Skip to main content

Posts

एचआरडीए ने शुरू किया जीवीजी कालोनी में पार्क का सौंदर्यकरण कार्य

 हरिद्वार। एचआरडीए ने जमालपुर कलां स्थित जीवीजी कालोनी में पार्क का सौंदर्यकरण कार्य शुरू कर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने एचआरडीए को पार्क का सौंदर्यकरण कराने का प्रस्ताव दिया था। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। पार्क का सौंदर्यकरण कार्य शुरू होने पर एचआरडीए अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए डा.प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्षों से पार्क उपेक्षित पड़ा था। सौन्दर्यकरण होने से पार्क में सामाजिक गतिविधियों के साथ बच्चों को खेलने के लिए स्थान मिलेगा। बुजुर्गो को भी टहलने की सुविधा मिलेगा और कार्यक्रमों का आयोजन भी हो सकेगा। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने भी स्वामी यतिश्वरानंद और एचआरडीए का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल मंत्री सुधीर ठाकुर,संजय वर्मा,रविंद्र चौधरी,मोहित ठाकुर,तिलकराम सैनी,भूपेंद्र सिंह एवं कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

ई रिक्शा व मोबाइल चोरी मामले में दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा एवं मोबाइल फोन चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई रिक्शा व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। सलेमपुर रावली महदूद निवासी गोविन्दा पुत्र तुलसी राम ने पुलिस को तहरीर देकर ई रिक्शा और मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दज करने के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रवि प्रताप सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह निवासी रेलवे कालोनी,नजीबाबाद उ.प्र.हाल निवासी-लालजीवाला हरिद्वार व धीरेन्द्र कश्यप उर्फ राजा पुत्र ब्रजपाल कश्यप निवासी लालजीवाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई संदीप वर्मा,हेडकांस्टेबल सत्येंद्र,कांस्टेबल कमल मेहरा,राकेश,संदीप नेगी शामिल रहे। 

इस्लाम का असली चेहरा विश्व के समक्ष रखने के लिये विश्व धर्म संसद अति आवश्यक

महाकुम्भ में वैभव प्रदर्शन के स्थान पर धर्म व मानवता की रक्षा पर चिंतन करने का आह्वान  हरिद्वार। विश्व धर्म संसद की तैयारी के लिए तीर्थनगरी पहुचे शिवशक्ति धाम डासना पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने आनंद भैरव मंदिर,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े से सनातन धर्म के सभी सन्तो से इस्लामिक जिहाद के खतरे को सम्पूर्ण विश्व के सामने लाने के लिये प्रयागराज महाकुम्भ में गम्भीर विचार मंथन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को वैभव प्रदर्शन का स्थान बनाने के बजाय सनातन धर्म और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा हेतु गम्भीर विचार मंथन के लिये प्रयोग करना चाहिए। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ.उदिता त्यागी व यति अभयानंद भी थे। श्रीमहंत महाकाल गिरी जी व अन्य सन्तो के साथ एक वीडियो जारी करके महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि आज जो बांग्लादेश के हिन्दुओ के साथ हो रहा है,वो ही असली इस्लाम है। असली इस्लाम केवल वहां दिखाई देता है,जहां मुसलमान बहुसंख्यक होते हैं। जहाँ मुसलमान अल्पसंख्यक होते हैं, वहाँ वो झूठ बोल...

दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में समान अधिकार और अवसर देने का कार्य जारी

  हरिद्वार। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में संदीप अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि बधिर एसोसिएशन,अतुल राठौर उपाध्यक्ष डीबीए।,पंकज गर्ग(कप्तान) मुखबधिर क्रिकेट एसोसिएशन,सुनील कुमार का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में सुगम्य भारत अभियान शुरू किया था विकलांग कहे जाने वाले भाई बहनों को दिव्यांग शब्द से संबोधित करने का सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 90से अधिक एयरपोर्ट,700से अधिक रेलवे स्टेशन,एवं सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों के अनुरूप बनाया गया है,1700 से अधिक इमारतो को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है। 2 लाख से अधिक दिव्यांगों को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के क्षेत्र में उनको सशक्त करने का काम किया गया है। देशभर में 17000 से अधिक विशेष शिविर लगाकर 29 लाख से ज्यादा दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए गए हैं। आज सरकार के द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों को मिल रहे फंड,ट्रेडिंग और सहायता के कारण 2024 पेरिस ओलंपि...

शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये-कर्मेन्द्र सिंह

 जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में फरयादियों की शिकायतें सुनकर अधिनस्थों को दिए निर्देश हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तहसील सभागर में आयोजित तहसील दिवस में फरयादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न फरियादियों द्वारा कुल 40समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई,जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित कराने के लिए आदेशित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःपैमाईश,कब्जा,दाखिला खारिज तथा जल निकासी आदि से सम्बन्धित थीं। जुर्स कंट्री के निवसियों द्वारा सोसाईटी में आवारा कुत्तो के काटे जाने की शिकायत,रंजना शर्मा शिवालिकनगर भेल,लोकेश कुमार कनखल,अनिसु रहमान अंसारी शिवालिक नगर भेल,विनीत कुमार अतमलपुर बोगंला ने भूमि पैमाईश के सम्बंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को भूमि पैमाईश करवाने तथा आपसी सहमति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर ने पिंक वेडिंग जोन के खोखे रोड़ी पुनःवहीं स्थापित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को वाद का परीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता द्वारा तहसील प्रांगण में स्टाम्प विक्रेता,दस्तावेज लेखक...

विजय दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागर में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में सभागार एवं कार्यालय की सफाई ईओ शिवालिक नगर,सभागार की साज सज्जा एवं फूल माला व्यवस्था के लिए जिला उधान अधिकारी,साउडं सिस्टम के लिए अधिशासी अभियंता लोक नर्माण,शहीदों को श्रृद्धांजंिल एवं गार्ड ऑफ आनर के लिए पुलिस अधीक्षक,समारोह में प्रतिभाग करने के लिए 20 एन,सीसीकैडेट कमान अधिकारी 31यू.के.एनसीसी हरिद्वार,अतिथियों पूर्व सैनिको एवं वीरता पुरस्कार विजेताओं का आवागमन एवं स्वागत के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,पूर्व सैनिकों एवं वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने हेतु शॉल,फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह उपजिलाधिकारी हरिद्वार,विजय दिवस के सम्बंध में राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व बारंे में गोष्ठिया एवं नुक्कड़ नाटक जिसमें 16 दिसम्बर विशेष महत्व हो,मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता,पूर्व सैनिकों की वीरता एवं पुरस्कार विजेताओं को रूड़की एवं हरिद्वार से लाने व ले जाने की व्यवस्था को ...

खेल हमें परस्पर जोड़ने का काम करते हैं”- टी. एस. मुरली

 हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब,हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय,भेल अन्तर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि,बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली थे। इस टूर्नामेंट में बीएचईएल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक,15 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएचईएल हरिद्वार तथा बीएचईएल भोपाल की टीमों के बीच खेला गया,जिसमें मेजबान हरिद्वार ने भोपाल को 14रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए टी.एस.मुरली ने कहा कि अन्तर इकाई प्रतियोगिताओं के माध्यम से,अलग-अलग इकाइयों के कर्मचारियों को,एक-दूसरे के साथ पारस्परिक सम्पर्क का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा,हमें अपने कार्य क्षेत्र में भी और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। भोपाल टीम के विक्रांत कोरी को “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” तथा हरिद्वार टीम के सचिन मग्गू को “मैन ऑफ द मैच”का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक अगस्टिन खाखा एवं अन्य महाप्रबंधकगण,व...