Skip to main content

Posts

खेल हमें टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा देते हैं-टी. एस. मुरली

 हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब,हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय,बीएचईएल अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारम्भ हुआ। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि,बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली थे। खिलाड़ियों तथा निर्णायकों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात,सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री मुरली ने कहा कि खेल में हार या जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है, खेल की गौरवशाली भावना को बनाए रखना। उन्होंने कहा कि खेल या जीवन के किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है,जब एक संगठित टीम के रूप में कार्य किया जाए। श्री मुरली ने सभी टीमों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार टीम के कप्तान संदीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ भी दिलायी। उल्लेखनीय है कि इस अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट में बीएचईएल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक ,15इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीएचईएल झांसी व बीएचईएल हरिद्वार के बीच खेला गया,जिसमें मेजबान हरिद्वार ने झांसी को पराजित कर महत्वपू...

समय व बाजार की मांग के अनुसार बदलाव आवश्यक हैं- टी. एस. मुरली

  हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन, आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली थे। इस वर्ष के गुणता माह की विषयवस्तु थी“गुणवत्ता का मूल आधार दृ जिम्मेदारी से किया गया हर कार्य”। समारोह को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने सभी को,सीआईआई-एग्जिम बैंक अवार्ड प्राप्त करने तथा गुणता माह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें न केवल अपनी निर्माण प्रक्रिया बल्कि सभी क्रियाकलापों में,समय व बाजार की मांग के अनुसार आवश्यक बदलाव करते रहना चाहिये। डिलीवरी पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि समय से उत्पादों की आपूर्ति न होने से,हमारी उत्पादन लागत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) प्रशांतो माजी ने कहा कि हमें हर हाल में,अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखना है। इससे पहले अपर महाप्रबंधक (गुणता आश्वासन) प्रदीप कुमार बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए,गुणता माह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि गुणता माह के दौरान प्रभाग में गुणता से सम्...

पेड़ काटे जाने पर पर्यावरण ग्रीन एंड क्लीन सोसायटी ने जतायी नाराजगी

  हरिद्वार। सौंदर्यकरण के नाम पर नगर निगम द्वारा हरे पेड़ काटे जाने पर पर्यावरण ग्रीन एंड क्ली सोसायटी ने नाराजगी जतायी है। संस्था के अध्यक्ष लव कुमार शर्मा ने बताया कि भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाना है। जिसका प्रस्ताव निवर्तमान पार्षद अनुज सिंह द्वारा निगम में दिया गया था। निगम द्वारा शनिवार को चौक पर लगे हरे पेड़ों को काट दिया गया। लव कुमार शर्मा ने कहा कि बिना पेड़ो को काटे भी चौक का सौंदर्यीकरण हो सकता था। पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा भगत सिंह चौक को प्रदूषण से बचाने और सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण किया गया था। चौक के चारों तरफ रंग रोगन कर छोटे छोटे पौधे लगाए गए थे। रोजाना उनमें पानी, खाद देने के बाद उन्हें बड़ा किया गया। जब पौधे बड़े पेड़ बन गए और चौराहे की शोभा बढ़ा रहे तो निगम द्वारा उन्हें काटा जा रहा है। किसी भी चौराहे पर पेड़ नहीं हैं और जहां हैं वहां काटे जा रहे हैं। सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि लॉपिंग करके पेड़ों को बचाया भी जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस प्रकार से हरे पेड़ों को काटने से क्या लाभ है। निवर्तमान पार्षद अनुज स...

धूमधाम से संपन्न हुआ एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव

  हरिद्वार। कनखल सतीकुंड स्थित एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों,अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सृष्टि का सृजन तथा जीवन का प्रारम्भ, जसमें सृष्टि के उत्पन होने से जीवन की प्रकिया प्रारम्भ होने तक की स्थिति सामूहिक नृत्य के रूप मे प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त विश्व में जो युद्ध चल रहे हैं,उनके दुष्परिणाम में माता पिता की मृत्यु के पश्चात,बच्चों की स्थिति को भी लघु नाटिका के रूप में संवेदना के साथ प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कबीर के जीवन वृतान्त पर आधारित लघु नाटिका तथा शेक्सपियर द्वारा लिखे गये नाटक किंग लेयर के एक कथानक को दृष्टान्त के रूप मे दिखाया गया। रबिन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित अत्यन्त प्रेम में समर्पण के अलावा, भारत रत्न प्राप्त भूपेन हजारिका द्वारा पालकी वालों के जीवन पर आधारित एक संवेदनशील सामूहिक नृत्य व...

