Skip to main content

Posts

कैटलबेल स्पोर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया

  हरिद्वार। हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में कैटलबेल स्पोर्ट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार फिटनेस जोन के ओनर और इंटरनेशनल एथलिट सरबजीत सिंह एवं शालिनी सिंह ने’द फ्यूचर यू जो की कैटलबेल स्पोर्ट वर्ल्ड लीग के लाइसेंस्ड कैटलबेल हब के सहयोग से किया। प्रतियोगिता के दौरान जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। प्रतियोगिता में सात स्टेट और तीन कंट्री के पचास खिलाड़ियों ने भाग लिया। आज़ाद अली ने कहा कि उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है कि हरिद्वार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कैटलबेल गेम को हिंदुस्तान में कम लोग जानते है। परन्तु विदेशो में इसका बहुत बोलबाला है। सरकार को इस खेल की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह बाद होने वाले नेशनल गेम में इसको शामिल करने के लिए सरकार से निवेदन करेंगे। प्रतियोगिता में जज की भूमिका अंशु तारावत एवं सुषमा बाजवा ने निभायी। जज अंशु तारावत ने कहा कि इस गेम को लेकर अब धीरे धीरे बच्चों में जागरूकता आ रही है। सरकार को भी कैटलबेल को बढ़ावा देना चाहिए। सब...

भारतीय जागरूकता समिति ने छात्र-छात्राओं को दी विधिक जानकारी

  हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति द्वारा पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल बहादराबाद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में मुख्य अथिति हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी,टीटीओ हरिद्वार रविंद्र सैनी,बहादराबाद चौकी इंचार्ज विनोद प्रकाश,सीपीयु इंस्पेक्टर नीरज मेहरा,कांस्टेबल अशोक कुमार,दीपाली शर्मा ने छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारियों से अवगत कराया। स्कूल की प्रिंसिपल सुमेधा आर्य ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया। हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इन्टरनेट किस प्रकार से कार्य करता है और अपराधी तकनीक का फ़ायदा उठा कर किस प्रकार ठगी करते है। मिगलानी ने कहा कि इससे बचाव के लिए जानकारी एवं सतर्कता जरुरी है। बिना सोचे जाने किसी भी लिंक को क्लिक नहीं करना चाहिये ओर न ही किसी प्रलोभन में आकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी ओटीपी, बैंक अकाउंट नंबर,पासवर्ड आदि किसी से शेयर करनी चाहिये। मिगलानी ने बताया की कानून में डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। इस प्रकार स...

एसएमजेएन कालेज की प्राध्यापिका निष्ठा चौधरी का राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला में हुआ चयन

  हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज की प्राध्यापिका निष्ठा चौधरी का राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला मे प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर चयन होने पर कालेज के प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। निष्ठा चौधरी का चयन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा संचालित केन्द्रीय शोध परियोजना हेतु हुआ है।  इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने निष्ठा चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कालेज निरंतर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी नये आयामों को स्थापित कर रहा है। कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कालेज की इस उपलब्धि पर कहा कि यह पल कॉलेज परिवार के लिए गौरव की अनुभूति देने वाला है। इस अवसर पर प्रो.विनय थपलियाल,डा.शिवकुमार चौहान,डा.मनोज सोही,डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल,वैभव बत्रा,डा.पद्मावती तनेजा,विनित सक्सेना,प्रिंस श्रोत्रिय,डा.विजय कुमार शर्मा,मोहन चन्द्र पांडेय,डा.जेके आर्य,डा.सुषमा नयाल,डा.लता शर्मा,डा.मोना शर्मा,डा.यादवेन्द्र सिंह,अंजलि आदि ने भी ...

