बहुद्देशीय शिविर में 03 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की चॉबी सौपी हरिद्वार। राज्य सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के 3वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र कटारपुर में’’जन सेवा’’थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इंद्रप्रस्थ वेडिंग हॉल में आयोजित शिविर का 20सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद,भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्तरूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 20सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 03 साल बेमिसाल रहे है। पूरे प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सेवा के 3साल सुशासन और विकास का रिपोर्ट कार्ड आप के सामने रख रहे है। मुख्यमंत्री के मजबूत संकल्पो का परिणाम है समान नागरिक संहिता का कानून,उत्तराखंड की आधी आबादी के लिए बना है। मेरी माता और बहनों के हौसले और हाथों को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ये कानून लाए है। इन तीन सालों में गरीब,किसान ओर...
Get daily news #HARIDWAR