Skip to main content

Posts

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

  हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया। प्रेमनगर स्थित गंगा घाट पर एकत्र हुए समिति के सदस्यों ने गंगा में पुष्प,दीप और दुग्ध अर्पितकर राज्य की उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर अल्मोड़ा बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी व घायलों के श्ीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष सूर्यकान्त भट्ट ने राज्य में हो रहे पलायन, बेरोजगारी, अपराध बढ़ने व पर्वतीय क्षेत्र में होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई। नत्थी लाल जुयाल ने भू माफियाओं के कारण घटती कृषि भूमि व बढ़ते शहरीकरण को लेकर चिंता प्रकट की। इस दौरान सरिता पुरोहित,बसंती पटवाल, कमला ढोंडियाल,यशोदा भट्ट,कमला पांडे,साधना नवानी,राधा बिष्ट,आनंदसिंह नेगी,राजेश गुप्ता, सूर्यकान्त भट्ट,भीमसेन रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे डा.चिन्मय पंडया

 हरिद्वार। जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा अजर बैजान की राजधानी बाकू में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा.चिन्मय पंडया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हाल ही में डा.पंड्या ने भारत मंडपम,नई दिल्ली में आयोजित नदी संरक्षण शिखर सम्मेलन, राष्ट्रीय नदी संगम,भारत जल सप्ताह जैसे कई महत्वपूर्ण आयोजनों में पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों को गायत्री परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर पुरजोर तरीके से उठाया था। डा.पंड्या के नेतृत्व देसंविवि में हरित ऊर्जा,नदी संरक्षण और सतत विकास जैसे विभिन्न कार्यक्रम संचालित हैं। जो पर्यावरण संबंधी शोध के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। 

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड विकास मंच ने किया दीपदान

 हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने अलकनंदा घाट पर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुए गंगा में दीपदान किया। इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड के आंदोलनकारियों की स्मृतियों में हरिद्वार में गंगा के समीप उद्यान व संग्रहालय बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त प्रयास से राज्य में पर्यटन तीर्थाटन के संकल्प के साथ उत्तराखण्ड विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। दीपदान करने वालों में मनीष शर्मा,नीतीश अग्रवाल,सचिन राजपूत,वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार,प्रभात,रमेश कोरी,ओमप्रकाश भाटिया,जयसिंह बिष्ट,नईम सलमानी,विजय गुप्ता, पूनम माखन,कामिनी मिश्रा,सुनीता चौहान,पुष्पा दास,लीला देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

भगवान विष्णु को समर्पित है कार्तिक महीना-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। बसंत विहार कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया वैसे तो कार्तिक का पूरा महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। परंतु कार्तिक माह शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को अक्षय नवमी के रूप में पूजा जाता है। इस दिन का पूजन अक्षय फल प्रदान करता है। अक्षय फल का तात्पर्य है जो फल कभी नाश न हो। अक्षय नवमी के साथ इसे आंवला नवमी कहकर भी संबोधित किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार मां लक्ष्मी धरती पर निवास करने के लिए आईं। इस दौरान मां लक्ष्मी के मन में भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा करनी की इच्छा जागृत हुई। लेकिन दोनों की एक साथ पूजा करने के लिए उनको कोई उचित उपाय नहीं सूझ रहा था। क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय मानी जाती है तो शंकरजी को बेलपत्र प्रिय है। ऐसे में मां लक्ष्मी ने आंवले के वृक्ष को विष्णु और शिव का प्रतीक मानकर कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष नवमी तिथि पर आंवले के वृक्ष की पूजा की। पूजा से प्रसन्न होकर विष्णु और शिव प्रकट हुए। लक्ष्मी माता ने आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर भगवान विष

वन विभाग ने गिरफ्तार किए खैर के पेड़ काट रहे चार वन तस्कर

 हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने खैर के पेड़ काट कर रहे चार वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से खैर की लकड़ियों के 32नग और पेड़ काटने के औजार बरामद किए गए हैं। बिल्केश्वर स्थित वन प्रभाग कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि विभाग को बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पथरी रेंज सहित कई क्षेत्रों में खैर के हरे-भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। देर रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पथरी रेंज में दबिश दी। जहां तस्कर खैर के पेड़ काटते हुए पाए गए। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौक से चार वन तस्करों शमीम पुत्र साहिल व यमन पुत्र अब्दुल्ला निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,अंकित पुत्र करताराम व सौरभ पुत्र जगदीश निवासी लक्सर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से खैर की लकड़ियों के 32 नग बरामद किए गए हैं, साथ ही पेड़ काटने के औजार भी जब्त किए गए हैं। डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि वन तस्करों का यह गिरोह उत्तराखंड और उत्तर प्

कच्ची शराब बनाने के मामले में एक दबोचा

 हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से 10लीटर कच्ची शराब, भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। जबकि कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किए 1500लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। कच्ची शराब बनाए जाने की मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम ऐथल में छापामारी कर मंगल सिंह उर्फ मग्गा पुत्र आत्मा सिंह निवासी पीतपुर डेरा थाना लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

राज्य स्थापना दिवस पर भाजपा ने किया राज्यआंदोलनकारियों का सम्मान

 हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर राज्य आंदोलनकारी का सम्मानकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने राज्य आंदोलनकारी महेश गौड़,राजीव भट्ट,कमला पांडे आदि आंदोलन कारियों का शॉल ओढ़ाकर कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। गोष्ठी में उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार राज्य स्थापना दिवस को देवभूमि रजत उत्सव के रूप में मना रही है। हम सब मिलकर उत्तराखंड आंदोलन के लिए शहीद हुए व सभी शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर नमन करते हैं। प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारी के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने हेतु सतत क्रियाशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर,राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा मे