Skip to main content

Posts

राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी

देहरादून। राष्ट्रीय खेल में पहली बार बीच कबड्डी को शामिल किया गया है,जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया। उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित शिवपुरी में गंगा तट पर आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत बीच कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कल 9 फरवरी हुआ। खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक निर्णय का श्रेय उत्तराखंड बीच कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी को दिया। उत्तराखंड बीच कबड्डी पुरुष टीम के कप्तान रविंद्र सिंह ने बताया कि वे पहले भी बीच कबड्डी खेल चुके हैं और कांस्य पदक जीत चुके हैं,लेकिन तब इसे राष्ट्रीय खेल में मान्यता नहीं मिली थी। महिला टीम की कप्तान पूजा मेहरा ने भी इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीयस्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलेगा। बीच कबड्डी के उद्घाटन मैच में उत्तराखंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की। इस पर उत्तराखंड बीच कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने कहा,बीच कबड्डी में उत्तराखंड का भविष्य अच्छा है।बीच कबड्डी को पहली बार राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है,इसके लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। शुरूआत में दोनों मैच पु...

श्रीनीलेश्वर भगवान भोलेनाथ भक्तों की आस्था देखते हैं-जगतगुरु रामानंदाचार्य अयोध्यादास महाराज

हरिद्वार। श्रीनीलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में बोलते हुए जगतगुरु श्री अयोध्या दास महाराज ने कहा भगवान श्रीनीलेश्वर महादेव भक्तों के मन की सच्ची आस्था एवं समर्पण भाव देखते हैं। भगवान किसी चढ़ावे या वस्तु की लालसा नहीं रखते यह सम्पूर्ण नसवान सृष्टि उन्हीं के द्वारा रचित है और एक दिन उन्ही में समाहित हो जाना है। जिस प्रकार भगवान राम ने माता साध्वी साबरी के सदियों के सेवा तथा समर्पण भाव को महत्व देते हुए उन्हें दर्शन देने खुद उनकी कुटिया में पधारे इसी प्रकार भगवान को जो सच्ची आस्था और श्रद्धा से पुकारता है। भगवान उसकी सहायता करने किसी ना किसी रूप में आ पहुंचते हैं। श्री नीलेश्वर महादेव मंदिर के महंत हरिदास महाराज ने कहा ने सतगुरु देव ही इस पृथ्वी पर भक्तों के तारणहार हैं। गुरुदेव धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान आदि के माध्यम से भक्तों को ईश्वर से जोड़ते हुए उनका लोक एवं परलोक दोनों सुधार देते हैं। सतगुरु से बड़ा और सच्चा हमारा कोई और मार्गदर्शक हो ही नहीं सकता। चित्रकूटधाम हरिपुर के महंत परमेश्वर दास महाराज ने कहा जब राम नाम लिखने से पत्थर तैर सकते हैं तो राम नाम की गाथा गाने से ...

ऋषिकुल में धूमधाम से मनाया गया अल्मुनी मीट कार्यक्रम

हरिद्वार। ऋषिकुल परिसर,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का 28वाँ सम्मिल्लन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.अरुण कुमार त्रिपाठी कुलपति, विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रो.सुनील कुमार जोशी,प्रो.डीसी सिंह परिसर निदेशक ऋषिकुल परिसर,प्रो.के.के शर्मा परिसर निदेशक देहरादून परिसर,डॉसुखदेव चौधरी,डॉ.एस.बी भारद्वाज,डॉ.एस.पी.सिंघल,डॉ.आरसी गोयल,डॉ.दामोदर अग्रवाल कार्यक्रम के अतिथि थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक परंपरानुसार आयुर्वेद के आद्य उपदेष्टा भगवान धन्वंतरि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। धन्वंतरि और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम ने मंच को पवित्र कर दिया। मंच संचालन प्रो.नरेश कुमार चौधरी,विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ यादवेन्द्र यादव एवं डॉ.पारुल द्वारा सम्पादित पत्रिका “सुधाकर”का विमोचन किया गया,जिसमें लगभग 40से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन किया गया है। कार्यक्रम में कॉलेज के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और ऋषिकुल के पूर्व स्नातक अमर शहीद स्वर्गीय जगदीश वत्...

