Skip to main content

Posts

दो पाहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,04 गिरफ्तार, 09वाहन बरामद

बरामद वाहनों में क्षेत्र से चोरी की 07बाइके,नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम हरिद्वार। थाना सिड़कुल पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से 09दो पहिया वाहन बरामद किये है। जिनमें 08 बाइक और एक स्कूटी शामिल है। आरोपियों ने 07बाइक सिडकुल थाना क्षेत्र से चोरी की है। जबकि स्कूटी चोरी के स्थल की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। आरोपी अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए दो पहिया वाहन की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से सिडकुल थाना क्षेत्र में दो पाहिया वाहन चोरी की घटनाए लगातार बढ रही थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी पंकज गैरोला को दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को खुलासा करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद सिडकुल थाना पुलिस ने वाहन चोरी के घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए कैमरें में नज...

यूसीसी लागू होने पर विहिप ने किया गंगा में दुग्धाभिषेक

हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश में समान नागरिक संहिता यानि यूसीसी कानून लागू किए जाने पर हरकी पैड़ी गंगा पर गंगा में दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष बलराम कपूर ने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है। विश्व हिंदू परिषद आशा करता है कि जल्द ही पूरे भारत में यह कानून लागू किया जाएगा। श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि उत्तराखंड को यूसीसी लागू करने वाले भारत का प्रथम राज्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता यानि यूसीसी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प का परिणाम है। विहिप के जिला सहमंत्री दीपक तालियान ने कहा कि बहुत वर्षो से समान नागरिक संहिता लागू होने का इंतजार किया रहा था। अब यह स्वर्णिम अवसर आया है। उन्होंने कहा कि यूसीसी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अंकित यादव,मुकेश वर्मा,कमल उनियाल,शिवकुमार,सतनाम,हरीश,केशव गायकवाड,संजू गोस्वामी,दीनदयाल दीक्षित,राजकुमार आदि मौजूद रहे। 

श्री खाटूश्याम लीला का आयोजन 8 फरवरी को

हरिद्वार। हरिद्वार वैश्य समाज की ओर से 8 फरवरी को प्रेमनगर आश्रम में भव्य श्री खाटूश्याम लीला का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए महामंत्री सुयश अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार टीवी सीरियल महाभारत के कलाकारों एवं फ़िल्म जगत के महान संगीतज्ञों द्वारा बर्बरीक से खाटूश्याम बनने तक के सम्पूर्ण रोमांचकारी जीवन का सजीव नाट्य मंचन किया जायेगा। आयोजन को लेकर प्रदेशभर के खाटू प्रेमियों में भारी उत्साह है। उन्होने बताया कि वैश्य समाज व खाटूश्याम परिवार से जुड़ी करीब 36संस्थाएं मिल कर श्री खाटू श्याम लीला का आयोजन कर रही है। खाटू श्याम लीला के मंचन में सहभागी होने के लिए निशुल्क पास की व्यवस्था रखी गई है।जिन व्यक्तियों के पास प्रवेशपत्र होगा उन्हें ही प्रवेश मिल सकेगा।उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी संस्था से प्राप्त किए जा सकते है।प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संरक्षक बालकृष्ण गुप्ता,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष् पराग गुप्ता,महामंत्री अरविंद अग्रवाल,वरिष्ठ मंत्री प्रदीप बृजवासी,उपाध्यक्ष अनुज गोयल,कोषाध्यक्ष न...

भैरव सेना संगठन ने की ड्रªोन कैमरे से चार्इ्रनीज मांझे पर नजर रखने की मांग

हरिद्वार। भैरव सेना ंसंगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने एसडीएम अजयवीर सिंह को ज्ञापन देकर चाईनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और इसे बेचने वालां पर मुकद्मा दर्ज किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोहित चौहान ने कहा कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझे के उपयोग के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में जगजीतपुर में चाईनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी थी। कई लोग घायल भी हो चुके हैं। चाईनीज मांझे की चपेट में आकर पक्षीयों की जान भी जा रही है। मोहित चौहान ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आ रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतते हुए ड्रोन कैमरे के माध्यम से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखनी चाहिए। यदि कोई भी चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाता पाया जाए तो उससे पूछताछ कर चाईनीज माझा बेचने वाला का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाए।इससे चाईनीज मांझा बेचने वालों और इसका प्रयोग करने वालों में कानूनी कार्रवाई का भय उत्पन्न होगा।साथ ही चाईनीज मांझे से होने वाली दुर्घटना पर भी रोक लगेगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष ललित कुमार,जिला मंत्री सुमित कुमार ,नगर कार्यकारिणी सदस्य सोमवीर शर्...