कॉरिडोर मुद्दे को संसद में उठाएंगे सांसद सतपाल ब्रह्मचारी

 हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनीपत सांसद एवं हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा। भूपतवाला स्थित राधाकृष्ण धाम में स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कॉरिडोर मुद्दे को संसद में उठाने के लिए उन्हें ज्ञापन दिया है। निश्चित रूप से इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से संसद में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हरिद्वार के नागरिक हैं और हरिद्वार उनकी कर्मभूमि है। इसलिए यह उनका दायित्व है कि वे यहां के लोगों से जुड़े इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएं। कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को डीपीआर सार्वजनिक करनी चाहिए और स्थानीय लोगों की राय लेनी चाहिए। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने कहा कि कॉरिडोर हरिद्वार के व्यापारियों,यहां के आमजन और हरिद्वार की पौराणिकता से जुड़ा महत्वूपर्ण विषय है। स्थानीय व्यापारियों और लोगों के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस किसी भी ...

नगर निगम चुनाव क्या इतिहास दोहरा पाएगी कांग्रेस या बनेगा बीजेपी का मेयर

 हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव की सुगबुहाट के बीच एक प्रश्न हरिद्वार के राजनीतिक गलियारों में तैर रहा है कि क्या कांग्रेस पिछले नगर निगम चुनाव इतिहास दोहरा पाएगी या बीजेपी एक बार फिर नगर निगम की सत्ता पर काबिज होगी। जहां कांग्रेस इतिहास दोहराने की तैयारी में जुटी है। वहीं भाजपा जो वर्तमान में दो गुटों में बंटी दिखाई देती है अपना मेयर चुनवाने को आतुर दिखाई पड़ती है। भाजपाइयों को ऐसा लगता है कि भाजपा के पक्ष में जो लहर दिखाई पड़ रही है,उस पर चढ़कर आसानी से मेयर पद जीत लेंगे। साथ ही भाजपाइयों को अपने संगठन पर भी पूरा भरोसा है कि वह अपने  संगठन के दम पर आसानी से इस लड़ाई को जीत लेंगे। क्योंकि कांग्रेस में संगठन का अभाव दिखाई पड़ता है। यद्यपि जब से महानगर अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के एक गुट के अमन गर्ग की ताजपोशी हुई है। तब से कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं। वहीं मेयर पति अशोक शर्मा भी जनहित के मुद्दों को जनता के मध्य उठाकर स्वयं को मेयर पद की दौड़ में बनाए हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेसियों को कॉरिडोर योजना से भी उम्मीद है। कांग्रेसियों को लगता है कि कॉरिडोर योजना जिसको लेकर व्य...

टाट वाले बाबा की पुण्यतिथि पर वेदांत सम्मेलन का आयोजन

  हरिद्वार। टाट वाले बाबा की 35वीं पुण्यतिथि पर श्रीगुरुचरणानुरागी समिति द्वारा वेदांत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में दिल्ली,मुंबई,रोपड़,गुल्लर वाला आदि से सैकड़ों लोग शामिल हुए। मीडिया प्रभारी नीलू अरोड़ा ने बताया कि चार दिवसीय वेदान्त सम्मेलन में एक अवधूत-न भूतो न भविष्यति नाम की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। पुस्तक टाट वाले बाबा से जुड़े पुराने भक्तों के अनुभवों पर आधारित है और साधकों को साधना में उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी दिनेश दास,नंदू,स्वामी कमलेशानंद,जगजीत सिंह,साध्वी ब्रह्मवादिनी गिरी व चेतना विभु गिरि और कृष्णमई माता आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन के संयोजक रचना मिश्रा व सुनील बत्रा ने सम्मेलन की सफलता के लिए गंगा मैया को धन्यवाद देते हुए कहा कि टाट बाले बाबा मां गंगा को द्रवित ब्रह्म कहा कहते थे। ब्रह्म की सेवा, हमारी स्वयं की सेवा है। इसलिए सभी गंगा की स्वच्छता का ध्यान रखें। गंगा को निर्मल,अविरल बनाए रखना सभी का दायित्व है।