Skip to main content

Posts

टीएसकेआई 5वाँ ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2024

 हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित टीएसकेआई 5वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंम्पियनशिप 2024 में विभिन्न राज्यों से लगभग 270खिलाड़ियों ने भाग लिया। हरिद्वार के स्थानीय महाजन भवन में आयोजित इस चैंम्पियनशिप का आयोजन सूरजसेवा फाउंडेशन और तैइयोकाई शितो रयु कराटे इंडिया द्वारा किया गया। चैंम्पियनशिप का शुभारंभ तकनीकी निदेशक फाल्गुन शाह ने किया। विभिन्न आयु और भार वर्ग में लड़के और लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सूरजसेवा फाउंडेशन के निदेशक हरीश सिराधना ने बताया कि समापन समारोह में खादी उद्योग से जुड़े समाजसेवी विनोद प्रमुख ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी रुड़की के उपाध्यक्ष अरुण सिराधना और महाजन भवन की प्रबंधक श्रीमती त्रिशूला गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया,जबकि गुजरात दूसरे और पश्चिम बंगाल ने तृतीय स्थान पर रहा। आरुषि सैनी ने हरियाणवी और पंजाबी मिक्स लोक नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। वीरांगना टीम ने नान-चाक,लाठी,तलवार और आत्मरक्ष

22अक्टूबर से 06विकास खण्डों में 02दिवसीय भर्ती शिविर कैम्प आयोजित

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के आदेश के क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के.गुप्ता ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड के 06इण्टर कालेज परिसर में एस.आई.एस. इंडिया लि.के तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। एस.आई.एस.इंडिया लि.भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है,जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान,सुरक्षा सुपरवाइजर  की नियुक्ति की जाएगी है। शिविर का आयोजन इण्टर कालेजों में तिथिवार निर्धारित कीें गई है,जिसमें 22एवं 23अक्टूबर को खानपुर ब्लॉक के भगवान शंकर इण्टर कालेज तुग्गलपुर,24 एवं 25अक्टूबर को नारसन ब्लॉक के आर.एम.पी.पी.वी.इण्टर कालेज गुरुकुल नारसन,27एवं 28 अक्टूबर लक्सर ब्लाक के किसान विद्यालय इण्टर कालेज लक्सर,,29एवं 30अक्टूबर भगवानपुर ब्लॉक के आर.एन.आई.इण्टर कालेज भगवानपुर,01एवं 02नवंबर को रुड़की ब्लॉक के बी.एस.एम.इण्टर कालेज रुड़की,3 एवं 4नवंबर को बहादराबाद ब्लॉक के डा.एन.हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर में भर्ती शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। भर्ती अधिकारी विजय पाल मौ

बिना फूड लाइसेंस के व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के डीएम ने दिए निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला सभागार में खाद्य सुरक्षा विभाग हरिद्वार की(सुरक्षित भोजन एवं सुरक्षित आहार के अन्तर्गत जिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2024 में किये गये कार्यों,जनपद में चलाये जा रहे विभिन्न इनीसियोटिव,विभिन्न विभागों को खाद्य सुरक्षा से जाड़ने एवं खाद्य सुरक्षा से सम्बधित समस्याओं के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीपावली पर्व तक विशेष अभियान चलाने,आंगनवाड़ी केन्द्रो,स्कूल में भोजन माताओं,औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित निर्माण इकाईयों,शिक्षण संस्थानों एवं प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत वर्करों का फूड सेफ्टी प्रशिक्षण देने के लिये निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पूर्ति विभाग की राशन दुकानों से वितरित किये जा रहे फोर्टिफाइड चावलों के बारे में फैलाई जा रही भ्रान्तियों के सम्बंध में जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये तथा आम लोगों से फोर्टिफाइड चावलो का उपभोग करने का भी आग्रह किया गया। इसके साथ ही खाद्य नमूनों की प्रयोगशाला जांच समय पर की जाने,बिना फूड ल

गंगा उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नमामि मिशन फॉर क्लीन गंगा एनएमसीजी ने ली बैठक

