Skip to main content

Posts

हरिद्वार के विकास को समर्पित है भाजपा सरकार-अनिरुद्ध भाटी

  हरिद्वार। भाजपा सरकार के हरिद्वार के समग्र विकास को समर्पित है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से जहां हरिद्वार में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है,वहीं मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज व सौ फीसदी सीवर लाइन की सौगात भी मिली है। यह विचार निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही वेद निकेतन वाली गली का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाते हुए व्यक्त किए। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र में सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का सड़कों निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से क्षेत्र में सड़क बिजली,पानी व सीवर की व्यवस्था को बेहतर किया गया है। सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए म.म.स्वामी अनन्तानन्द महाराज ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से क्षेत्रवासियांें व तीर्थयात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। इस दौरान दिनेश नौटियाल,व्यापारी नेता ललित सचदेवा,भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा,प्रमोद पाल,आदित्य यादव,रमन कुमार,आदित्य गौड़,दिनेश शर्मा,राघव ठाकुर,मनोज यादव,सौरव प्रजापति,मनीष कुमार,सुखेन्द्र तोमर,पंकज पंत,संजय पाल,आशु आहूजा, मनोज पाल समेत अनेक गणमा...

श्यामपुर पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य

 चोरी की आठ बाइक व एक बाइक के पुर्जे बरामद हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने वाहन चोरी के छह मामलों का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 8 मोटर साईकिल और 1 मोटर साईकिल के पार्टस बरामद किए हैं। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने ग्राम टांटवाला की तरफ नहर पुल के साथ कच्चे जाने वाले रास्ते में जंगल से दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3सदस्यों दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार,जायेद पुत्र खलील मालिक निवासी ग्राम इंद्रानगर गैण्डीखाता श्यामपुर हरिद्वार व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर पुत्र राजेंद्र बिष्ट निवासी ग्राम हुडाणा थाना लंबगाव टिहरी गढवाल हाल निवासी गैण्डीखाता श्यामपुर को वाहन चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक सहित चोरी की अन्य 5 मोटर साइकिलों व एक मोटरसाइकिल का इंजन व टंकी समेत गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो आरोपी मनीष निवासी श्यामपुर व निकित निवासी बिजनौर फरार हो गए। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए आर...

अहिल्या उद्धार, प्रयाग दर्शन, मीना बाजार, पुष्पवाटिका लीला का मंचन किया

 हरिद्वार। श्रीरामलीला समिति रजि.मौहल्ला लक्कड़हारान ज्वालापुर के 118वें वार्षिकोत्सव पर सोमवार की रात अहिल्या उद्धार,प्रयाग दर्शन,मीना बाजार, पुष्पवाटिका लीला का मंचन किया गया। नरेंद्र अधिकारी,चिंतनभक्त,कमल कौशिक,सचिन दलाल,हर्षित तुम्बडिया,आशुतोष अधिकारी ,कन्हैया भक्त,राहुल कौशिक ने राम-लक्ष्मण की आरती कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार,मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,प्रबंधक नितिन अधिकारी,संयोजक प्रवीण मल्ल,कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले, स्वागतमंत्री उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणि,सिद्धार्थ चक्रपाणि,नितिन खेड़ेवाले,आलोक चौहान,प्रद्युमन भक्त,राकेश चक्रपाणि, प्रवीण खेड़ेवाले,मधुसूदन हेम्मनके,गौरव चक्रपाणि,शगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,शिवम अधिकारी, सत्यम अधिकारी,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,अरुण भक्त,नीतीश सिखौला,बाबूराम मिश्रा, अनमोल मल्ल,आकाश सिखौला,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणि,युवराज चाकलान,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,यज्ञदत्त चक्रपाणि,पारुल चक्रपाणि,विशाल अधिकारी ,अक्षित सिखौला,माधव गौतम,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,कृष्णा सिखौला,येशू चाकलान...