डीएम देहरादून ने किया विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

हरिद्वार। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद में जिलाधिकारी देहरादून ने उमेश कुमार का शस्त्र लाईसेंस भी निरस्त कर दिया हैं। हरिद्वार पुलिस ने उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम देहरादून से पत्राचार किया था। मामले में कुंवर प्रणव सिंह व उनके परिवार के सदस्यों के नौ शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी हरिद्वार ने निरस्त कर दिए थे। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बाद रविवार को कुंवर प्रणव ने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग कर दी थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह व उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। कुंवर प्रणव सिंह को अदालत ने 14दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जबकि उमेश कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 300 से अधिक लोगों को मुचलका पांबद किया है। इसके अलावा घटनाक्रम शामिल रहे अन्य लोगों की पहचान भी पुलिस कर रही है। 

जगजीतपुर में शुरू हुआ हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड केंद्र

चौबीस घंटे उपलब्ध कराया जाएगा रक्त व प्लाज्मा-संदीप चौधरी हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड केंद्र का शुभारंभ भाजपा नेता धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा नेत्री किरण सिंह,ब्लड सेंटर के प्रबंधक संदीप चौधरी,अनिल राणा,भाजपा नेता लव शर्मा ,आशु चौधरी,सुधीर प्रधान,राजकुमार चौधरी,संदीप चौधरी,राहुल अरोड़ा,नेहा मलिक, शुभम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर किया।इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।धर्मेंद्र प्रधान एवं किरण सिंह ने कहा कि हरिद्वार ब्लड चैरिटेबल केंद्र खुलने से रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। आपात स्थिति में रक्त के लिए लोगों को इधर उधर भागना पड़ता है।यह ब्लड केंद्र लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान अवश्य करना चाहिए।ब्लड केंद्र के प्रबंधक संदीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति आने पर किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ सकती हेै। हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी।उन्होंने कहा कि ब्लड केंद्र में चौबीस घंटे रक्त और प्लाज्मा उपलब्ध कराया जाएगा। संदीप चौधरी ने कहा कि नियमित रक्तदान से श...

पालिकाध्यक्ष दुबारा बने राजीव शर्मा के चाणक्य बनकर उभरे संजीव चौधरी

हरिद्वार। राजीव शर्मा दोबारा नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद चुने गए। जिसमे हिन्दूवादी फ़ायर ब्राण्ड नेता संजीव चौधरी की चुनावी रणनीति की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चुनाव के अन्तिम दौर मे चुनाव को हिन्दुत्व की और मोड़ने मे उनकी बेबाक़ टिप्पणी और भाषण ने ब्रह्मस्त्र का काम किया। 2017 मे भी नगर विधायक मदन कोशिक के चुनाव प्रभारी रहे संजीव चौधरी अब एक अच्छे रणनीतिकार के रूप में स्थापित हो गए है। उनके भाषण जहां सुनने के लिए भीड़ एकत्र हो जाती हैं।वही दूसरी और उनकी रणनीतिक चालो से विपक्ष चित हो जाता है। संजीव चौधरी और राजीव शर्मा का एक पुराना रिश्ता भी 2004 मे एक साथ काम करने का भी रहा है।तब राजीव शर्मा भाजपा रानीपुर के मण्डल अध्यक्ष और संजीव चौधरी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रहे हैं। फिर दो 2018 में दोनों आमने सामने नगर पालिका शिवालिक से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े थे।जिसमे राजीव शर्मा जीते थे।लेकिन संजीव चौधरी ने निर्दलीय रहते हुए एक महत्वपूर्ण और प्रबंधन वाला चुनाव लड कर अपनी ताक़त का अहसास कराया था। इस बार के चुनाव मे उनकी पूरी टीम ने हज़ारो वोट का परिवर्तन राजीव शर्मा की जीत के रूप मे किया...