हरिद्वार। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व विधायक प्रणव सिंह के विवादों का एंगल अब घूम गया है। अस्पताल की महिला स्टॉफ के उनपर अभद्रता के आरोपों के बाद चैंम्पियन की पत्नी रानी देवयानी ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है।जिसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार के इशारे पर अस्पताल प्रबंधन पर कुंवर के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है। रानी देवयानी ने इस मामले में प्रभारी सीएमएस पर भी आरोप लगाए हैं।रानी देवयानी ने कहा है कि जेल में रहते हुए उनके पति व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह गंभीर बीमारियों से घिर गए हैं जबकि अस्पताल प्रबंधन के कुछ लोग व प्रभारी सीएमएस उमेश कुमार के इशारे पर उन्हें फिट बताकर अस्पताल से डिस्चार्ज करना चाह रहे हैं।रानी देवयानी ने 26जनवरी को हुए विवाद का दुखड़ा भी मानवाधिकार आयोग के समक्ष रखते हुए कहा है कि उमेश कुमार के ललकारने पर कुंवर साहब विधायक के कार्यालय पहुंचे थे,जहां विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने कुंवर प्रणव सिंह के गनर पर हमला कर दिया जिसके जवाब में रक्षात्मक उपाय करते हुए कुंवर प्रणव सिंह ने फायरिंग की लेकिन किसी को निशाना नहीं बनाया।ज्ञात रहे उमेश कुमार पर कथ...
Get daily news #HARIDWAR