माता पिता हैं मनुष्य के प्रथम गुरू-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्रीराधारासिक बिहारी मंदिर रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया बिना गुरु के गति नहीं होती है। बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता है। इसलिए मनुष्य को गुरु की शरण में जाना चाहिए। शास्त्री ने बताया कि मनुष्य के प्रथम गुरु माता पिता हैं। माता-पिता से ही बच्चों को संस्कार मिलते हैं। माता-पिता के बाद शिक्षा गुरु जिनसे हमें अच्छी-अच्छी शिक्षाएं मिलती हैं और फिर आता है दीक्षा गुरु जिनसे मंत्र प्राप्त कर मंत्र जाप द्वारा हम अपना अध्यात्म कल्याण कर सकते हैं। सद्गुरु ही हमें असत्य से सत्य की ओर अंधकार से प्रकाश की ओर एवं मृत्यु से अमृत की ओर लेकर जाता है। गुरु के द्वारा दिए गए ज्ञान से भीतर का अज्ञान रूपी अंधकार नष्ट हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु धारण अवश्य करना चाहिए। सप्तम दिवस की कथा में द्वारिकाधीश के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह का वर्णन,सुदामा चरित्र एवं दत्तात्रेय के 24 गुरुओं का वर्णन करते हुए सभी भक्तों ने सुखदेव का पूजन संपन्न किया। इस दौरान मुख...

सरस्वती विद्या मंदिर के एनएसएस स्वयं सेवियों ने मनाया स्वैच्छिक रक्तदान दिवस

 हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दीपक धीमान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार ने स्वयं सेवियों को रक्तदान का महत्व बताते हुए बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह लाखों लोगों का जीवन बचा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सभी स्वयंसेवियों ने विद्यालय में सफाई अभियान भी चलाया। कार्यक्रम में अमित कुमार, अनुज गुप्ता,जयपाल सिंह,तिग्मांशु आदि उपस्थित रहे।

कूड़ा डंपिंग स्टेशन हटाने की मांग

  हरिद्वार। भाजपा सप्तऋषि मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन देकर चमगादड़ टापू में स्थित कूड़़ा डंपिंग स्टेशन शिफ्टिंग करने की मांग की। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द शिफ्टिंग के लिए कार्रवाई की जाएगी। मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि डंपिंग स्टेशन से स्थानीय जनता व तीर्थ यात्रियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। पशु भी कूड़ा करकट खाते हैं। इससे उनकी जान को भी खतरा रहता है। देश विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार में आते हैं। चमगादड़ टापू पर पार्किंग स्थल है। वहां तीर्थ यात्रीयों का पूरे दिन आना-जाना रहता है। वह भी दुर्गंध का सामना करते हैं। डंपिंग स्टेशन की वजह से बाहर से आने वाले यात्रीयों में हरिद्वार की नकारात्मक छवि बनती है। ज्ञापन देने वालों में मंडल महामंत्री देवेश ममगई,मंडल मंत्री केतन सहगल,मंडल सदस्य रामप्रसाद गौड़,युवा नेता उदय कुमार,ललित कुमार,महेश वर्मा शामिल रहे।

महिलाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा शिवालिक नगर कम्यूनिटी सेंटर में महिलाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में महिलाओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में महिलाओं को शरीर के कमजोर बिंदुओं की जानकारी भी दी गई। साथ ही यह भी सिखाया गया कि यदि पीछे से हमला हो या चाकू से हमला किया जाए तो कैसे बचाव करना है। इसके अलावा, हाथ पकड़ने पर उससे कैसे छुटकारा पाना है,यह भी सिखाया गया।आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के राज्य प्रमुख अमित कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। शिविर में सभी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। तीन महिलाओं,रेखा तिवारी,सारिका और रेखा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिविर में वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट संदीप पाठक,निहाल शर्मा,और श्रेयशी भारद्वाज ने भी अपना योगदान दिया। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी ने इस अवसर पर कहा कि हर महिला को मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल की दोनों शाखाओं ...