Skip to main content

Posts

बीएचईएल ने व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सीआईआई एग्जिम बैंक पुरस्कार 2024 जीता

  हरिद्वार। सतत उत्कृष्टता के अपने ट्रैक रिकॉर्ड की पुष्टि करते हुए,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने लगातार दूसरी वर्ष व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई -एक्जिम बैंक पुरस्कार 2024जीता है। यह पुरस्कार उत्कृष्टता,विविधता और गतिशील व्यावसायिक परिदृश्य के अनुकूल होने की क्षमता के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सीआईआई एक्जिम बैंक पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यूरोपीय फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट (म्थ्फड) के उत्कृष्टता मॉडल पर आधारित है। बीएचईएल की हरिद्वार इकाई ने प्रतिष्ठित सीआईआई एक्जिम बैंक पुरस्कार जीता है। इसके साथ ही ,भोपाल,हैदराबाद,झाँसी,रानीपेट और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग मैनेजमेंट इकाइयों/प्रभागों को प्लेटिनम सम्मान मिला है। यह पुरस्कार जे.पी.श्रीवास्तव,निदेशक(ई,आरएंडडी)ने कॉर्पाेरेट गुणवत्ता और संबंधित प्रभागों की टीमों के साथ 27 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित 32वें सीआईआई उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में प्राप्त किए।

अतिक्रमण के नाम पर किसी भी संत का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस जारी किए जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष प्रयागराज महाकुंभ में व्यस्त हैं। एक जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है। ऐसे में अतिक्रमण के नाम पर संत महापुरूषों को नोटिस जारी नहीं किया जाना चाहिए। सिंचाई विभाग को संत महापुरूषों के महाकुंभ मेले में व्यस्तता को देखते हुए नोटिस को वापस लेना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समस्त संत समाज एक है। अतिक्रमण के नाम पर किसी भी संत महंत का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी संत का उत्पीड़न किया गया और अतिक्रमण के नाम पर किसी धार्मिक स्थान को क्षति पहुंचायी गयी तो सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश संत समाज का आक्रोश झेलने को तैयार रहे। 

देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-मदन कौशिक

 हरिद्वार। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि समाज का मार्गदर्शन कर अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने और समाज को एकजुट कर देश की एकता अखण्डता बनए रखने में संत महापुरूषों ने हमेशा अहम भूमिका निभायी है। भूपतवाला स्थित अयोध्याधाम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष गंगेश्वरानन्द दास महाराज के परमाध्यक्ष महंत गंगेश्वरानन्द दास महाराज के गुरू साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज की तीसरी पुण्यतिथी पर आयोजित श्रीमद्भावगत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज के त्यागमयी जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महंत गंगेश्वरानन्द दास महाराज ने सभी संत महापुरूषों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सद्गुरू के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरू के रूप में साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामकुमार दास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। गुरू से प्राप्त ज्ञान और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मानव सेवा करते हुए समाज का मार्गदर्शन करना ही उनके जी...

संत समाज ने दी ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फौजी बाबा को श्रद्धांजलि

 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्रीमाता वैष्णव शक्ति भवन के परमाध्यक्ष महंत दुर्गादास महाराज के गुरू ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फ़ौजी बाबा महाराज की पुण्यतिथि पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रीमहंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि महंत रामरतन दास फ़ौजी बाबा महाराज का पूरा जीवन सनातन धर्म संस्कृति और देश सेवा को समर्पित था। त्याग,तपस्या और भक्ति से परिपूर्ण पूज्य गुरूदेव का जीवन सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फौजी बाबा महाराज ने हमेशा देश,समाज एवं धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए जीवन समर्पित किया। उन्होंने अपने अनुयायियों को सदैव धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाबा हठयोगी ने कहा कि ब्रह्मलीन रामरतन दास फौजी बाबा त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने जीवन पर्यंत देश व समाज की सेवा करते हुए भक्तों व समाज को सत्यता का मार्ग दिखाया। ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फ़ौजी बाबा के जीवन चरित्र से हमें सीख लेनी चाहिए। जीवन में देश प्रेम के साथ साथ सनातन धर्म संस्कृति क...

बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन ने मनाया संविधान दिवस

 हरिद्वार। बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सीएफएफपी के तत्वावधान मे भेल सेक्टर-1 स्थित अंबेडकर भवन में भारतीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के कुल 26 विजेताओं को तथा विशेष उपलब्धि प्राप्त इम्पलाईज एवं बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बामसेफ एजुकेशनल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुलेख चंद ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि किसी भी देश की आर्थिक,सामाजिक एवं राजनैतिक परिस्थिति एवं नीति संविधान द्वारा संपादित होते हैं और समतामूलक समाज की स्थापना मे संविधान की अहम भूमिका होती है। मुख्य वक्ता बामसेफ उत्तराखंड के राज्य महासचिव डा.संदीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को सुचारू पूर्वक लागू करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। बाबा साहेव द्वारा रचित भारतीय संविधान का प्रचार प्रसार करें। अति विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि बाबा साहेब द्वारा लिखित भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बडा लिखित संविधान है। डा.अंबेडकर भवन के सचिव...

गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गनाइजेशन का वार्षिक अधिवेशन आयोजित

 हरिद्वार। गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गनाइजेशन का वार्षिक अधिवेशन देवपुरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ के सभागार में शाखा अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी अजय कुमार ने पेंशनर्स की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने और गोल्डन कार्ड के लाभार्थिओं को हो रही समस्याओं को चिकित्सा,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करने का अनुरोध भी किया। सम्मेलन के प्रथम सत्र में सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्रों के बालक-बालिकाओं द्वारा स्वागत ज्ञान प्रस्तुत कर पेंशनर्स व आगन्तुकों का स्वागत किया। बाल संस्कार केन्द्र की शिक्षिका कु.वर्षा पाल के निर्देशन में बालिकाओं ने राष्ट्रभावत से ओत प्रोत प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष वीके गुप्ता ने पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट रहकर संघर्ष का आह्वान किया। शाखा महामंत्री सतीशचंद्र शर्मा ने आर्गेनाइजेशन की प्रगति, प्रत्यावेदन एवं उपलब्धियों पर चर्चा की। ...

डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति सोसायटी ने धूमधाम से मनाया संविधान दिवस

 हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति वैलफेयर सोसायटी के संयोजन में सामुदायिक केन्द्र फेस-3 शिवालिक नगर में सविधान दिवस धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो ने पंचशील प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसार भारती देहरादून के अपर निदेशक कुलभषण एवं संचालन ब्रहमपाल सिंह तथा देवेन्द्र भास्कर ने किया। मुख्य अतिथि महासचिव उत्तराखण्ड एससी एसटी एसोसिएशन के महासचिव सी.एल भारती कहा कि भारत का संविधान दुनिया का महानतम दस्तावेज है। सभी को संविधान पढ़ना चाहिए और इसका अनुपालन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि शान्ती लाल रघुवाण ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि संविधान वह दस्तावेज है जो हमें अपने अधिकारो के लिए लड़ना सिखाता है। उन्होंने महिलाओं को विस्तार से उनके अधिकारों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सीपी सिंह, भानपाल सिंह,पीएस कपिल,बीएस तेजियान,शशीकांत,विनय शक्करवाल,सत्यपाल,नाथीराम,एमपी सिंह,एससीएस भास्कर,आरएल सुमन,सुखपाल सिंह,मंजीत सिंह,मलखान सिंह,पवन कुमार,शंकर दत्त,राजेंद्र कुमार,अंजना,राजकुमारी, विनोद कुमारी सह...