मांस की दुकानों से हो रही भावनाएं आहत-चरणजीत पाहवा

 हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन द्वारा दुर्गा चौक के समीप चिकन सेंटर खोले जाने का विरोध करते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिया। देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने कहा कि दुर्गा चौक के पास मांस की दुकान नहीं खोली जानी चाहिए। दुर्गा चौक के समीप मांस की दुकान खुलने से लोगों की भावनाएं आहत होंगी। पाहवा ने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इससे अवगत करा दिया गया है। पाहवा ने कहा कि कहा कि श्री राम चौक से लेकर कोतवाली ज्वालापुर तक दर्जनों चिकन सेंटर अवैध रूप से चल रहे हैं। इन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई नहीं किए जाने पर देवभूमि भैरव सेना संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। 

सदैव प्रासंगिक रहेगा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन दर्शन-सुबोध उनियाल

 अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित,यादों के दस्तखत का विमोचन  हरिद्वार। एनयूजेआई की ओर से प्रैस क्लब सभागार में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डा.योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण ,विधायक विजयपाल सजवाण,संस्कृत शिक्षा निदेशक डा.आनन्द भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र शास्त्री ने की। कार्यक्रम के दौरान खेल,पत्रकारिता व शिक्षा क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजक मंडल द्वारा फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है,उनका जीवन दर्शन सदैव प्रासंगिक रहेगा। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र देश दुनिया को नई राह दिखा रहे हैं...

ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस,होटल में शराब पीते मिले युवक-युवतियां

  हरिद्वार। पुलिस को ह्यूमन ट्रैफिकिंग की झूठी सूचना देना सूचना देने वाले युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने नशे में झूठी सूचना देने वाले युवक सहित उसके साथ मौजूद युवक और युवतियों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। शुक्रवार की रात रानीपुर कोतवाली पुलिस को कंट्रोल रूम से शिवालिक नगर स्थित एक होटल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत,महिला एसआई पूजा मेहरा टीम सहित होटल में छापामारी करने पहुंचे तो होटल के हॉल में तीन युवतियां और सात युवक शराब पीते मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी आपस में दोस्त हैं और हरिद्वार घूमने आए थे। होटल में मौज-मस्ती के दौरान नशे की अधिकता से हुए विवाद में उनमें से एक व्यक्ति ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की झूठी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। साथ उनकी दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया। होटल स्वामी का भी पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। आरोपित युवकों में छह पलवल हरियाणा ...

डाक विभाग ने महावीर चक्र विजेता पर विशेष आवरण कवर जारी किया

 भारतीय डाक सेवा ने कोटद्वार की हेड हेरिटेज एकडेमी में विशेष आवरण कवर जारी। देहरादून। भारतीय डाक सेवा ने भारत-पाक 1965युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर डेस्मंड ई हेड, महावीर चक्र और हेड हेरिटेज एकडेमी, कोटद्वार के उत्तम प्रदर्शन की सराहना में एक विशेष आवरण कवर जारी किया। इस प्रस्तुति एवं विशेष आवरण का अनावरण महंत विधायक दिलीप सिंह रावत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर डेस्मंड ई हेड की पलटन के जनरल एस.एस.एहलावत रहे। इस मौके पर जनरल एम.एल.असवाल, अध्यक्ष न्.ै.म्.स्. उत्तराखंड एवं भारतीय डाक सेवा के प्रतिनिधि दीपक शर्मा,अधीक्षक,डाक घर पौड़ी डिवीज़न व अन्य अतिथि एवं सैन्य अधिकारी मौजूद थे। डाक टिकट का अनावरण कोटद्वार में पहली बार किसी व्यक्ति विशेष एवं विद्यालय के नाम जारी हुआ है। ब्रिगेडियर डेस्मंड ई हेड के नेतृत्व में उनकी पल्टन 3 जाट 1965 के भारत पाक युद्ध में अकेली पल्टन थी जो की लगभग 500 जवानो के साथ पाकिस्तान में घुसकर लाहौर तक पहुंच गए थी। इस गुथमगुथा लड़ाई के दौरान ब्रिगेडियर डेस्मंड ई हेड के प्रतिनिधित्व में लगभग 500जवानो ने 1200से अधिक पाकिस्तानी सैनिको को नेस्तोन...