Skip to main content

Posts

पूर्व विधायक की पत्नी ने अब मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया

हरिद्वार। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व विधायक प्रणव सिंह के विवादों का एंगल अब घूम गया है। अस्पताल की महिला स्टॉफ के उनपर अभद्रता के आरोपों के बाद चैंम्पियन की पत्नी रानी देवयानी ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है।जिसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार के इशारे पर अस्पताल प्रबंधन पर कुंवर के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है। रानी देवयानी ने इस मामले में प्रभारी सीएमएस पर भी आरोप लगाए हैं।रानी देवयानी ने कहा है कि जेल में रहते हुए उनके पति व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह गंभीर बीमारियों से घिर गए हैं जबकि अस्पताल प्रबंधन के कुछ लोग व प्रभारी सीएमएस उमेश कुमार के इशारे पर उन्हें फिट बताकर अस्पताल से डिस्चार्ज करना चाह रहे हैं।रानी देवयानी ने 26जनवरी को हुए विवाद का दुखड़ा भी मानवाधिकार आयोग के समक्ष रखते हुए कहा है कि उमेश कुमार के ललकारने पर कुंवर साहब विधायक के कार्यालय पहुंचे थे,जहां विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने कुंवर प्रणव सिंह के गनर पर हमला कर दिया जिसके जवाब में रक्षात्मक उपाय करते हुए कुंवर प्रणव सिंह ने फायरिंग की लेकिन किसी को निशाना नहीं बनाया।ज्ञात रहे उमेश कुमार पर कथ...

भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की ओर से काव्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन

 मेरे मन में गहरा सागर फिर भी प्यास लिए फिरता हूं- भूदत्त शर्मा            हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के तत्वावधान में ऋतुरंग काव्य प्रणेता संगम के सुअवसर पर बीती शाम एसएमजेएन (पीजी) कालेज के सभागार में श्रृंगार रस और वीर रस से ओतप्रोत काव्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।काव्य संगोष्ठी की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि विमल कुमार,डॉ.रवि कांत शर्मा और मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रसिद्ध गीतकार भूदत्त शर्मा ने श्रृंगार रस पर काव्य पाठ से करते हुए कहा कि मेरे मन में गहरा सागर फिर भी प्यास लिए फिरता हूं,इसकी खुशियां उसके दुखड़े हर अहसास लिए फिरता हूं,ना कोई रूठे ना कोई छुटे मुझ से किसी का दिल ना टूटे,संबंधों को पुष्पित करने मैं मधुमास लिए फिरता हूं। कवि अमन शुक्ला शशांक ने वीर रस पर काव्य पाठ कर सभी में जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि देश पर जो मर मिटे,वही जवानी होनी चाहिए। कवि अंबर खरबंदा ने परिवार वाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने दिल की कभी न कहता हूं,उनकी हर एक बात सहता हूं,बेटे रहते थे मेरे घर में कभी, अब मैं बेटों के घर में ...

प्रशांत शर्मा के कनखल भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह,

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के संगठन के चुनाव इस समय अंतिम दौर में है। मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां हो चुकी है। कनखल मंडल का अध्यक्ष युवा नेता प्रशांत शर्मा को बनाया गया है। प्रशांत शर्मा के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने जबरदस्त जुलूस निकाला और उनका स्वागत किया। उन्हें बधाई देने वालों में पार्षद मुकुल पाराशर के वरिष्ठ नेता अमित गौतम,पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट,सचिन भारद्वाज मोहित पाराशर,सोनू शर्मा आदि शामिल है। प्रशांत शर्मा ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,पूर्व मंत्री मदन कौशिक के विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के सपने को साकार करना है। उन्होंने पार्टी के सभी बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का  आभार जताया।

ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चौम्पियनशिप मे आधा दर्जन मैच खेले गए

