही पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में मंचन किये जाने वाले रामलीलाओं की तैयारियां शुरू हो चुकी है,कई कमेटियों द्वारा शोभायात्रा के साथ ही मंचन शुरू हो गया,जबकि कुछ कमेटियों की ओर से अगले एक दो दिन में रामलीला शुरू हो जायेगी। कई रामलीलाओं में आज ध्वजारोहण हुआ। शुक्रवार से इन लीलाओं में मंचन शुरू हो जाएंगे। कनखल हरिद्वार रामनगर सहित हरिद्वार की बड़ी रामलीला का ध्वजारोहण शोभायात्रा के साथ किया गया। कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर श्रीरामलीला भवन में धर्मध्वजा का आरोहण किया। अध्यक्ष विरेन्द्र चढ्ढा ने कहा कि धर्म को धारण करने से समाज को सन्मार्ग की प्रेरणा मिलती है। पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य गंगाशरण मददगार ने बताया कि श्रीरामलीला कमेटी हरिद्वार द्वारा इस बार पूर्ण शताब्दीवर्ष मनाया जा रहा है। इस दौरान सुनील भसीन,रविकांत अग्रवाल,रविंद्र अग्रवाल,भगवत शर्मा ‘मुन्न ा’,डॉ.संदीप कपूर,अंजना चड्डा,महाराज किशन सेठ,विनय सिंघल,ऋषभ मल्होत्रा,राहुल वशिष्ठ ,दर्पण चड्ढा,विशाल गोस्वामी,साहिल मोदी,गोपाल छिब्बर,मनोज बेदी,स...

एकजुट है उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन-प्रवीण सैनी

 उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने की बैठक हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी सगंठन हरिद्वार शाखा की बैठक देवपुरा स्थित शाखा कार्यालय पंप 38 पर आयोजित की गयी। भारत सिंह की अध्यक्षता शाखा सचिव अमित कुमार के संचालन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष अशोक हरदयाल ने कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के कुछ सदस्यों के अन्य संगठन में जाने को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन पूरी तह एकजुट है और कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। संगठन के गढवाल मण्डल अध्यक्ष प्रवीन सैनी ने कहा कि उत्तराखण्ड जल सस्थान कर्मचारी सगंठन की हरिद्वार शाखा के सभी सदस्य एकजुट हैं। सभी कर्मचारियों ने संगठन के सयोजंक रमेश बिजोंला और प्रदेश महामत्री श्याम सिंह नेगी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े रहने की सहमति व्यक्त की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण भी शीघ्र कराया जायेगा। बैठक में सगंठन से जुड़े 76कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में अशोक हरदयाल,अमित सिंह,सजंय शर्मा,हरिओम,अतुल असवाल,नरेन्द्र ...

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की डीएम से मुलाकात

 हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात कर पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से पत्रकारों के हितों और उनसे जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और पत्रकारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। इस मौके पर यूनियन के संरक्षक डा.विशाल गर्ग व अश्वनी अरोड़ा ने कहा कि पत्रकार और शहर वासियों से सीधा संवाद करने के लिए शहर में कम से कम एक घंटा बैठकर शहर वासियों और पत्रकारों की समस्याओं को सुनने से जनपद में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जिला प्रशासन मे सम्मान के साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई के साथ साथ समाधान हो। इस दौरान यूनियन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग की उम्मीद जताई। डीएम ने यूनियन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और ...