  हरिद्वार। नमामि मिशन फॉर क्लीन गंगा एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल ने 04नवंबर को चंडीघाट के नमामि गंगे घाट पर होने वाले गंगा उत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डामकोठी में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल ने कहा कि गंगा उत्सव कार्यक्रम में 10फीट बड़ा कलश जिसमें सभी नदियों का जल 12छोटे कलश मिलाकर रखा जाएगा। 4नवंबर को होने वाले गंगा उत्सव कार्यक्रम के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली है,कार्यक्रम को 6जोन में बांटा गया हैं। कार्यक्रम सुबह से शाम तक निरंतर चलते रहेंगे। शाम को भव्य गंगा आरती भी होगी। ,कार्यक्रम में रिवर राफ्टिंग की शुरुआत होगी जिसमें 20महिला बीएसएफ की जवान जो प्रांत की यात्रा करेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि गंगा के लिए काम करने वालों के ऊपर बनी शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी,जैसे गंगा स्वच्छता,प्लांटेशन जैसी स्टूडियो को दिखाया जाएगा। गंगा ,वातावरण जैसे विश्व पर काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा,वही कार्यक्रम में उत्तराखंड से जुड़े कल्चरल प्रोग्राम और देश के विभिन्न हिस्सों से फॉग आर्टिस्ट जैसे लोग आएंगे। वही

उपजिलाधिकारी मनीष सिंह ने चोरी करते तेल टेंकर सहित दो को पकडा

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चिड़ियापुर के पास निर्माणाधीन अंडर बायपास के नज़दीक लम्बे समय से अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा है। जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी मनीष सिंह को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही को अंजाम दिया। उप जिलाधिकारी ने मुखबिर द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के टैंकर्स से लम्बे समय चल रही तेल चोरी करते हुए 2व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ा जबकि लगभग 8व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति कलम सिंह रावत तथा कमल सिंह है। छापेमारी के दौरान तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि कोई वर्षों से इस क्षेत्र में तेल चोरी का धंधा चल रहा है। प्रत्येक दिन नजीबाबाद से निकल कर लालढांग को जाते समय तेल चोरी करते थे। मौके से भारत पेट्रोलियम के दो टैंकर तथा 6 मोटर साइकिल,तेल चोरी करने का सामान,तेल के ड्रम बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्तियों तथा समान पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

करवा चौथ का व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन खुशहाल होता है

 हरिद्वार। आज देश भर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आशुतोष विहार निकट डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल,जगजीतपुर में महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और चांद देखकर अपना व्रत खोला। सुबह से ही महिलाएं भूखी प्यासी रही और दोपहर में पति की लंबी आयु के लिए कहानी सुनकर लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर परिवार की वृद्ध महिलाओं ने विवाहित महिलाओं को करवा चौथ की कथा सुनाई और उन्हें सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद भी दिया। सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती,कार्तिकेय ,गणेश का पूजा किया। आधुनिकता के इस दौर और बदलते परिवेश में भी करवा चौथ का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर सुहागन महिलाएं अपना व्रत खोलकर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेती हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी ने बताया की वह 19वर्षों से यह त्योहार मना रही हैं। उन्होने कहा कि करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है। महिलाओं को बेसब्री से इस त्योहार का इंतजार रहता

पुलिस ने चोरी के मामले 02 को दबोच चोरी माल किया बरामद

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में 17अक्टूबर को एकता विहार कालोनी निकट बैरियर न0-06 निवासी महिला द्वारा कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात चोरों ने उनकी बैरियर न0-06 के निकट स्थित दुकान का ताला तोडकर 02गैस सिलेण्डर ,01 होम थ्रेटर,01 सौलर पैनल व 02बैट्री व पडोस की दुकान से 01गैस चुल्हा,01कैम्पर,01छोटा सिलेण्डर.01 ड्रम आदि सामान चोरी कर लिया गया। शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। खुलासे के लिए जुटी रानीपुर पुलिस ने ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये मिल्ट्री फार्म निकट शिवालिक नगर से 02 संदिग्ध को दबोचकर चुराया गया सामान बरामद किया गया। पुलिस ने सुरागपती करते हुए आरोपी को चोरी की सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अशरफ पुत्र सूकरू निवासी ग्राम व थाना नेहटोर जिला बिजनौर उ0प्र0 तथा आलम पुत्र नजरूद्दीन निवासी ग्राम राजा का ताजपुर थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 02 गैस सिलेण्डर कम्पनी,01 होम थ्रेटर,01 सौलर पैनल व 02 बैट्री व पडोस की दुकान से 01 गैस चुल्हा,01 कैम्पर,01 छोटा सिलेण्डर.01 ड्रम बरामद की है।