नए साल में जनपद के सभी थानों में दर्ज हुए गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े रुख से आदतन अपराधियों में खौफ का माहौल हरिद्वार।डॉ.मनोज कुमार-नववर्ष की शुरुआत के साथ ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपने मातहत में एक बार फिर जोश भरते हुए अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए जोर शोर से जुटने का आह्वाहन किया। नई ऊर्जा के साथ जुटी जनपद पुलिस ने देहात से लेकर सिटी एरिया तक सिलसिलेवार तरीके से कार्यवाही करते हुए साल के पहले ही दिन संगठित अपराधियों और उनके रहनुमाओं की चूड़ी कसते हुए ताबड़तोड़ तरीके से 50अभियुक्तों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत 17मुकदमें दर्ज किए गए,जो गौकशी, वाहन चोर,नशा तस्करी, लूट,एंव अन्य अपराधों में आदतन संलिप्त है,इसके साथ ही कोतवाली नगर एंव कोतवाली ज्वालापुर द्वारा 26लोगो के विरुद्ध गुण्डा के तहत कार्यवाही की गयी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें अब गैगस्टर एक्ट के तहत इन संगठित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ-साथ आपराधिक कृत्यों से बनाए गए महलों और खरीदी गई महंगी गाड़ियों को भी कब्जे में लेने की तैयारियों म...
Get daily news #HARIDWAR