हरिद्वार। वंदना कटारियॉ हॉकी स्टेडियम,रोशनाबाद मे गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय,हरिद्वार द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया इन्टर जोनल इन्टर यूनिवर्सिटी हॉकी चौम्पियनशिप मे 25 फरवरी 2025 को 6 मैच खेले गये। प्रातः 7ः30बजे से आरम्भ हुए मुकाबलों मे चौथे दिन का पहला मुकाबला अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तथा कोटा यूनिवर्सिटी,कोटा के मध्य आरम्भ हुआ। मैच मे दोनो टीमों की सधी रणनीति ने आयोजकों तथा खेल प्रशंसकों को बेहतर रोंमाच दिखाया। पहले क्वार्टर तक दोनो टीमे गोल के लिए संघर्ष करती रही। मैच के 40वे मिनट मे पहली सफलता अलीगढ को मिली जिसके जर्सी नं0 9 के खिलाडी मौ.सैफ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल मे बदलकर संधर्ष को ओर अधिक ऊर्जा देने का काम किया। 1-0 के अन्तर से अलीगढ ने बढत बनाकर आगे खेलते हुये कोटा यूनिवर्सिटी की ओर से जर्सी नं0 2 के खिलाडी संदीप ने फिल्ड गोल करते हुये स्कोर 1-1की बराबरी पर पहुॅचा दिया। मैच के अंतिम क्षणों तक इसके बाद कोई अन्य गोल करने मे कोई टीम सफल नही हो सकी। मैच 1-1 की बराबरी पर ड्रा हुआ।दूसरा मैच पूर्वी क्षेत्र की संभलपुर यूनिवर्सिटी,उडीसा तथा रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल के मध्य आ...

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

हरिद्वार। पीडब्लयूडी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वाले शातिर को थाना कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कम्प्यूटर, लैपटॉप,मोबाइल फोन,फर्जी मोहरे व दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी मुख्यमंत्री के नाम के फर्जी लेटर पेड के साथ ही नकली स्टेम्प,नकली ईमेल आईडी का इस्तेमाल ठगी के लिए कर रहा था।पुलिस आरोपी के बैंक खातों की भी जानकारी जुटा रही है।कृष्णानगर कनखल निवासी प्रतीक मदान ने 23फरवरी क़ो थाना कनखल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि लॉकडाउन के दौरान उनके मकान में किराये पर रह चुका हिमांशु कुमार नाम का युवक जो वर्तमान में जुर्स कंट्री में किराये के फ्लैट में रह रहा है,ने जुलाई 2024 में उसकी व उसके रिश्तेदारो की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 3,70.000 रूपए हड़प लिए तथा नियुक्ति का भरोसा दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग चम्बा,लोक निर्माण विभाग देहरादून एवं मुख्यमंत्री के नोटपेड से समय समय फर्जी नियुक्ति पत्र देता रहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जनवरी में उसे पीडब्लयूडी चंबा की ईमेल आईडी से मुख्यमंत्री द्वारा जारी एक नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ।...

दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र बनाए पर लगायी जाए रोक-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र बनाए जाने पर रोक लगाने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से शहर में सरकारी भूमि पर सड़कों के दोनों तरफ दीवारें बनाकर एक तरफ सड़कों को संकरा किया जा रहा है। जिससे हरिद्वार में कुंम्भ मेलों में कठिनाईयों का सबब बनना अवश्यंभावी है।वहीं दूसरी तरफ इन दीवारों पर हिन्दु देवी- देवताओं के चित्र बनाकर सनातन संस्कृति का अपमान किया जा रहा है। देवी देवताओं के चित्र बनी दीवारों पर कोई भी अशिक्षित व्यक्ति जाने-अनजाने पेशाब कर देवी-देवाओं का अपमान कर सकता है। इस प्रकार की घटना वर्ष 2021 के कुम्भ पर्व पर घटित हो चुकी है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा देवी-देवताओं के चित्रों का हटवा दिया गया था। यह आश्चर्य का विषय है कि सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी जो दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र बनाने की संस्तुति कर रहे है वे इतनी सामान्य जानकारी से अनभिज्ञ है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा...

पाकिस्तान के सिंध से 58 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा हरिद्वार

हरिद्वार। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 58हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को हरिद्वार पहुंचा। पाकिस्तान से आए हिंदुओं के उत्तरी हरिद्वार स्थित संत शदाणी देवस्थानम पहुंचने पर संत शदाणी देवस्थानम के मुख्य सेवादार अमरलाल शदाणी ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया।अमर लाल शदाणी ने बताया कि श्रद्धालु सतगुरु संत राजाराम साहिब के मूर्ति अनावरण समारोह और महाशिवरात्रि जागरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आए हैं। सभी श्रद्धालु इसके अलावा भी कई धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे। अमरलाल शदाणी ने बताया कि पाकिस्तानी हिंदुू श्रद्धालु शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डा.युधिष्ठिर लाल के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद हरिद्वार पहुंचे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी श्रद्धालु बुधवार सुबह 8बजे हरकी पैड़ी पर अस्थि प्रवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 11बजे से दोपहर 2बजे तक संत शदाणी गंगा घाट पर पिंडदान,हवन यज्ञ और गंगा स्नान करेंगे। धार्मिक क्रियाओं के उपरांत श्रद्धालु पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण भी करेंगे।इसके बाद शाम को श्रद्धालु नवम पी...