Skip to main content

Posts

पार्षद भूपेंद्र कुमार ने किया नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष व महासचिव का स्वागत

हरिद्वार। भाजपा पार्षद भूपेंद्र कुमार ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कनखल स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पार्षद भूपेंद्र कुमार ने लोगों की निस्वार्थ सेवा की। जहां एक ओर कारोना जैसी घातक बीमारी के डर से लोग घरों में बैठे रहे। वहीं भूपेंद्र कुमार निडर और निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटे रहे।कहा कि करोना काल के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ कई लोगों का अंतिम संस्कार भी किया। जिसके लिए वह आज भी बधाई के पात्र हैं।प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित महासचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि प्रेस क्लब बड़ी संस्था है।समाज के लिए हर वर्ग के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर सेवा का कार्य करेंगे।गलत लोगों के साथ कार्य नहीं करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार शिवा अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार के लिए न कोई सत्ता पक्ष और न ही कोई विपक्ष होता है। पत्रकार के लिए सिर्फ जनपक्ष होता है। नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी सक्रिय पत...

कन्या पूजन करने से प्रसन्न होती हैं मां भगवती-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े संयोजन में श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा श्रवण कराते हुए कथाव्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने नवरात्रि में नौ दिन तक नित्य मां भगवती का पूजन और अष्टमी व नवमी को हवन पूजन कर कन्या पूजन करने से मां भगवती अत्यन्त प्रसन्न होती है और भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। शास्त्री ने बताया कन्या पूजन में दो वर्ष से दस वर्ष तक की कन्या का पूजन करना चाहिए। दो वर्ष की अवस्था की कन्या को ‘कुमारी कन्या’ कहते हैं। इनका पूजन करने से दुख तथा दरिद्रता दूर होती है। तीन वर्ष की कन्या ‘त्रिमूर्ति’ कहलाती है। इनका पूजन करने से धर्म,अर्थ,काम तीनों पुरुषों की सिद्धि होती है। चार वर्ष से कन्या ‘कल्याणी’ कही जाती है।जो इनका पूजन करता है।उसे सर्वत्र विजय सुख प्राप्त होता है।पांच वर्ष की कन्या‘रोहणी’कहलाती है।शरीर में होने वाले रोगों का नाश इनका पूजन करने से होता है।छःवर्ष की कन्या‘कालिका’कहलाती है।इनका पूजन करने से सभी शत्रु नष्ट हो जाते हैं।सात वर्ष की कन्या ‘चंडिका’कहलाती है। इनका पूजन करने से ऐश्वर्य का...

भूमि को उर्वर व संरक्षित रखना सबसे अहम: डॉ चिन्मय पण्ड्या

देसंविवि में आयोजित भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान हरिद्वार।अखिल विश्व गायत्री परिवार सदैव प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहा है।इसके अंतर्गत देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत विशेषज्ञों ने युवा पीढ़ी को भूमि को उर्वर बनाए रखने एवं पर्यावरण को संरक्षित बनाने के विविध उपायों पर जोर दिया।इस अवसर पर अपने संदेश में देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि भारत में लगभग 30प्रतिशत भूमि क्षरण से पीड़ित है,जो हमारी भूमि के प्रति उदासीनता की ओर इंगित करती है। युवा आइकान ने कहा कि विश्व आज अपने पर्यावरण असंतुलन के गंभीरतम दौर से गुजर रहा है।अपने देश में भी तीव्रगति से हो रहे वायु,जल,भूमि प्रदुषण बहुत गंभीर एवं चुनौतीपूर्ण समस्याएँ हैं,जो मानव जीवन के लिए अत्यंत घातक हैं। प्रतिकुलपति ने कहा कि भारतीय दर्शन एकात्म विश्वदृष्टि में विश्वास करता है।संपूर्ण सृष्टि में प्रकृति एवं पर्यावरण के बीच एक अन्योन्याश्रित एवं अविभाज्य संबन्ध है। युवा आइकान डॉ.पण्ड्या ने कहा कि इस अभियान के तहत देश भर में भूम...

