Skip to main content

Posts

भक्तों को अभय प्रदान करती हैं मां चंडी देवी-महंत रोहित गिरी

 हरिद्वार। नवरात्रों में मां चंडी देवी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों को संबोधित करते हुए मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंदिर के महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मां चंडी देवी भक्तों को अभय प्रदान कर उनका कल्याण करती हैं। नवरात्रों में जो भक्त नियमित रूप से मां चंडी का दर्शन,पूजन और आराधना करते हैं। मां चंडी देवी की कृपा से उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। महंत रोहित गिरी ने कहा कि मां चंडी को गुलाब के पुष्प अति प्रिय हैं। देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए नवरात्रों में प्रतिदिन उन्हें गुलाब के पुष्प अर्पित करें और विधि विधान से आराधना करें। मां चंडी की आराधना से भय दूर होता है। साहस का उदय होता है। जिससे भक्त जीवन में आने वाले प्रत्येक चुनौती का साहस पूर्वक सामना कर सफलता प्राप्त करता है। महंत रोहित गिरी ने कहा कि नवरात्र आराधना की सार्थकता तभी है जब हम देवी स्वरूपा कन्याओं का संरक्षण करें। बालिकाओं को भी बालकों के समान ही शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें। इसलिए सभी को नवरात्र आराधना के साथ बालिकाओं के संरक्ष...

नवरात्र आराधना से मिलता है मां भगवती का विशेष आशीर्वाद-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। श्रीदक्षिण काली मंदिर में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के संयोजन में आयोजित नवरात्र महोत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष साज सज्जा की गयी है। प्रथम नवरात्र पर मंदिर में विराजमान मां श्री दक्षिण काली का फूलों से विशेष श्रंग्रार किया गया। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र के दौरान प्रतिदिन मां भगवती के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा आराधना की जाएगी। बृहष्पतिवार को प्रथम नवरात्र पर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने मां शैल पुत्री की पूजा आराधना कर विश्व कल्याण की कामना की। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए श्रद्धालु भक्तों को नवरात्रों की महिमा बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि नवरात्रों में प्रतिदिन मां भगवती के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से साधक के सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती हैं। नवरात्र आराधना करने से मां भगवती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवती की कृपा से भाग्य प्रबल होता है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में नौ दिनों तक की गयी आराधना से प्रसन्न होकर मां भगवती भक्तों के भंडार भर देती...

कनखल वैश्य कुमार सभा में समरोह पूर्वक मनायी गयी अग्रसेन जयंती

  हरिद्वार। कनखल वैश्य कुमार सभा मे महाराज अग्रसेन जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता,राकेश गर्ग और धनपाल जैन ने हवन पूजन कर ध्वजा रोहण किया और महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों और वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा की। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने मानवता की सच्ची मिसाल पेश करते हुए अपने राज्य मे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ईंट एक रुपया देकर उसकी मदद कर समाजवाद का उदाहरण समाज के सामने रखा। विशिष्ट अतिथि नरेश गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है। उनके सिधान्तो को अपनाकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है। विशिष्ट अतिथि धनपाल जैन ने वैश्य समाज के गौरवमयी इतिहास की चर्चा करते हुए समाज के संगठित होने पर जोर दिया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के एकात्म मानववाद के सूत्र आत्मसात कर समाज की सेवा में अतुलनीय योगदान कर रहा है। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी और समाजसेवी विशाल गर्ग ने भी वैश्य समाज की एकजुटता पर बल देते हुए सामाजिक और ...

महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने को कांग्रेस ने शुरू किया इंदिरा फैलोशिप शक्ति अभियान

 हरिद्वार। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए इंदिरा फैलोशिप शक्ति अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत गांव देहात की महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने गुरूवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि समाज,प्रदेश और देश के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही है। सामान्य महिलाएं भी राजनीति में आगे बढ़ें,उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो। इसके लिए कांग्रेस ने इंदिरा फैलोशिप शक्ति अभियान शुरू किया है। अभियान के दूसरे चरण में प्रत्येक ब्लॉक में शक्ति क्लब का गठन किया जाएगा। जिसमें कम से पांच महिला सदस्य होंगी। शक्ति क्लब के माध्यम से गांव देहात की महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाएगा। सुमित्तर भुल्लर ने बताया कि प्रदेश में अब तक 65शक्ति क्लब का गठन किया जा चुका है। दूसरे चरण में पूरे प्रदेश के सभी ब्लॉक...

चोरी की ई रिक्शा बैटरी समेत दबोचा

  हरिद्वार। ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ई रिक्शा की 3 बैटरी बरामद हुई है। बकरा मार्केट मौहल्ला कैथवाड़ा निवासी जुल्फिकार ने पुलिस को तहरीर देकर किराए पर ई रिक्शा चलाने वाले शारिक को नामजद करते हुए घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लालपुर नहर पटरी मार्ग से शारिक को ई रिक्शा की 3 बैटरी समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदि है। रिक्शा चलाने के बाद जब उसने वाहन स्वामी के घर के सामने खड़ा किया तो लालच में आकर बैटरी चोरी कर ली। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल,कांस्टेबल सुनील शर्मा, राजेश बिष्ट,अमित गौड़,कर्मसिंह शामिल रहे। 

चामुंडा देवी मंदिर जा रही कलश यात्रा को वन विभाग ने बिल्केश्वर मंदिर में रोका

  हरिद्वार। कलश यात्रा लेकर चामुंडा देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को वन विभाग की टीम ने बिल्केश्वर मंदिर के पीछे के गेट से आगे जाने से रोक दिया। रोके जाने पर कलश यात्रा लेकर जा रहे श्रद्धालुओं ने विरोध किया। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों का हवाला दिए जाने पर श्रद्धालुओं ने गेट पर ही कलश स्थापित कर दिया। प्रथम नवरात्र पर प्राचीन मां चामुुंडा देवी उत्थान समिति और देवभूमि भैरव सेना संगठन ने हरकी पैड़ी से चामुंडा देवी मंदिर तक कलश यात्रा निकालने की घोषणा की थी। बृहस्पतिवार को हरकी पैड़ी से शुरू हुई कलश यात्रा अपर रोड़,पोस्ट ऑफिस,बाल्मीकि चौक होते हुए बिल्केश्वर मंदिर पहुंची। जहां पहले से ही तैनात विभाग की टीम ने यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया। मां चामुंडा देवी उत्थान समिति और देवभूमि भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों व कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने नारेबाजी करते हुए रोके जाने का विरोध किया। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों का हवाला देते हुए समझाने पर श्रद्धालु कलश को बिल्केश्वर मंदिर में स्थापित कर वापस लौट गए। प्राचीन चामुंडा देवी उत्थान समिति के सचिव सुनील शर्मा ने बताया ...

इशांत ने जोनल शूटिंग एयर राइफल चैंपिनशिप में हासिल की तीसरी रैंक

 हरिद्वार। सीबीएसई जोनल शूटिंग एयर राइफल चैंपिनशिप में प्रतिभाग करने वाले शिवडेल स्कूल भेल के छात्र इशांत ने चैंपियनशिप में तीसरी रैंक प्राप्त कर नेशनल टॉप-5 में जगह बनायी है। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी,प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव,और वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी मेहता,और पीटीआई ने इशांत को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि चैंपियनशिप में स्कूल के दो छात्रों इंशात और हेमंत शर्मा ने प्रतिभाग किया था। जिसमें इशांत ने नेशनल टॉप-5 में जगह बनाकर स्कूल और हरिद्वार का नाम रोशन किया है।