भासंज्ञाप में सर्वाेत्कृष्ट अंक पाये विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

शांतिकुंज अधिष्ठात्री से बच्चों ने पाया सफलता के विविध सूत्र हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रविवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा (भासंज्ञाप) में उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाेत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। राज्यभर में कक्षा पांच से लेकर कॉलेज स्तर में अलग अलग वर्ग में विगत 8 नवम्बर 24को भासंज्ञाप आयोजित की गयी थी। इसमें पूरे राज्य में 110विद्यार्थियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान किया।शांतिकुंज पहुंचे इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने भेंटकर उनसे आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया। स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में ज्ञान,नैतिकता, और मानवीय मूल्यों को विशेष स्थान दिया गया है,जो विद्यार्थियों को सामाजिक और व्यक्तिगत दृष्टिकोण से समृद्ध बनाते हैं। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में ज्ञान,नैतिकता,और मानवीय मूल्यों को विशेष स्थान दिया गया है,जो विद्यार्थियों को सामाजिक और व्यक्तिगत दृष्टिकोण से समृद्ध ब...

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है कुंभ स्नान- स्वामी रामभजन वन

हरिद्वार। कुंभ स्नान करने से एक हज़ार अश्वमेध यज्ञ,एक सौ वाजपेय यज्ञ और एक लाख पृथ्वी की परिक्रमा करने का फल मिलता है। मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम एक बार कुंभ मेला के शाही स्नान पर स्नान अवश्य करना चाहिए। हरिद्वार,प्रयागराज,नासिक और उज्जैन में प्रत्येक 12वर्षों के उपरांत कुंभ का आयोजन होता है। इस वर्ष मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि पर्व तक त्रिवेणी संगम में स्नान का शुभ योग बना है। सभी श्रद्धालुओं को इस पुण्य अवसर का लाभ उठाना चाहिए।उक्त विचार श्रीशिवोपासना संस्थान,डरबन,साउथ अफ्रीका व शिव उपासना धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट,हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामभजन वन जी महाराज ने रविवार को प्रेस को जारी बयान में व्यक्त किए।बताते चलें कि तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने मारिशस से पधारे श्रीतपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के अंतरराष्ट्रीय संत स्वामी रामभजन वन जी ने कहा कि कुम्भ का शाब्दिक अर्थ कलश होता है. कुम्भ का पर्याय पवित्र कलश से होता है। इस कलश का हिन्दू सभ्यता में विशेष महत्व है. कलश के मुख को भगवान विष्णु,गर्दन को रूद्र,आधार को ब्रम्हा, बीच के भाग को समस्...

विधायक मदन कौशिक ने दिलायी कुली यूनियन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ

हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन कुली यूनियन के सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव में किशन सिंह अध्यक्ष,मौहम्मद रिजवान वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनीस अहमद व हसीब अहमद उपाध्यक्ष,निजाम अहमद व राम मूरत महामंत्री,हरिद्वारी व हितेश कुमार कोषाध्यक्ष,अतीक अहमद संगठन मंत्री तथा चंद्रशेखर,हाजी शमी,इमामी,कल्लू यादव,गुलज़ार,शब्बीर कुमार,धनंजय सिंह,सुनील कुमार, मुन्ना,सौबिर कुमार,विजय पंडित,कमरूद्दीन कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। रविवार को रेल स्टेशन परिसर में संपन्न हुए शपथ ग्रहण समारोह में कुली यूनियन के मुख्य संरक्षक विधायक मदन कौशिक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। इस अवसर पर मेयर किरण जैसल,वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचन्द्र,एनआरएमयू नेता दुर्गेश खन्ना भी मौजूद रहे।मंच संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता राजू मनोज ने किया। कुली यूनियन के नवनिर्वाचित पदाध्किारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक मदन कौशिक और मेयर किरण जैसल ने कहा कि कुलियों की जो भी समस्याएं होंगी। चाहे वह स्टेशन पर चल रही बैटरी रिक्शा से संबंधित हों या कुलियों के लिए शेड निर्माण हो,सभी समस्याओं का समाधान केंद्रीय रेल मंत्री को अवगत कराकर करा...

पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद के रोशनाबाद कोर्ट परिसर स्थित चैंबर में किया गया। संगोष्ठी में अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद ने कार्मिकों की समस्याओं से सम्बन्धित अनेक विषयों पर चर्चा कर उनके समाधान के बिन्दुओं से सभी को अवगत कराया। संगठन सचिव राजीव शर्मा ने संगठन के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण व संगठन पदाधिकारियों के चुनाव के लिए चर्चा कर अगले माह 9मार्च की तिथि नियत की। संगोष्ठी में अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद,उपाध्यक्ष सुभाष कपूर व राजकुमार रवि, कोषाध्यक्ष धर्मपाल,संगठन सचिव राजीव शर्मा व सहसचिव हरेंद्र पाल सिंह,रामपाल सिंह रावत,सहदेव शर्मा,योगेन्द्र सिंह,जगतराम,सुनील कुमार,विरेन्द्र शमार्, ओमपाल आदि मौजूद रहे।