तीर्थों में की गई साधना से मिलती है अलौकिक शक्ति: डॉ पण्ड्या

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि नवरात्र अनुष्ठान  के दौरान प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थान में श्रीराम कथा सुनने का अवसर सौभाग्य से मिलता है। पूज्य गुरुदेव शांतिकुंज को गायत्री तीर्थ के रूप में स्थापित किया है। यह एक जाग्रत तीर्थ है।गायत्री साधना के पवित्र और महत्त्वपूर्ण स्थान है।गायत्री साधना के साथ श्रीराम कथा का श्रवण से मन और आत्मा दोनों शुद्ध व निर्मल होता है।गोस्वामी तुलसीदास जी ने प्रयागराज की महिमा को अलौकिक कहते हैं। मानस मर्मज्ञ डॉ.प्रणव पण्ड्या चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यानमाला में उपस्थित देश विदेश से गायत्री तीर्थ शांतिकुंज आये गायत्री साधकों को संबोधित कर रहे थे। अध्यात्म क्षेत्र के प्रखर विचारक डॉ.पण्ड्या ने कहा कि मनोयोगपूर्वक साधना करने से साधक की दृष्टि निर्मल होती है। साधक का व्यक्तित्व कैलाश शिखर की भांति पवित्र और दिव्य होता है।विश्व गायत्री परिवार प्रमुख ने कहा कि भगवान शिव योगविद्या के स्रोत एवं परम आचार्य हैं।योग साधना की गहनता को सरलता से सिखाने में माहिर हैं।उनकी साधना और ज्ञान की गहराई ही परम आचार्य की ...

उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच ने बताया केन्द्र एवं राज्य सरकार पेंशनर्स विरोधी

 सरकारी पेंशन की 20वीं पुण्यतिथि पर  हरिद्वार।बीस साल पहले आज ही के दिन से लागू तथाकथित एनपीएस और अभी इसके नामकरण के बाद यूपीएस का राजकीय पेंशनर्स ने भी जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए सही में पेंशन लागू करने की अपनी मांग दुहराई है। पेंशनर्स ने कहा है कि एनपीएस या यूपीएस आज से 20साल पहले जन्मे दानव हैं जिसको एक हठधर्मी सरकार ने मूर्खता दिवस पर कर्मचारी शिक्षकों को मूर्ख बनाने के लिए पैदा किया था। सरकारी पेंशन की 20वीं पुण्यतिथि पर देवभूमि उत्तराखण्ड के पेंशनर्स ने उन सभी पेंशन विहीन कार्मिकों का समर्थन किया है,जो अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। राजकीय पेंशन को समाप्त किये जाने की 20वीं वर्षी पर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच ने एक बैठक कर पेंशन के लिए आंदोलित कार्मिकों का समर्थन करते हुए केंद्र और राज्यों की सरकारों को कर्मचारी विरोधी करार दिया है। पेंशनर्स मंच के संयोजक बी पी चौहान की अध्यक्षता और मुख्य संयोजक जे.पी.चाहर के संचालन में कनखल स्थित एक निजी संस्थान पर बैठक कर सरकार को चेतावनी दी गई है। बैठक में केंद्र सरकार पर पेंशन को अपदस्त करने का भी आरोप लगा...

तहसील दिवस में सुनिश्चित करे कि लोगों की शिकायतें आए तो अतिशीघ्र करवाई हो- डीएम

हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 31समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित करने के लिए आदेशित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतःपैमाईश,चकबंदी,अतिक्रमण,कब्जा तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से सम्बन्धित थीं। पिंकी पत्नी स्व अनिल कुमार निवासी ज्वालापुर ने पड़ोसी द्वारा परेशान करने को लेकर शिकायत पर जिलाधिकारी ने सीओ ज्वालापुर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए,डबलसिंह रावत ग्राम लालढांग में चकरोड खुलवाने ओर कृषि सिंचाई गुल के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिलाधिकारी द्वार कानूनगांे ओर पटवारी को वाद जांचकर चकरोड खुलवाना के निर्देश दिए। अशोक कुमार अग्रवाल निवासी नंदीपुरी ने रेलवे द्वारा बनाए गए नाले की सफाई को लेकर शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर निगम आयुक्त को जांचकर निस्तारण के निर्देश दिए।नरेश चंद जयसवाल ने सुल्तानपुर मंजरी से धनौरी कलियर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, मार्ग के दोनों,नालो की सफाई और नालों को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर प्रार...

सांसद ने उठाई हरिद्वार में अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग

चारधाम तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को होगी सुविधाः त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार। हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में नियम 377 के तहत दी गई सूचना में हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीपोर्ट बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इससे हरिद्वार में साल भर आने वाले तीर्थयात्रियों,चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन का केंद्र है।यहां पूरे साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक तीर्थाटन के लिए आते हैं। विशेष रूप से अक्टूबर तक चार धाम यात्रा के दौरान यात्री संख्या कई गुना बढ़ जाती है। सावन माह में कांवड़ यात्रा के कारण भी सड़क यातायात अत्याधिक प्रभावित रहता है। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों में हरिद्वार,ऋषिकेश और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। जिससे जौलीग्रांट हवाई अड्डा और देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित हैलीपोर्ट पर अत्याधिक दबाव पड़ता है। त्रिवेंद्र ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में यात्रियों की सुविधा और तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिए हरिद्वार में एक अत्याधुनिक हेलीप...