Skip to main content

Posts

चरस समेत तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने चरस समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 358.60ग्राम चरस बरामद हुई है। नशा तस्करी व बिक्री रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थानास्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा हसनावाला तिराहे से आगे खेडी शिकोहपुर पुल से गिरफ्तार किए गए आरोपी धीरज कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम हल्लूमजरा भगवानपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी,एएसआई विजेंद्र सिंह,हेडकांस्टेबल गोपाल कुमार, कांस्टेबल विक्रम, गजेन्द्र, नरेंद्र शामिल रहे। 

आपसी झगड़े के बाद पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या,पुलिस गिरफ्त में आरोपी

हरिद्वार। थाना पथरी अंतर्गत इक्कड़ कलां में हुई विवाहिता की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आपस में हुए झगडे़ के बाद पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की थी। रविवार को इक्कड़ कला में एक महिला हत्या की सूचना पर सीओ लकसर नताशा सिंह थाना पथरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पति गोविन्द कुमार से पूछताछ की तो उसने हीटर से निकली गैस की वजह से दम घुटने के कारण मौत होना बताया। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई उगल दी। सीओ नताशा सिंह ने बताया कि पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी गोविंद कुमार ऊर्जा निगम में अवर अभियंता के पद पर रूद्रपुर में तैनात है। मृतका गोविंद की उसके परिवार वालों से नजदीकी से नाराज रहती थी। इसको लेकर अकसर दोनों के बीच झगड़ा होता था। झगड़े को खत्म करने के लिए गोविंद ने अपना पैतृक घर छोड़कर इक्कड़ कलां में नया घर बनाया तथा पत्नी के साथ घरवालों से अलग रहने लगा। गोविंद के अपने घरवालों से मिलने जाने या बात करने पर दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था...

चुनाव में खपाने के लिए लायी गयी शराब समेत एक दबोचा

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शराब के अवैध धंधे में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई है। नगर निकाय चुनाव में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए आकाश पुत्र विजय निवासी वाल्मीकि बस्ती भीमगोड़ा के कब्जे से देशी शराब के 321टैट्रा पैक बरामद हुए हैं।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चुनाव में ऊंचे दामों पर शराब बेचकर पैसे कमाना चाहता था।आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में एएसआई राधाकृष्ण रतूड़ी,हेडकांस्टेबल संजयपाल,कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी,मान सिंह नेगी शामिल रहे। वही दूसरी ओर लक्सर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकाने पर छापामारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 80लीटर कच्ची शराब,भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किए गए लगभग 250लीटर लाहन को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। गिरफ्तार आरोपी पारस पुत्र राम सिह निवासी ग्राम रामपुर रायघाटी लक्सर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा ...

आप की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी व वार्ड प्रत्याशी कौशल्या देवी ने किया जनसंपर्क

हरिद्वार। वार्ड 25 आचार्यान से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कौशल्या देवी ने मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी ने देश को लूटा है। उनके शासन में गरीब अधिक गरीब होता चला गया। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है। जहां बिजली,पानी के बिल से जनता को राहत मिली हुई है। आम आदमी पार्टी गरीब जनता की पार्टी है। बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं से डरती है।इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,सांसद संजय सिंह आदि बड़े नेताओं पर झूठे मुकदमे कर उन्हें जेल में डाला। जनता के आशीर्वाद से सभी बाहर हैं। प्रत्याशी कौशल्या देवी ने कहा कि पूर्व की भाजपा पार्षद ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। वार्ड की जनता त्रस्त है। जनता इस बार आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों को अपना वोट देगी।इस अवसर पर रेखा बाल्मीकी, शिशुपाल ,शीतल,राजवंती,रमेश,रविंद्र,कलावती आदि शामिल रहे। 

दो माह पूर्व ही जारी कर दिया गया था हरिद्वार के विकास हेतु घोषणा पत्र- शिप्रा

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कि मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने वार्ड नंबर 25 और 59 में रैली निकालकर जनता से बदलाव हेतु वोट देने की अपील की। जनसम्पर्क के साथ साथ संजय सैनी ने वार्ड नंबर 37 कोटरावान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने वार्डों में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर विगत दो माह पुर्व ही 36बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी कर दिया था,जो शहर के सभी क्षेत्र और लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके अलावा विगत 21माह में जो कार्य करवाए गए हैं उसको भी जनता को बताया जा रहा है। नगर की बेहतरी के लिए एक अपील भी जनता से की गई है कि बहन बेटी के सम्मान और बदलाव के लिए इस बार वोट कीजिए। जनता से कहा यदि आप चाहते हैं कि 5साल आपका समय खराब न हो और आपको कार्यालयो के चक्कर न काटने पड़े और आपके साथ भ्रष्टाचार न हो तो आप कृपया करके एक दिन के लिए अपने व्यापार को बंद करके बाहर सड़कों पर निकले अपने परिचितों के पास जाएं और उचित प्रत्याशी का चयन कर उसको जिताने की सब लोगो से अपील करें। यदि आप लोग ऐसा नहीं करते तो जो खेल भ्रष्टाचार का चला आ रहा है वो चलता रहेगा ये लोग 5साल बाद फिर आपको आके बेवकूफ बनाएंगे कि हम ...

धुआंधार जनसभा और जनसंपर्क कर रहीं किरण जैसल को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार में अपना राजनैतिक भाग्य आजमा रहीं भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल लगातार कई दिनों से ताबड़तोड़ जनसंपर्क और जनसभाएं कर रही हैं। इसी क्रम में जहां रविदास बस्ती और पांडे वाला में उन्होंने जनसंपर्क किया तो वहीं विष्णु लोक, आर्य नगर,वाल्मीकि बस्ती,नील खुदाना,कस्साबान और त्रिमूर्ति नगर में जनसभाएं की। इस दौरान हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर तक सभी वार्डों में किरण जैसल ने आगामी 23 तारीख को होने वाले नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मेयर सहित सभी प्रत्याशियों के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेयर के रूप में किरण जैसल की जीत हरिद्वार के एक-एक नागरिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले अनेक वर्षों से उनका परिवार राजनीति के माध्यम से हरिद्वार की जनता की सेवा करता चला आ रहा है,आगे भी वे जनसेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगीं। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो जनता से सीधे संवाद और परामर्श के आधार पर ही शासन करती है यही कारण है कि पार्टी ने इन चुनावों के...

25 जनवरी को धरातल तक को तलाशने के लिए मजबूर होगी कांग्रेस.. राजीव शर्मा

हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में डोर और नुक्कड़ सभाएं की। टिहरी विस्थापित वार्ड सात शिवालिकनगर एन.क्लस्टर देवनगर,जेक्लस्टर,तक्षशिला स्कूल,बृजवासी समाज नवोदयनगर,सत्यम कॉलोनी वीणा एनक्लेव टिहरी विस्थापित शामिल रहे। डोर टू डोर और जनसभा में भारी भीड़ में उमड़कर घरों से निकलकर भाजपा प्रत्याशी का जोरदार अभिनंदन स्वागत किया। जनसमर्थन को देखकर उत्साहित भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि जनता का उत्साह देखते ही बनता है,जिस प्रकार से हमारे जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता सड़कों पर उमड़कर भाजपा के नारे और कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पालिका अध्यक्ष सहित 13 के 13सभासद प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले हैं। राजीव शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है। पूरी नगर पालिका में कोई भी विपक्षी दल चुनाव मैदान में दिखाई नहीं दे रहा है। जनता पूरी तरह से कांग्रेस को जानकारी चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क...